Top 10 Keypad Phone: आजकल का जमाना स्मार्टफोन का जमाना है। फिर भी अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको कीपैड फोन ही पसंद आता है। क्योंकि इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसके बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है।
Lava Keypad Mobile Price & Specifications Image |
बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको कीपैड फोन पसंद आते हैं। क्योंकि वह साइज में छोटे होते हैं और उसमें आपको बैटरी बैकअप लंबे समय तक देखने को मिलता है। उसका इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है।
आजकल स्मार्टफोन में कॉलिंग का प्रॉब्लम बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। इसलिए जो लोग कॉल और मैसेज को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। वह कीपैड फोन ही रखना पसंद करते हैं और मेरा यह मानना है कि आने वाले समय में भी कीपैड का इस्तेमाल जारी रहेगा। ये काफी सस्ते भी होते हैं और टिकाऊ भी होते हैं। जो लोग सोशल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं। उनके लिए कीपैड फोन एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।
तो अगर आप भी कीपैड फोन लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में हम Lava कंपनी के A Series के साथ आने वाले और भी अन्य कीपैड फोन के बारे में बताएंगे। Lava Keypad Phone कि बात करें तो कम से ज्यादा कीमत में आने वाली Keypad Phone Lava के सभी फोनों की कीमत के साथ उसके पूरा स्पेसिफिकेशन के साथ जानेंगे।
Lava Keypad Mobile With Price And Specifications
#1 Lava A3
Lava A3 Specification -Tech Masaala |
यह एक Lightweight Keypad Phone है। जोकि Dual SIM सपोर्ट के साथ आता है। इसमें आपको 1700mAh की बैटरी के साथ आप इसे अमेजॉन से ₹1212 में खरीदारी कर सकते हैं। इसमें आपको 4.495 सेंटीमीटर का QQVGA डिसप्ले के साथ इसके बैक पैनल में 0.3 MP प्राइमरी कैमरा के साथ आपको ये Phone मिलता है। इसमें आप 32GB का मेमोरी कार्ड लगाकर आप अपने स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं और साथ ही इसमें FM Radio, Video Player, Music Player का भी सपोर्ट मिलता है।
#2 Lava Flip
Lava Flip Specification -Tech Masaala |
यह एक Foldable Keypad Phone है जो दिखने में बड़ा ही स्टाइलिश लगता है। यह फोन आपको लाल और ब्लू कलर में ₹1863 मे मिल जाएगा। इसमें आपको ड्यूल सिम के साथ आप अपने स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके डिस्प्ले की बात करें तो 24inch का है और बैटरी 1200mAh की है जो आपको सिंगल चार्ज में 3 दिन का बैटरी बैकअप देगा। इसमें आपको एक नोटिफिकेशन LED अलर्ट लाइट भी मिलेगा और इसके बैक पैनल में एक कैमरा भी दिया गया है। इसमें आपको एयरफोन जैक, वडियो प्लेयर, म्यूजिक प्लेयर और एफएम जैसे सपोर्ट देखने को मिलता है।
यह भी पढ़े:- ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकालें? मतदाता सूची डाउनलोड करें!
यह भी पढ़े:- गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें? गूगल मैप में लोकेशन ऐड करें!
#3 Lava Hero 600+
Lava Hero 600+ Specification -Tech Masaala |
#4 Lava A1 2021
Lava A1 2021 Specification -Tech Masaala |
#5 Lava A1 Josh 21
Lava A1 Josh 21 Specification -Tech Masaala |
Lava A1 Josh 21 में आपको 1.77 इंच का डिस्पले के साथ ब्लू और सिल्वर कलर option में यह आपको ₹1011 में में मिलेगा। इसमें कोई कैमरा नहीं है लेकिन इसमें आप वीडियो प्ले, ऑडियो प्ले और एफएम प्ले कर सकते हैं साथ ही इसमें आप 32GB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। यह सिंगल चार्ज में आपको 4 दिनों का बैटरी बैकअप देता है। जोकि 800mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है और इसमें फ्लैश लाइट का ऑप्शन अवेलेबल नहीं है। इसमें आप एफएम प्ले और रिकॉर्ड दोनों कर सकते हैं।
#6 Lava A5
Lava A5 Specification -Tech Masaala |
#7 Lava Gem Power
Lava Gem Power Specification -Tech Masaala |
Gem Power में आपको Smart AI Battery के साथ एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक का बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। इसके डिस्प्ले की बात करें तो 2.8 inch का Wide Display के साथ आता है। इसमें कैमरा का भी सपोर्ट है और यह दो कलर ऑप्शन के साथ आता है Blue Chrome और Black Gold।इसमें आपको 2575 mAh बैटरी मिलता है और 32GB तक का स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है। इसमें आप गाना और रेडियो सुन सकते हैं और वीडियो भी देख सकते हैं। इसके Price की बात करें तो यह मार्केट में ₹1649 में उपलब्ध है।
#8 Lava A7 Star
Lava A7 Star Specification -Tech Masaala |
ये एक Stylish Back Cover के साथ 2.4 inch के बड़े डिस्प्ले के साथ आने वाला एक Keypad Mobile Phone है। इसमें आपको Superior Stereo Sound के साथ 6 दिन का बैटरी बैकअप के साथ मिलता है। इसमें आपको स्टाइलिश बिल्ड क्वालिटी कैमरा भी देखने को मिलता है। आप इसे ब्लू और सिल्वर कलर में ₹1429 रुपया में खरीदारी कर सकते हैं। ये ड्यूल-सिम को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 32GB स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है साथ ही इसमें आप वीडियो देख सकते हैं गाना सुन सकते हैं और रेडियो भी सुन सकते हैं। रेडियो को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। इसमें AI Battery का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको 1800 mAh की बैटरी के साथ मिलता है।
Why Should Buy Only Lava Mobile?
खबर के मुताबिक अब सैमसंग का मोबाइल है जो ₹15000 से नीचे का फोन नहीं बनाएगा। इसलिए अब कीपैड का मनुफैक्चरिंग करने वाला कंपनी अब Lava, Itel और Micromax बचा है। इसमें से सबसे ज्यादा लावा का कीपैड मोबाइल बिक्री होता है।
लावा ने तो अब स्मार्टफोन में भी अपना दबदबा बनाने लगा है हाल ही में एक Lava Agni 2 नाम करके एक प्रीमियम फोन लॉन्च किया है जो ग्राहक को काफी लुभा रहा है। यह एक भारतीय कंपनी है। जो हम सब भारतीय को इस पर गर्व है।
Why do we need a keypad phone?
How To Get Lava Keypad Mobile Reset Code?
तो Reset Code इस प्रकार हैं:- 4321, 1234, 5678, 1122, 3344 ये सब में से कोई न कोई एक कोड जरूर काम करेगा।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।