Snapchat Account Permanently Delete: आज के इस डिजिटलीकरण दुनिया में सोशल मीडिया का चलन बहुत तेजी से बड़ा है और इन्हीं सब में से एक पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट है। जिसे आजकल के युथ्स अच्छे-अच्छे सेल्फी क्लिक करने, स्नैप्स बनाने, फोटो, वीडियो से लेकर चैटिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन अगर आप इन सभी चीजों से उब गये हैं या कोई प्राइवेसी मामला या फिर किसी अन्य मुद्दा को लेकर आप स्नैपचैट से ब्रेक लेना चाहते हैं और आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि Snapchat Account Permanently Delete Kaise Kare. तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। बस इसमें बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
App से Snapchat Account Delete करने का तरीका
Snapchat Account Permanently Delete करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में स्नैपचैट एप्लीकेशन ओपन करें और फोन के लेफ्ट साइड टॉप कॉर्नर में अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
अब टॉप राइट साइड सेटिंग्स आइकॉन बटन पर क्लिक करें।
थोड़ा नीचे की ओर स्क्रोल कर “Delete Account” ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज होगा। जहां लॉगिन करने के लिए कहां जाएगा। तो आपके यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
जैसे ही आप लॉगिन करेंगे। उसके बाद आप ऑटोमेटिक Delete Account पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
आप फिर से द्वारा यूजरनेम और पासवर्ड डालकर कंफर्म करें और “Continue” बटन पर क्लिक करें।
नोट:- स्नैपचैट अकाउंट डीएक्टिवेट होने के बाद आपको 30 दिनों तक लॉगिन नहीं करना है। अन्यथा आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट नहीं होगा।
Snapchat Account Delete करने का सबसे आसान तरीका
अगर आप स्नैपचैट अकाउंट को अपने एप्लीकेशन से डिलीट करना चाहते हैं और आप में “Delete Account” का ऑप्शन नहीं है। तो आप इस स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले स्नैपचैट को सभी जगह से लॉगआउट करें।
- उसके बाद आप “https://accounts.snapchat.com/accounts/delete_account” इसे कॉपी करें।
- और कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र में पेस्ट कर इस लिंक को ओपन कर लेना है।
- या डायरेक्ट Delete Snapchat ID पर क्लिक करें।
- अब यहां अपना स्नैपचैट आईडी और पासवर्ड डालें।
- और लॉगिन कर लें।
- अब एक “Delete My Account” नाम का पेज खुलेगा।
- कंफर्म करने के लिए दोबारा से पासवर्ड डालें।
- और “Continue” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको 30 दिनों तक इंतजार करना है। इसके बाद भी आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट होगा।
इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से ही अपने स्नैपचैट अकाउंट को हमेशा के लिए डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
Snapchat Account Delete करने से पहले जानने योग्य बातें
जब आप स्नैपचैट पर अकाउंट डिलीट करते हैं। तब आपका स्नैपचैट अकाउंट परमानेंटली के लिए डिलीट नहीं होता है। बस इस 30 दिनों के लिए डीएक्टिवेट हो जाता है।
आपके स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने के बाद 30 दिनों के भीतर आपके स्नैपचैट अकाउंट में कोई भी एक्टिविटी नहीं होने पर स्नैपचैट आपके अकाउंट को परमानेंटली के लिए डिलीट कर देता है। जिससे स्नैपस्ट्रीक्स, मेमोरीज, फ्रेंड लिस्ट, चैट, फोटो, वीडियो सहित सब कुछ डिलीट हो जाता है।
इसलिए जब भी स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करें। तो डिलीट करने के बाद दोबारा 30 दिनों तक लॉगिन नहीं करें।
Delete Snapchat Account Recover कैसे करें?
समय रहते अगर आपने मन बदल लिया है और आप स्नैपचैट अकाउंट रिकवर करना चाहते हैं। तो आप सिर्फ अकाउंट को डिलीट करने के 30 दोनों के भीतर ही अपना डिलीट स्नैपचैट अकाउंट को रिकवर कर सकेंगे। अकाउंट को रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- स्नैपचैट एप्लीकेशन या कोई ब्राउज़र में स्नैपचैट को ओपन करें।
- अब लॉगिन सेक्शन में जाएं।
- और लॉगिन हो जाएं।
- आपका अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाएगा।
Snapchat में Chat History Delete कैसे करें?
बहुत से लोग चैट हिस्ट्री डिलीट करने के चक्कर में पूरा स्नैपचैट अकाउंट ही डिलीट कर देते हैं। तो अगर आपका स्नैपचैट चैट हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं। तो:-
- स्नैपचैट ऐप खोलें।
- टॉप में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब सेटिंग्स आइकॉन पर क्लिक करें।
- थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें।
- “Clear Conversation” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिस फ्रेंड का चैट हटाना चाहते हैं। उसके सामने क्रॉस (×) बटन पर क्लिक करें।
- फिर “Clear” पर क्लिक करें।
- अब उस फ्रेंड का पूरा चैट हिस्ट्री डिलीट हो जाएगा।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने स्नैपचैट आईडी को परमानेंटली डिलीट कर सकेंगे। किसी भी तरह की डॉट या कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं या फिर डायरेक्ट हमें सोशल मीडिया से जुड़कर डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं।