POCO F6 5G Launch Date And Full Specification: रेडमी ने अपना C सीरीज का स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। जो की भारत में पोको इस फोन को रिब्रांडिंग कर F सीरीज में लॉन्च लांच करने वाला है। तो अब देखना ये है की ये इंडिया में कैसा रहने वाला है और ये कब तक हमें इंडिया में देखने को मिल सकता है। इस फोन को बहुत से लोगों को बेशब्री से इंतजार कर रहें हैं।
तो आज के इस आर्टिकल में हम POCO के एफ सीरीज फोन POCO F6 5G स्मार्टफोन की बात करने वाले हैं। जो चीन में पहले ही Redmi K70 के नाम से लॉन्च हो चूका है। तो चलिए हम देखते है की इसके क्या-क्या स्पेसिफिकेशन है और इसका इंडिया में प्राइस क्या रहने वाला है?
POCO F6 5G Full Specification
Poco F6 5G आपको 6.67 इंच के साथ 2K AMOLED वाला Display, Snapdragon 8 Gen 2 SoC Android 14 पर, 50MP+08MP+02MP Primary Camera OIS सपोर्ट के साथ, Front Camera 16 MP का EIS सपोर्ट के साथ, 5000mAh की बैटरी 120 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मात्र यह स्मार्टफोन ₹29,999 में देखने को मिलता है।
POCO F6 5G Display Details
पोको F6 5G स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.67 इंच का 2K अमोलेड पैनल के साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है। इसमें 12 बीट कलर सपोर्ट के साथ 4000 निट्स का पिक ब्राइटनेस देखने को मिल जाता है। जिससे इस फोन में वीडियो क्वालिटी का एक्सपीरियंस आपको बहुत अच्छा मिलने वाला है।
इसमें HDR10+ और Dolby Vision का भी सपोर्ट दिया गया है और Aspect Ratio की बात करें तो 20:9 है। फोन के सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को डिस्प्ले पर ही फिट किया गया है।
POCO F6 5G Camera Details
पोको के इस F6 5G स्मार्टफोन की कैमरा सेक्सन की बात करें तो इसमें आपको पीछे की ओर तीन कैमरे के साथ एक LED फ्लैशलाइट का सेटअप देखने को मिल जाता है। जिसमें आपको मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का OIS के सपोर्ट के साथ, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक दो मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस के साथ मिल जाता है। आप पीछे के कैमरे से 8K@24fps, 1080p@960fps, 720p@1920 fps पर वीडियो को शूट कर सकते हैं।
वही कंपनी ने आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें पंक्चुअल हॉल कट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा EIS सपोर्ट के साथ फिट किया है। जिसमें आप 1080p@60fps रेजोल्यूशन पर तक के वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
कैमरे के और भी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Night Mode, Panorama, Short Flim, Slow Motion, Time-Lapse, Sticker Avatar, AI Watermark, Long Exposure, Director Mode, Edit Mode जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
POCO F6 5G Performance Details
पोको F6 5G स्मार्टफोन आपको Xiaomi HyperOS के साथ एंड्रॉयड 14 पर आउट ऑफ द बॉक्स के साथ मिल जाता है। जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट का को फिट किया गया है। जो की 4nm फैब्रिकेशन पर बेस्ड है।
इस फोन की पावर बढ़ाने के लिए इसमें 12GB/16GB RAM, LPDDR5X के साथ 256GB/512GB/1TB का इंटरनल स्टोरेज UFS 4.0 वर्जन सपोर्ट के साथ दिया गया है।
POCO F6 5G Battery Details
इस फोन में आपको 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर की बैटरी 120 वाट के टाइप-ए टू टाइप-सी पोर्ट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल जाता है। इसे चार्ज होने में लगभग आधे घंटे का समय लग जाता है। पर जब यह चार्ज हो जाता है। तो यह आपके दिन भर का काम आसानी से निपटा देता है। तो इस फोन में देखा जाए तो बैटरी परफॉर्मेंस भी बढ़िया मिलने वाला है।
POCO F6 5G Overview And Design Details
इस फोन की ओवरव्यू की बात करें तो इसकी थिकनेस 8.21mm है और इसकी वजन की बात करें तो यह लगभग 209 ग्राम का है। यह फोन आपको ग्लास बैक पैनल के साथ अल्युमिनियम फ्रेम में देखने को मिल जाता है।
इस फोन में ऊपर की ओर देखे तो 1 आईआर ब्लास्टर और सिंगल माइक्रोफोन देखने को मिल जाता है और नीचे की ओर देखे तो एक स्पीकर, एक माइक्रोफोन, एक टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और एक सिम ट्रे देखने को मिल जाता है और साइड में एक पावर बटन के साथ वॉल्यूम अप डाउन का बटन देखने को मिल जाता है।
तो इस फोन में आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, ड्यूल माइक, नैनो ड्यूल 5G सिम कार्ड सपोर्ट और अच्छे हैप्टिक के लिए एक्स-लिनीयर मोटर देखने को मिलता है। इसमें आपको एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड का स्लॉट देखने को नहीं मिलता है। सेंसर की बात करें तो Accelerometer, Proximity, Gyro, Compass, Colour Specturm, Finger Print जैसे सेंसर देखने को मिल जाता है।
POCO F6 5G Price And Launch Date In India.
POCO F6 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग इंडिया में आपको जनवरी के पहले सप्ताह या फिर दूसरे सप्ताह के बीच देखने को मिल सकता है और इसके प्राइस की बात करें तो स्टार्टिंग प्राइस आपको ₹29,999 तब को देखने को मिल सकता है। हालांकि चीन वाला वेरिएंट की प्राइस देखे तो 12GB/256GB की ₹29,826, 16GB/256GB की ₹31,750, 16GB/512GB की ₹35,280, 16GB/1TB की ₹39,985 है।
What is in the box of POCO F6 5G Phone?
POCO F6 5G फोन में आपको जो भी सामान मिलता है वह नीचे मेंशन किया गया है।
- Phone
- Back Case
- 120W Charger Adaptor
- Type-c Charging Cable
- SIM Ejector Tool
- User Manual Guide
Conclusion:- तो आशा करते हैं की ये आर्टिकल पड़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल में थोड़ा बहुत भी जानकारी मिला होगा। तो आप अपने प्रिय मित्र के साथ जरूर साझा करें। अगर आपका कोई सवाल हो तो या आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
धन्यबाद!