Captcha का मतलब क्या होता है और काम कैसे करता है?

Captcha Code Ka Matalab: जब भी आप कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी चीज का फॉर्म या साइन अप फॉर्म भर रहे होते हैं। तब आपको फॉर्म में इनफॉरमेशन को सबमिट करने से पहले कैप्चा कोड वैलिडेटेड (Enter Captcha Code) करने को कहा जाता है।

तो बहुत से लोग को यह नहीं जानकारी है कि कैप्चा क्या होता है? कैप्चा क्यों भरने को कहा जाता है? तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम Captcha Ka Matalab बताने वाले हैं की Captcha Code Kya Hai? इसके बारे में हम फुल डीटेल्स बताने वाले हैं।

Captcha Code का मतलब क्या होता है?

Captcha को आसान भाषा में समझे तो कैप्चा एक ऐसा प्रोसेस या फिर कहें कि ऐसा सिस्टम है। जो पता लगता है कि वेबसाइट या ऑनलाइन सर्विस प्लेटफार्म को युज करने वाला व्यक्ति कोई इंसान है या कोई मशीन/एआई/ऑटोमेटेड प्रोग्रामिंग मशीन या ऑटोमेटेड बॉट है।

Google reCAPTCHA
Google reCAPTCHA

कैप्चा का मतलब “कंपलीटली ऑटोमेटेड पब्लिक टर्निंग टेस्ट टू टेल कंप्यूटर एंड ह्यूमंस अपार्ट” होता है। कोई भी वेबसाइट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कैप्चा का उपयोग व्यक्ति की पहचान करने यानि कि इंसान है या फिर रोबोट इस जानकारी हासिल करने के लिए करती है।

वेबसाइट पर कैप्चा लगाने से यूजर्स की पहचान ही नहीं बल्कि वेबसाइट पर बॉट्स ट्रैफिक को रोकना और उस ट्रैफिक से होने वाले स्पैम को रोकना, अनाधिकृत लॉगिन और स्पैम को रोकना, ऑनलाइन सर्विस प्लेटफार्म पर ऑनलाइन फॉर्म्स और सर्वे जैसे फॉर्म को ऑटोमेटेड प्रोग्राम या ऑटोमेटेड एआई जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन को फॉर्म भरने से रोकना। ताकि वास्तविक यूजर्स सही तरीके से फॉर्म को भर सकें और वेबसाइट क्रैश ना हो। इत्यादि।

Captcha का फुल फॉर्म क्या होता है?

Captcha का फुल फॉर्म Completely Automated Public Turning Test To Tell Computers And Humans Apart होता है।

CAPTCHA कितने प्रकाश के होते है?

कैप्चा के अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं। जो विभिन्न तरीकों और विभिन्न एल्गोरिथम से डिटेक्ट कर उपयोगकर्ता के रूप में ऑटोमेटेड कंप्यूटर मशीन है या इंसान इसके बीच का फर्क पता करता है। लेकिन जो प्रमुख कैप्चा है। वह निम्नलिखित रूप से नीचे दिया हुआ है।

How Many Types Of Captcha
Types Of Captcha
  • Text Captcha: टेक्स्ट कैप्चा में अस्पष्ट और मुड़े-तुड़े अक्षरों या नंबर को पहचान कर बॉक्स में लिखना होता है। या फिर कोई अंको का जोड़, घटाव, गुणा जैसे फॉर्मेट में भी हो सकते हैं।
  • Image Captcha: इमेज वाली कैप्चा में आपको इधर-उधर हुआ इमेज में से बताए हुए निर्देश के अनुसार इमेज को सही तरीके से चुनना होता है। जैसे की तस्वीर में से सभी मोटरसाइकिल की तस्वीर चुन्नी है।
  • Audio Captcha: ऑडियो कैप्चा में यूजर्स को घर-घराहट या Noise ऑडियो में से कोई कैरेक्टर या नंबर बोला जाता है। उसे कैप्चा बॉक्स में भरना होता है। इस कैप्चा को ज्यादातर दृष्टिहीन लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
  • reCaptcha: ये टेक्नोलॉजी Captcha से थोड़ा एडवांस है और इसे गूगल द्वारा विकसित किया गया है। इसमें यूजर्स को कुछ सामान्य प्रश्न का उत्तर देना होता है।
    • इसके एडवांस वर्जन में तो यूजर्स के सेशंस और उसके प्रीवियस बिहेवियर से ऑटोमेटिक वेरीफाइड कर देता है। जैसे कि आपने जीमेल बनाते वक्त देखा होगा कि वेरीफाई कैप्चा बटन पर क्लिक करते ही। तुरंत वेरीफाई हो जाता है और आगे की प्रक्रिया में बढ़ जाते हैं।

Captcha काम कैसे करता है?

जब आप किसी वेबसाइट या ऑनलाइन सर्विस प्लेटफार्म पर जाते हैं। तब आपको कैप्चा भरने को या फिर कैप्चा कोड डालने को कहा जाता है। यह ये वेरीफाई करता है कि जो वेबसाइट चल रहा है। वह किसी इंसान द्वारा या फिर कोई ऑटोमेटेड मशीन द्वारा संचालित हो रहा है। इसके लिए इस्तेमाल किया जाता है।

तो इसीलिए जब आपसे कैप्चा को भरने के लिए कहा जाता है। तब आप देखे होंगे कि सही से नहीं दिखाई देने वाले या ब्लर बॉक्स में कुछ कैरेक्टर या नंबर लिखे होते हैं। जो आपको कैप्चा के बॉक्स में भरना होता है या फिर कोई ढेर सारा चित्र दिया हुआ होता है। उसमें से आपको निर्देशन अनुसार सही फोटो को पहचान कर चुनना होता है। तभी आपका कैप्चा वेरीफाई होगा। नहीं, तो आपका कैप्चा वेरीफाई नहीं होगा और आप उस फॉर्म को सबमिट नहीं कर पाएंगे या फिर अगले स्टेप में आप नहीं जा सकते हैं।

ब्लर बॉक्स में नंबर या कैरेक्टर को सिर्फ इंसान ही पहचान सकता है किसी मशीन या रोबोट द्वारा पहचान में दिक्कत होती है या फिर नहीं पहचान सकती है। इसलिए कैप्चा को भराया जाता है। ताकि वेबसाइट पर होने वाले स्पैम और अनाधिकृत यूजर्स बिहेवियर को रोका जा सके। साथ में वेबसाइट पर आने वाले Bots Traffic को रोका जा सके।

FAQ

कौन सा कैप्चा सबसे अच्छा है?

Google reCAPTCHA एक बेहतरीन कैप्चा टेक्नोलॉजी है। जिससे यूजर्स को सिंपल कैप्चा या फिर यूजर बिहेवियर या आपके पिछले गतिविधियों को देखकर यह ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाता है।

कैप्चा कोड में क्या लिखा जाता है?

कैप्चा कोड बॉक्स में ऊपर दिए हुए कैप्चा बॉक्स में से दिए हुए नंबर या अक्षरों को नीचे बॉक्स में लिखना होता है।

कैप्चा टेक्स्ट का उदाहरण क्या है?

वैसी कैप्चा जिसमें आपको कोई नंबर या अक्षर भरना हो उसे टेक्स्ट कैप्चा कहते हैं। या फिर कोई सरल गणितीय सवाल को हल करना हो उसे भी टेक्स्ट कैप्चर कहते हैं।

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment