ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकालें? मतदाता सूची डाउनलोड करें! – 2023

Gram Panchayat Voter List: अब आप सभी वोटर कार्ड से सम्बंधित काम को ऑनलाइन कर सकते हैं।

Apne Gram Panchayat Ki New Voter List Kaise Nikale
फोटो युक्त वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें? – Tech Masaala

Voter List 2023: पहले जब आपको अपने ग्राम पंचायत या अपने ग्राम का वोटर लिस्ट को देखना/निकलना चाहते थे या वोटर लिस्ट में से कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते थे।

तो इसके लिए आपको सबसे पहले ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) से आग्रह करना पड़ता था। फिर वो ब्लॉक से जानकारी प्राप्त कर आपको बताते थे। इसमें काफी समय लगता था।

लेकिन अब भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने डिजिटल भारत के तहत एक मतदाता सेवा पोर्टल लॉन्च किया है। जिसके मदद से अब आप सभी वोटर कार्ड से सम्बंधित काम को ऑनलाइन कर सकते हैं।

जैसे :- वोटर कार्ड अप्लाई, वोटर कार्ड में Correction, वोटर ID कार्ड Order और अप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक, वोटर लिस्ट डाउनलोड और देख सकते हैं। इत्यदि।

तो अगर आप भी वोटर आईडी के लिए अप्लाई या वोटर ID कार्ड को अपडेट किया है और आप देखना या कन्फर्म होना चाहते हैं की जो नई Voter List है। उसमें आपका नाम हैं या नहीं या आप अपने परिवार के किसी सदस्य को देखना चाहते है। तो आप असनी से घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से ऑनलाइन देख सकते हैं।

तो अगर आपका भी सवाल या Google पर सर्च कर रहे है की ‘ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले‘, ‘अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें‘, ‘वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें‘, ‘वोटर लिस्ट डाउनलोड‘, ‘फोटो युक्त वोटर लिस्ट‘ या ‘वोटर लिस्ट सूची 2023‘ तो आप सही जगह आए हैं।

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है की आप अपने मोबाइल/कंप्यूटर से घर बैठे ही अपने गाँव की New Voter List को कैसे देख सकते हैं।

चाहें आप भारत के किसी भी राज्य या किसी भी कोने से हों। आपको बता दू की वोटर लिस्ट देखने का प्रक्रिया काफी आसान है। तो चलिए अब वोटर लिस्ट देखने का प्रोसेस शुरू करते हैं।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join Our Telegram groupJoin Now

अपने ग्राम पंचायत/गाँव की वोटर लिस्ट कैसे देखें?

भारत में 18 साल और 18 साल से ऊपर के सभी भारतीय नागरिकों को स्वतंत्र रूप से मतदान करने का अधिकार है। लेकिन मतदान करने के लिए आपका नाम वोटर सूची में होना जरुरी है। तभी आप वोट दे सकेगें।

तो आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा हुआ है की नहीं ये जानने के लिए या Voter List Download करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

अपने क्षेत्र के वोटर लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन कर लें।
फिर आपको ‘Link to Pdf E-Roll’ सर्च करना कर लेना हैं
download Pdf E-Roll
Step – 1

फिर सबसे ऊपर Election Commission of India के ऑफिशल वेबसाइट होगा उसपे क्लिक कर देना हैं। या डायरेक्ट इस लिंक (1. English Link 2. Hindi Link )पर क्लिक करें।

voter list download Wbesite
Step – 2

फिर आपके सामने भारत निर्वाचन आयोग के Link to Pdf E-Roll नाम के पेज खुल जायेगा।

उस पेज में आपको सभी राज्य का नाम लिखा दिख जायेगा। तो आप जिस राज्य से हैं उस राज्य के नाम पर क्लिक कर दें।

ECI Official Website
step – 3

फिर आपको आपके राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के ऑफिशल वेबसाइट पर Redirect कर दिया जायेगा।

CEO Bihar Official Website
step – 4

अब यहाँ आपको ‘District’ वाले सेक्शन में जा कर अपना जिला को चुन लेना हैं।

फिर ‘Assembly Constituency’ वाले सेक्शन पर क्लिक कर अपना निर्वाचन क्षेत्र चुन लें।

उसके बाद ‘Part Number & Name’ सेक्शन पर क्लिक कर अपना गाँव या अपना Election बूथ चुन लें।

Download matdan suchi
step – 5

फिर आपको Captcha भर कर ‘Show’ पर क्लिक कर दें। 

New Voter List Download
step – 6

क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल या Computer में एक Pdf Download हो जायेगा। जो आपके गाँव का वोटर लिस्ट होगा। 

Download Voter list pdf
step – 7

अब आप उसे ओपन कर अपना गांव का वोटर लिस्ट देख सकते हैं। 

View Voter List
step – 8

इस प्रकार से आप अपने ग्राम पंचायत का पूरा वोटर लिस्ट देख सकते हैं। ये जो प्रोसेस बताया गया है वो बिहार के Reference लेकर बताया गया है। हालांकि सभी जगह के प्रोसेस एक जैसा ही हैं या इससे मिलता जुलता ही हैं।

Note: अगर किसी राज्य का लिंक नहीं ओपन होता है। तो फिर से इंटरनेट ब्राउज़र खोल लेना है और ‘CEO अपने राज्य के नाम Electoral in Roll’ लिखकर सर्च कर लेना हैं। सबसे ऊपर आये CEO के आधिकारिक वेबसइट को Open कर ले और ऊपर दिए गए 5वां स्टेप्स से फॉलो करें।

यह भी पढ़े:- Jio Physical SIM को Jio eSIM में कन्वर्ट करें? | Jio eSIM Activation Process

अपना नाम गाँव के वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें?

अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा है की नहीं देखने के इन स्टेप्स को फॉलो करें:-
  • सबसे पहले आपको Browser को Open कर लेना है।
  • और आपको VOTERS’ SERVICE PORTAL लिखकर सर्च कर लें और मतदाता सेवा पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक कर दें या आप डायरेक्ट VOTERS’ SERVICE PORTAL लिंक पर क्लीक कर जा सकते हैं।
  • फिर आपको ‘Search in Electoral Roll’ वाले सेक्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • फिर आपके सामने Search in Electoral Roll पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ अब आप 3 तरीकों से पता कर सकते हैं की आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। 1. अपना Details डाल कर 2. EPIC Number से 3. Mobile Number से।
  • आप 3 तरीकों से चेक कर सकते है। चेक करने के लिए कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करें और माँगे गए जानकारी भर कर कैप्चा भर देना है।
  • फिर ‘Search’ पर क्लिक कर देना है। और सर्च कर लेना है। उसके बाद अगर आपका डीटेल्स आपके सामने होगा यानि आपका वोटर आईडी कार्ड आपके सामने होगा। तो आप समझे की आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा हैं।

ऊपर दिए गए तीनों में से कोई एक तरीका को अपना सकते हैं और चेक कर सकते है की आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। अगर आपका वोटर ID Details नहीं Fetch हो रहा तो आप घबराये नहीं अपना फिर से सही Deatils डालें और सर्च करें। सबसे अच्छा होगा की EPIC नंबर से चेक करें।

Voter Id Card के बारे में

Voter ID Card एक ऐसा Document जो सिर्फ आपको वोट देना का अधिकार ही नहीं देता। बल्कि साथ-साथ आपको ये भारतीये होना का प्रूफ भी हैं और इसका आए दिन सरकारी कामो में जरूरत पड़ती हैं। ये आपको निवास स्थान का वैलिड प्रमाण देता हैं। इसे कही भी अपने भारतीय होना का प्रूफ दे सकते हैं या किसी योजना में लाभ लेने समय।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।

तो हम उम्मीद करते हैं की इस आर्टिकल के पड़ने के बाद में आप ये जान गये होगें की घर बैठे ही अपने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकलेंगे? इस आर्टिकल में और कुछ जानकरियाँ मिली होंगी और अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने प्रिये मित्रों को भी साझा कर सकते हैं। और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है और हम आपके कमेंट का बहुत ही जल्द रिप्लाई देगें।

धन्यबाद! 

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

1 thought on “ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकालें? मतदाता सूची डाउनलोड करें! – 2023”

Leave a Comment