आज YouTube एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चूका है और अपने प्लेटफॉर्म को और भी सिक्योर बनाने के लिए यूट्यूब आए दिन कुछ न कुछ अपडेट लाते रहती है।
ताकि यूट्यूब क्रिएटर्स और उनके ऑडियंस के बिच जो यूजर एक्सपीरियंस है। वो खराब न हो।
तो आज के इस रिपोर्ट में हम आपको बताने वाले है यूट्यूब के इस महीनों के 4 बड़े अपडेट जिसे जानना आप सब के लिए जरुरी है। खास कर यूट्यूब क्रिएटर्स को।
Table of Contents
YouTube के 4 सबसे बड़े और नए अपडेट – 2023
दोस्तों आए दिन यूट्यूब कुछ न कुछ अपडेट लाते रहती है या यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स में बदलाव करते रहती है।
ये सब अपने ऑडियंस और क्रिएटर्स के करती है। ताकि ऑडियंस और क्रिएटर्स दोनों को यूट्यूब यूज़ करने में सहूलत हो।
तो आज के इस रिपोर्ट इस महीनों में आये नए-नए यूट्यूब अपडेट के बारे में जानेंगे। तो चलिए अब हम एक-एक कर जानते हैं।
1. YouTube पर Collab का फीचर्स जोड़ा गया
दोस्तों सबसे पहला अपडेट की बात करें Brand या Creators Collaboration का है और ये अपडेट यूट्यूब ने इंस्टाग्राम से लिया है।
जैसे की आपने देखा होगा की इंस्टाग्राम के रील्स में एक Brand Collaboration का फीचर्स होता है।
जिससे यूजर जब किसी क्रिएटर्स के साथ या किसी ब्रांड का प्रमोशन करते हैं। तब वो collab फीचर्स का यूज़ करते हैं।
इसमें क्रिएटर्स और जिससे वो कोलैब या पार्टनरशिप करते हैं। इन दोनों का प्रोफाइल उस रील्स में दीखता है।
ठीक यहीं फीचर्स अब Collab नाम से यूट्यूब पर भी आने वाला है।
हालांकि अभी ये फीचर्स सिर्फ iOS यूजर के लिए ही है। लेकिन ये माना जा रहा है की बहुत जल्दी ही इसे Android Users के लिए भी लागु कर दिया जायेगा।
YouTube पर Collab कैसे करें?
YouTube पर भी अब आप Collab Features को यूज़ कर किसी भी Creators के साथ या किसी Brand के साथ Collaborate कर सकते हैं।
Collaborate करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- जब भी आप रील्स देखते हैं। तब आपको सबसे ऊपर में एक कैमरा का बटन होता है।
- उस पर क्लिक करें।
- बाद में आपको निचे में एक Collab का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब उस पे क्लिक कर किसी भी क्रिएटर्स के साथ Collab कर Video बना सकते हैं।
2. YouTube अब Unused Tab को Channel Page से हटा देगा
तो चलिए अब हम दूसरी अपडेट की बात करें तो ये अपडेट यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए बहुत ही खराब अपडेट है।
इस अपडेटस की बात करें तो होगा क्या की आपके चैनेल पेज में जो भी टैब है।
जैसे :- Home, Video, Shorts, Live, Podcasts, Playlist, Community, Channels और About हो गया।
इनमें से अगर आप कोई भी टैब का यूज़ नहीं करते है या नहीं करेंगे तो अब यूट्यूब इन टैब को ऑटोमैटिक आपके चैनेल पेज से हटा देगा।
नहीं समझे! तो अगर आपके चैनेल पेज पर About टैब में आपने कुछ नहीं लिखा है तो अब यूट्यूब ऑटोमैटिक ही इस टैब को आपके पेज से हटा देगा।
या कम्युनिटी टैब में अगर आप कोई पोस्ट या कोई पोल क्रिएट नहीं करते हैं। तब आपका कम्युनिटी टैब डिलीट हो जायेगा।
हालांकि अभी यह पूरी तरह से क्लियर नहीं हो पाया है की टैब को यूज़ नहीं करने पर Tab Disable होगा या पूरी तरह से डिलीट ही किया जायेगा।
3. YouTube पर Ads On & Off करने की फीचर्स शुरू हो गई हैं
दोस्तों ये अपडेट आपके यूट्यूब से होने वाले कमाई से सम्बंधित है।
हालांकि इस अपडेट के बारे में यूट्यूब ने अपने क्रिएटर्स को पहले ही जानकारी दे दी थी।
अगर आपको पता नहीं है तो आपको बता दूँ की जो Skippable, Non Skippable और Mid Roll Ads है।
जो अब आपके डैसबोर्ड में नहीं दिखाई देगा। अब उसके जगह डायरेक्ट Ads ऑन और ऑफ का ऑप्शन होगा।
और अब आप सभी क्रिएटर्स के लिए लागु भी हो गया है।
अब आप अपने लाइव स्ट्रीम के बिच में भी Ads को दिखा सकते हैं।
4. YouTube Channel पर For You सेक्शन का फीचर्स जोड़ा गया
YouTube Creators के लिए ये अपडेट खुश कर देने वाला अपडेट में से एक ये है।
पहले आपको यूट्यूब के मेन पेज पर ये बटन देखने को मिलता था। पर इस अपडेट के बाद आपको अपने चैनेल पेज पर भी ये ऑप्शन देखने को मिलेगा।
इस सेक्शन में आप अपने मन से लोंग वीडियो, शॉर्ट्स और लाइव वीडियो को दिखा सकते हैं।
जब लोग आपके चैनेल पर विजिट करेंगे तो उनको ये फीचर्स दिखाई देगा।
इस फीचर्स के जरिए आप अपने ऑडियंस को एक क्लिक में अपने चैनेल पर मौजूद अच्छे वीडियो को देखने के लिए Suggest कर सकते हैं।
इससे आपका Rich बड़ेगा और आपका Channel भी Grow करेगा।
हालांकि ये फीचर्स अभी सभी को नहीं मिला है। पर फॉर यू वाला फीचर्स 20 नवंबर तक सभी क्रिएटर्स को मिल जायेगा।
और ये 7 Nov से सबको मिलना शुरू हुआ है। आपको ये फीचर्स मिला है या नहीं हमें कमेंट का जरूर बातये।
निष्कर्ष:– तो हम उम्मीद करते हैं की ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। तो अपने प्रिये मित्रों को भी साझा कर सकते हैं। और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है और हम आपके कमेंट का बहुत ही जल्द रिप्लाई देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
धन्यबाद!