Ather 450 Apex Features: अगर आप कोई ऑफिस में काम करते हैं और अपने लिए एक लॉन्ग रेंज वाला आधुनिक फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में सिंगल चार्ज पर 157 किलोमीटर की रेंज देने वाली एथेर 450 अपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं।
जिसमें आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ एंड्राइड और स्नैपड्रेगन चिपसेट के साथ और भी कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। यह एक प्रीमियम सेगमेंट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें कंपनी व्हीकल पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी और चार्जर पर 3 साल की वारंटी और बैटरी पर 5 साल या फिर 60,000 किलोमीटर तक की वारंटी देती है।
Ather 450 Apex Motor And Battery
ऑफिस जाने वालों के लिए मार्केट में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए हैं पर बहुत से इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्पीड और रेंज उनके हिसाब से नहीं मिल पाता है। जितना कि उनको एक डीजल इंजन में मिलता है। तो कंपनी ने इसे खासकर वैसे लोगों के लिए बनाया है। जिनको प्रीमियम लूक के साथ हाई परफार्मेंस और लॉन्ग रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड करते हैं। तो कंपनी ने इसमें 7 किलो वाट का PMSM मोटर फिट किया है। जो मैक्सिमम 26nm की टॉर्क जनरेट करता है। जिससे आपको 110 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलती है।
इसमें लगे इंजन को एक बेल्ट से जोड़ा गया है। जिससे इसमें वाइब्रेशन को कम किया जा सके और लॉन्ग डिस्टेंस कवर करने के लिए इसमें 3.7 kWh क्षमता के लिथियम आयन वाला बैटरी से जोड़ा गया है। जो सर्टिफाइड 157 किलोमीटर प्रति चार्ज का रेंज देता है। बैटरी को वाटरप्रूफ और अल्युमिनियम एलॉय पैकिंग केस से पैक किया गया है।
ड्राइवर के सुविधा के अनुसार इसमें आपको कई राईडिंग मोड दिए गए हैं। जिसमें आपको स्मार्ट ईको, ईको, राइड, सपोर्ट और रैप+ जैसे राईडिंग मोड मिल जाता है। साथ ही गाड़ी को पार करने के लिए रिवर्स मोड दिया गया है।
Ather 450 Apex Features
जैसा कि हमने पहले ही आपको बता दिया है कि यह एक प्रीमियम सेगमेंट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। तो कंपनी इसमें सभी फीचर्स भी प्रीमियम सेगमेंट वाला ही दिया है। जिसमें आपको 7 इंच का टीएफटी टच स्क्रीन दिया है और यह इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ मिलता है। जो एंड्रॉयड ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है। इसमें 2GB रैम और 16GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ स्नैपड्रैगन 212 Quad-Core कर 1.3 गीगाहर्ट वाला प्रोसेसर दिया गया है और इसका डिस्प्ले 800nits पिक स्क्रीन ब्राइटनेस के साथ इसका एस्पेक्ट रेश्यो 5:3 है। जिससे तेज धूप में भी आपको स्क्रीन आसानी से दिखेगा और इसे धूल और मिट्टी पानी से बचने के लिए IP65 का रेटिंग मिला है।
इसके और भी फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रू रेंज डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्कूटर शट डाउन, इंटरएक्टिव यूआई, ऑटो ब्राइटनेस डैशबोर्ड, पार्क एसिस्ट, ऑटो होल्ड, ऑटो इंडिकेटर कट ऑफ, गाइड मी होम लाइट्स, व्हीकल फॉल्स सेल, कास्टिंग रीजन, इमरजेंसी स्टॉप सिगनल, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, नेविगेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, टो और थेप्थ नोटिफिकेशन, फाइंड माई स्कूटर, राईड स्टेटस, पुश नोटिफिकेशंस From DM, इंटरसिटी ट्रिप प्लानर, सेविंग ट्रैक्टर्स, एथेर लैब ,ओटीए अपडेट्स, ब्लूटूथ/वाई-फाई कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, की-लेश इग्निशन जैसे हाईटेक फीचर्स के साथ आता है।
Ather 450 Apex Accessories
कंपनी ने इसमें लंबे और सेफ सफर के लिए इसमें बहुत ही आरामदायक सीट और हेलमेट रखने के लिए 22 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें लगे लाइटिंग सेटअप की बात करें तो एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर जैसे लाइटिंग सेटअप और सस्पेंशन की बात कर तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन रियर में सिमिट्रिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ अल्युमिनियम और स्टील के फ्रेम, 17 cm का सर्टिफाइड ग्राउंड क्लीयरेंस, 111.6 किलोग्राम कर्व वेट, ट्यूबलेस टायर मिलता है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में हाइड्रोलिक इक्वेटेड ट्रिपल पिस्टन कैपिलरी डिस्क ब्रेक और रियर में हाइड्रोलिक इक्वेटेड सिंगल पिस्टन केप्लर डिस्क ब्रेक के साथ आता है। जो कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ काम करता है। वही Ather के इस Electric Scooter को फुल चार्ज होने में 5:45 मिनट तक का समय लगता है और Ather 450 Apex E-Scooter के साथ मिलने वाला एसेसरीज की बात करें तो इसमें आपको हैंड क्राफ्ट हेलमेट, TPMS और Apex डिलाइट किट मिलता है।
Ather 450 Apex Price
प्रीमियम सेगमेंट वाला इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करने से पहले इसके कलर वेरिएंट को जानते हैं। तो कंपनी ने इसे सिंगल कलर ऑप्शन Edium Blue कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। जिसका एक्स शोरूम प्राइस 1.90 लाख है। इसका एक्सीलरेशन की बात करें तो 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड की रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकंड का समय लगता है और इसमें मैक्सिमम ग्रेडिबिलिटी 20° का मिलता है।
कंपनी का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस आइक्यूब, बजाज चेतक और Hero Vida V1 Pro जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
Quality Content…