Top 8 Lava Keypad Mobile in Low Price – 10 Days Battery Life

Top 10 Keypad Phone: आजकल का जमाना स्मार्टफोन का जमाना है। फिर भी अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको कीपैड फोन ही पसंद आता है। क्योंकि इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसके बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है।

Lava Button Phone Price
Lava Keypad Mobile Price & Specifications Image
Lava Keypad Mobile: इस भागदौड़ वाली दुनिया में आपको हर एक के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगा लेकिन इसके बाद भी कीपैड फोन का एक अलग ही पहचान है या फिर कहें एक अलग ही जरूरत है। जो स्मार्टफोन से पूरा नहीं हो सकता है। 

बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको कीपैड फोन पसंद आते हैं। क्योंकि वह साइज में छोटे होते हैं और उसमें आपको बैटरी बैकअप लंबे समय तक देखने को मिलता है। उसका इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है। 

आजकल स्मार्टफोन में कॉलिंग का प्रॉब्लम बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। इसलिए जो लोग कॉल और मैसेज को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। वह कीपैड फोन ही रखना पसंद करते हैं और मेरा यह मानना है कि आने वाले समय में भी कीपैड का इस्तेमाल जारी रहेगा। ये काफी सस्ते भी होते हैं और टिकाऊ भी होते हैं। जो लोग सोशल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं। उनके लिए कीपैड फोन एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। 

तो अगर आप भी कीपैड फोन लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में हम Lava कंपनी के A Series के साथ आने वाले और भी अन्य कीपैड फोन के बारे में बताएंगे। Lava Keypad Phone कि बात करें तो कम से ज्यादा कीमत में आने वाली Keypad Phone Lava के सभी फोनों की कीमत के साथ उसके पूरा स्पेसिफिकेशन के साथ जानेंगे।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join Our Telegram groupJoin Now

Lava Keypad Mobile With Price And Specifications

आपको बता दें कि कीपैड मोबाइल में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाले में यह Lava Button Phone शामिल है और पहले सैमसंग था जो कि अब वह कीपैड फोनों का मैन्युफैक्चर बंद करने वाला है।

#1 Lava A3

Lava A3 Keypad Phone Price And Speciation
Lava A3 Specification -Tech Masaala

यह एक Lightweight Keypad Phone है। जोकि Dual SIM सपोर्ट के साथ आता है। इसमें आपको 1700mAh की बैटरी के साथ आप इसे अमेजॉन से ₹1212 में खरीदारी कर सकते हैं। इसमें आपको 4.495 सेंटीमीटर का QQVGA डिसप्ले के साथ इसके बैक पैनल में 0.3 MP प्राइमरी कैमरा के साथ आपको ये Phone मिलता है। इसमें आप 32GB का मेमोरी कार्ड लगाकर आप अपने स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं और साथ ही इसमें FM Radio, Video Player, Music Player का भी सपोर्ट मिलता है।

#2 Lava Flip

Lava Flip Keypad Phone Price And Speciation
Lava Flip Specification -Tech Masaala

यह एक Foldable Keypad Phone है जो दिखने में बड़ा ही स्टाइलिश लगता है। यह फोन आपको लाल और ब्लू कलर में ₹1863 मे मिल जाएगा। इसमें आपको ड्यूल सिम के साथ आप अपने स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके डिस्प्ले की बात करें तो 24inch का है और बैटरी 1200mAh की है जो आपको सिंगल चार्ज में 3 दिन का बैटरी बैकअप देगा। इसमें आपको एक नोटिफिकेशन LED अलर्ट लाइट भी मिलेगा और इसके बैक पैनल में एक कैमरा भी दिया गया है। इसमें आपको एयरफोन जैक, वडियो प्लेयर, म्यूजिक प्लेयर और एफएम जैसे सपोर्ट देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े:- ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकालें? मतदाता सूची डाउनलोड करें!

यह भी पढ़े:- गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें? गूगल मैप में लोकेशन ऐड करें!

#3 Lava Hero 600+

Lava Hero 600+ Keypad Phone Price And Speciation
Lava Hero 600+ Specification -Tech Masaala
Hero 600+ Sleek Design और Stylish Look के साथ आता है जिसमें आपको 3 दिन का बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। ये आपको 620mAh बैटरी के साथ मिलता है और इसमें आप वीडियो, ऑडियो और एफएम को प्ले कर सकते हैं। इसमें भी आप अपने स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं। यह आपको ₹890 में मार्केट में मिल जाएगा। इसमें आपको चार कलर ऑप्शन देखने को मिलता है।

#4 Lava A1 2021

Lava A1 2021 Keypad Phone Price And Speciation
Lava A1 2021 Specification -Tech Masaala
ये कीपैड फोन आपको ड्यूल-सिम के साथ ब्लू और सिल्वर कलर में आपको ₹1066 में मार्केट में आसानी से मिल जाएगा है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आप वीडियो प्ले, म्यूजिक प्ले, FM प्ले के साथ आप रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इसमें आपको 600mAh बैटरी देखने को मिलता है जो कि सिंगल चार्ज में आपको 4 दिन का बैटरी बैकअप देता है। इसके पिछले हिस्से में एक कैमरा का भी सेटअप दिया गया और इसमें 22 लैंग्वेज का सपोर्ट मिलता है। इसके स्टोरेज को आप 32GB तक मेमोरी कार्ड लगाकर बढ़ा सकते हैं।

#5 Lava A1 Josh 21

Lava A1 Josh 21 Keypad Phone Price And Speciation
Lava A1 Josh 21 Specification -Tech Masaala

Lava A1 Josh 21 में आपको 1.77 इंच का डिस्पले के साथ ब्लू और सिल्वर कलर option में यह आपको ₹1011 में में मिलेगा। इसमें कोई कैमरा नहीं है लेकिन इसमें आप वीडियो प्ले, ऑडियो प्ले और एफएम प्ले कर सकते हैं साथ ही इसमें आप 32GB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। यह सिंगल चार्ज में आपको 4 दिनों का बैटरी बैकअप देता है। जोकि 800mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है और इसमें फ्लैश लाइट का ऑप्शन अवेलेबल नहीं है। इसमें आप एफएम प्ले और रिकॉर्ड दोनों कर सकते हैं।

#6 Lava A5

Lava A5 Keypad Phone Price And Speciation
Lava A5 Specification -Tech Masaala
ये एक हल्का और स्टाइलिश फोन है जो 6 कलर ऑप्शन के साथ ₹1371 से ₹1384 के बीच आता है। इसमें आपको दो सिम का सपोर्ट मिलता है और इसके डिस्प्ले की बात करें तो 6.1 सेंटीमीटर  QQVGA डिस्प्ले मिलता है। इसके बैक साइड में एक कैमरा का सपोर्ट दिया गया है जो आपको वीडियो रिकॉर्डिंग करने में मदद करता है साथ में Zoom का भी फीचर दिया गया है। इसके अलावा भी म्यूजिक प्लेयर, वीडियो प्लेयर और एफएम रेडियो का मजा ले सकते हैं। इसमें आपको 1000mAh का बैटरी देखने को मिलता है जो कि एक बार चार्ज करने पर 3 दिनों का बैटरी बैकअप देता है। इसमें 32GB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है।

#7 Lava Gem Power

Lava Gem Power Keypad Phone Price And Speciation
Lava Gem Power Specification -Tech Masaala

Gem Power में आपको Smart AI Battery के साथ एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक का बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। इसके डिस्प्ले की बात करें तो 2.8 inch का Wide Display के साथ आता है। इसमें कैमरा का भी सपोर्ट है और यह दो कलर ऑप्शन के साथ आता है Blue Chrome और Black Gold।इसमें आपको 2575 mAh बैटरी मिलता है और 32GB तक का स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है। इसमें आप गाना और रेडियो सुन सकते हैं और वीडियो भी देख सकते हैं। इसके Price की बात करें तो यह मार्केट में ₹1649 में उपलब्ध है।

#8 Lava A7 Star

Lava A7 Star Keypad Phone Price And Speciation
Lava A7 Star Specification -Tech Masaala

ये एक Stylish Back Cover के साथ 2.4 inch के बड़े डिस्प्ले के साथ आने वाला एक Keypad Mobile Phone है। इसमें आपको Superior Stereo Sound के साथ 6 दिन का बैटरी बैकअप के साथ मिलता है। इसमें आपको स्टाइलिश बिल्ड क्वालिटी कैमरा भी देखने को मिलता है। आप इसे ब्लू और सिल्वर कलर में ₹1429 रुपया में खरीदारी कर सकते हैं। ये ड्यूल-सिम को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 32GB स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है साथ ही इसमें आप वीडियो देख सकते हैं गाना सुन सकते हैं और रेडियो भी सुन सकते हैं। रेडियो को  रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। इसमें AI Battery का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको 1800 mAh की बैटरी के साथ मिलता है।

Why Should Buy Only Lava Mobile?

मार्केट में और भी कई ब्रांड है जो कीपैड मोबाइल बनाते हैं और बहुत से चाइनीज भी ब्रांड है। लेकिन आप लावा का ही मोबाइल क्यों खरीदे। तो मार्केट में Samsung, Lava, Itel और Micromax यही सब कंपनी है जो जिनका मार्केट में कीपैड मोबाइल ज्यादा खरीद बिक्री होता है। 
लेकिन अब सैमसंग ने कीपैड मोबाइल बनाना बंद करने जा रहा है। ताकि वह अपना पूरा फोकस स्मार्टफोन बनाने में लगाएं। 

खबर के मुताबिक अब सैमसंग का मोबाइल है जो ₹15000 से नीचे का फोन नहीं बनाएगा। इसलिए अब कीपैड का मनुफैक्चरिंग करने वाला कंपनी अब Lava, Itel और Micromax बचा है। इसमें से सबसे ज्यादा लावा का कीपैड मोबाइल बिक्री होता है। 

लावा ने तो अब स्मार्टफोन में भी अपना दबदबा बनाने लगा है हाल ही में एक Lava Agni 2 नाम करके एक प्रीमियम फोन लॉन्च किया है जो ग्राहक को काफी लुभा रहा है। यह एक भारतीय कंपनी है। जो हम सब भारतीय को  इस पर गर्व है। 

सैमसंग छोड़ अब यह सबसे ज्यादा बिकने वाला कीपैड फोन में शामिल हो गया है। इसके फोन काफी मजबूत और अच्छा होते हैं यह ज्यादा टिकाऊ होते हैं। अलग ब्रांड के मामले में। इसलिए लोग लावा का मोबाइल खरीदते हैं।

Why do we need a keypad phone?

अगर आपका जरूरत सीमित है तो आप कीपैड फोन को खरीद सकते हैं। जैसे कि आपका सिर्फ जरूरत कॉल करने और S.M.S करने तक ही है या फिर गाना सुनने तक ही है। तब तो आप कीपैड फोन खरीद सकते हैं इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं है। यह छोटा भी होता है और रखने में आसान भी होता है। यह ज्यादा महंगी भी नहीं होते हैं और इसकी बैटरी बैकअप भी खूब रहता है। लेकिन आप पूरा दुनिया से कनेक्ट होना चाहते हैं या फिर इंटरनेट का सुविधा लेना चाहते हैं सोशल मीडिया का मजा लेना चाहते हैं तो आप स्मार्टफन की तरफ जा सकते हैं। हालांकि कीपैड फोन सेहत के लिए भी अच्छा होता है। 

How To Get Lava Keypad Mobile Reset Code?

Keypad Lava Phone: अगर आप Lava Keypad Mobile को Reset करना चाहते हैं और उसके कोड नहीं मालूम है तो नीचे दिए गए Lava Keypad Mobile Reset Code को ट्राई कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको सेटिंग में चले जाना है और वहां जाकर आपको फैक्ट्री रिसेट का ऑप्शन खोज लेना है। उसके बाद आप फैक्ट्री रिसेट पर क्लिक कर दें और फिर यह सब में से एक-एक कर कोड डालें। क्योंकि हर एक मॉडल का अलग-अलग कोड होता है।

तो Reset Code इस प्रकार हैं:- 4321, 1234, 5678, 1122, 3344 ये सब में से कोई न कोई एक कोड जरूर काम करेगा।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।

Feedback:- अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या फिर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना है तो भी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। 
 धन्यवाद!
Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment