Free QR Code Generator No Sign Up: फ्री में क्यूआर कोड जनरेट करना चाहते हैं। वह भी बिना साइन अप और बिना कोई एक्सपायरी लिमिटेशन के तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।
आज के इस आर्टिकल में फ्री में क्यूआर कोड कैसे बनाना है यह बताएंगे। इसमें दिए गए टूल्स में कोई भी डाटा इंटरनली स्टोर नहीं होता है। इससे आपका डाटा सुरक्षित रहता है।
QR Code कैसे बनाएं? Free में
Free QR Code Generator Tools
- फ्री में क्यूआर कोड बनाने के लिए सबसे पहले ड्रॉप डाउन मेनू में दिए हुए ऑप्शन का चुनाव करें।
- उसके बाद ‘Enter text, link, or number’ वाले ऑप्शन में जिस चीज का क्यूआर कोड बनाना चाहते हैं। वह टेक्स्ट या लिंक इंटर करें।
- फिर अगर आप अपने हिसाब से साइज को फिट करना चाहते हैं। तो साइज डाल दे। (डिफॉल्ट साइज Height, Width = 200×200)
- अब क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए ‘Generate Your QR Code’ बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने क्यूआर कोड बनकर तैयार हो जाएगा।
- QR Code Download करने के लिए ‘Download Your QR Code’ बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके गैलरी में क्यूआर कोड डाउनलोड हो जाएगा।
तो आप कुछ इस प्रकार से बहुत ही सिंपल तरीके से क्यूआर कोड को बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए बहुत से टूल्स है। जिसके जरिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से क्यूआर कोड को जनरेट कर सकते हैं।
लेकिन इसमें दिए हुए क्यूआर कोड जेनरेटेड टूल से भी आप बना सकते हैं। फ्री में क्यूआर कोड जनरेट कर सकते हैं और इसमें कोई लिमिटेशन नहीं है।
इस टूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही सिंपल और यूजर फ्रेंडली है। जिससे आप जितना चाहे उतना Free QR Code Generate कर सकते हैं और Download भी कर सकते हैं। इस टूल में कोई भी डाटा स्टोर नहीं होता है। जिससे आपका डाटा बिल्कुल सुरक्षित रहता है। क्योंकि, बहुत से ऐसे ऑनलाइन टूल्स है। जो आपका डाटा को स्टोर कर दूसरे लोगों को ऑनलाइन मार्केट में सेल कर देते हैं।
QR Code क्या होता है?
क्यूआर कोड बारकोड का अपडेटेड वर्जन है जो एक 2D बारकोड है। जो टेक्स्ट, वेबसाइट लिंक, कोई नंबर, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड या कोई अन्य पेमेंट डीटेल्स या कोई और टेक्स्ट फॉरमैट को स्टोर कर सकता है। इसमें लगभग 7,089 करैक्टर तक टेक्स्ट या लिंक को स्टोर हो सकता है।
यह बहुत ही क्यूक रेस्पॉन्सिव होता है। इसलिए इसका नाम क्यूक रेस्पॉन्सिव कोड रखा गया है। जिसे आप शॉर्ट फॉर्म में क्यूआर कोड के नाम से जानते हैं। इसका इस्तेमाल पेमेंट, मार्केटिंग और एडवरटाइजमेंट, किसी चीज का पासवर्ड या प्रोडक्ट इनफॉरमेशन जैसे चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
QR Code कैसे बनता है?
क्यूआर कोड बनाने के लिए सबसे पहले आप जिस चीज का क्यूआर कोड जनरेट या इनफॉरमेशन को क्यूआर कोड में स्टोर करना चाहते हैं। उसको क्यूआर कोड जेनरेटेड टूल में लिखना होगा। उसके बाद क्यूआर कोड जेनरेटर टूल में इनफार्मेशन लिखने के बाद जनरेट वाले बटन पर क्लिक कर दें और आपका क्यूआर कोड बनकर आपके सामने होगा। जिसे आप डाउनलोड कर कहीं भी यूज़ कर सकते हैं।
अब जैसे ही कोई स्कैन करेगा। तो यह क्यूआर कोड डिकोड होकर। क्यूआर कोड में स्टोर इनफॉरमेशन को रीड कर सकेगा।
QR Code कैसे काम करता है?
जब आप कोई क्यूआर कोड को क्यूआर कोड स्कैनर कैमरा से स्कैन करते हैं। तब स्कैनर क्यूआर कोड में स्टोर डाटा को डिकोड करता है और आपके सामने डिकोड इनफॉरमेशन को आपका डिवाइस पर दिखाई देता है। और तब जाकर आप आसानी से उस क्यूआर बारकोड को पढ़ सकते हैं या देख सकते हैं।
क्यूआर कोड का फॉर्मेट काफी सिंपल होता है। इसमें छोटे-छोटे स्क्वायर होते हैं। जो ब्लैक और वाइट कलर के अरेंजमेंट में अरेंज होते हैं। हालांकि, आजकल बहुत से कस्टमाइजेबल क्यूआर कोड भी बना सकते हैं। जो बहुत ही अट्रैक्टिव और कलरफुल दिखते हैं।
QR Code का फुल फॉर्म
QR Code का फुल फॉर्म Quick Response Code होता है।
QR Code के प्रकार
क्यूआर कोड बहुत प्रकार के होते हैं। जो अलग-अलग कामों के लिए बनाए जाते हैं। लेकिन जो पॉपुलर क्यूआर कोड के प्रकार है। वह नीचे दिए गए हैं।
- Payment QR Code
- Static QR Code
- Dynamic QR Code
- Text QR Code
- URL QR Code
- Phone Number/Number QR Code
- Email QR Code
- Password QR Code
- Location QR Code
- VCard QR Code
- Event QR Code