अगर आप कोई ऑफिस में काम करते हैं और आपका ऑफिस थोड़ा दूर है। तो ऑफिस जाने के लिए कोई कम किम्मत में मस्त वाला लॉन्ग रेंज के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है। तो आप एक दम सही जगह पे आये है।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बहुत किफ़ायती दामों पर मिल रहा टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ampere के बारे में बताने वाले है। जो भारतीय बाजार में अभी सबसे ज्यादा बिकने वाला में से एक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर बाज़ार में Ampere Magnus Electric Scooter के नाम से अवेलेबल है।
Ampere Magnus Engine Performance
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोड पर दौड़ने के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप स्पीड और इसे दो बैटरी वेरिएंट पैक के साथ लॉन्च किया है। जिसमें 1.8kWh वाट क्षमता वाला पावरफुल बीएलडीसी मोटर इंजन के साथ जोड़ा गया है। रेंज की बात करें तो इसकी जानकारी नीचे मॉडल सहित क्रमशः दिया हुआ है।
- Magnus EX – इसमें आपको मैक्सिमम 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है। जिसे फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। इसे 60V 38.25Ah क्षमता वाले एडवांस लिथियम बैटरी से जोड़ा गया है।
- Magnus LT – कंपनी ने इसे 60V के लिथियम आयन वाले बैटरी पैक से जोड़ा है। जो 5 से 6 घंटे फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक की रेंज देता है।
रेंज आपकी राईडिंग कंडीशन पर डिपेंड करता है।
Ampere Magnus Top Features
Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाला फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल डिस्पले मिलता है। जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, स्पीड मोड इंडिकेटर, बैटरी लेवल इंडिकेटर जैसे स्टेटस की इनफार्मेशन दिखाई देते हैं। इसी के साथ इसमें स्टाइलिश मिरर, साइड स्टैंड सेंसर, रिवर्स मोड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सामान रखने के लिए अच्छा खासा बूट स्पेस के साथ प्रीमियम बैग हूक मिल जाता है।
स्विच की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट पावर ऑन/ऑफ इग्निशन लॉक स्विच, हाई/लो स्पीड मोड, ग्लोव बॉक्स, इंडिकेटर स्विच, लो/हाय विम स्विच, हॉर्न स्विच, हेडलाइट स्विच और इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन स्विच भी मिल जाता है।
Ampere Magnus Price
बाजार में यह किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 कलर ऑप्शन के साथ आता है। जिसकी कीमत Magnus LT मॉडल की ₹93,900 एक्स शोरूम प्राइस है और Magnus Ex मॉडल की ₹104,900 एक्स शोरूम प्राइस है।