Facebook Active Status Off: फेसबुक एक पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसे दुनिया के लगभग हर एक कोने में इस्तेमाल किया जाता है। खासकर भारत, अमेरिका और इंडोनेशिया में इसके सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स है। इसलिए चाहे आपका दोस्त हो या परिवार या कोई जानने पहचानने वाला सभी लोग फेसबुक प्लेटफार्म पर अवेलेबल है।
इसलिए जब भी आप फेसबुक पर ऑनलाइन आते हैं। तो लोगों को पता चल जाता है कि आप ऑनलाइन है या फिर ऑफलाइन। लेकिन आप चाहते हैं कि फेसबुक और मैसेंजर पर ऑनलाइन होते हुए भी आप ऑनलाइन दिखाना चाहते हैं। तो फेसबुक का एक ऐसा फीचर्स है। जिसे आप ऑन कर फेसबुक और मैसेंजर पर ऑफलाइन दिख सकते हैं। तरीका बहुत आसान है, बस इसके लिए आपको इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
फेसबुक पर ऑनलाइन स्टेटस छुपाएं – Hide Active Status
- सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप को खोलें।
- फिर कोने में दिख रहे अपने प्रोफाइल पर जाएं।
- अब स्क्रॉल कर नीचे जाना है और ‘Settings & Privacy’ ऑप्शन को खोज कर टैप कर देना है।
- अब खुले ड्रॉप डाउन मेनू में ‘Settings’ वाले ऑप्शन पर चले जाना है।
- खुले टैब को स्क्रोल कर थोड़ा नीचे चले आना है और ‘Audience And Visibility’ वाले ऑप्शन में एक ‘Active Status’ नाम का ऑप्शन होगा। उस पर क्लिक कर देना है।
- Show When You’re Active के सामने वाला टॉगल अगर ब्लू है। तो आपका Active Status On है।
- Facebook Active Status Hide करने के लिए टॉगल पर क्लिक करें।
- फिर एक वार्निंग मैसेज शो होगा। तो ‘Turn Off’ पर क्लिक कर देना है।
इस स्टेप्स को फॉलो करके Facebook में Online होते हुए भी Offline दिख सकते हैं। यह सेटिंग्स एंड्राइड, iOS और iPad के लागू होता है।
नोट:- यह सेटिंग सिर्फ फेसबुक के लिए लागू होता है मैसेंजर में एक्टिव स्टेटस बंद करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।
अगर आप एक्टिव स्टेटस फेसबुक से बंद करते हैं। तो सिर्फ फेसबुक ऑनलाइन स्टेटस फेसबुक में ही दिखाना बंद होगा। लेकिन अगर कोई यूजर्स आपका मैसेंजर पर ऑनलाइन स्टेटस देखने पर आपका ऑनलाइन स्टेटस हाइड नहीं होगा। इसके लिए आपको फेसबुक और मैसेंजर दोनों जगह से ऑनलाइन स्टेटस फीचर्स सेटिंग्स को बंद करना होगा।
मैसेंजर में ऑफलाइन कैसे दिखें?
- फेसबुक मैसेंजर में ऑफलाइन देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन में मैसेंजर एप्लीकेशन को ओपन करें।
- Bottom Corner में ‘Menu’ ऑप्शन पर जाएं।
- और फिर ‘Settings’ ऑप्शन को चुनें।
- स्क्रॉल कर थोड़ा नीचे आना है और आपके ‘Profile’ मेन्यू में ‘Active Status’ का ऑप्शन दिखेगा। क्लिक कर देना है।
- Active Status Off करने के लिए ब्लू टॉगल पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने पर आपसे पूछा जाएगा की आप कितने समय/दिनों के लिए एक्टिव स्टेटस सर्विस को हाइड करना चाहते हैं।
- तो आप अपने हिसाब से चुन लें या फिर जब तक कि आप ऑन ना करें। तब तक के लिए चुना चाहते हैं। तो ‘Until I Change it’ ऑप्शन को सेलेक्ट रहने दें।
- और फिर ‘Pause’ पर क्लिक कर दें।
इस प्रकार आप फेसबुक मैसेंजर पर एक्टिव स्टेटस को हाइड कर सकते हैं।
फेसबुक और मैसेंजर दोनों जगह पर अगर आप एक्टिव स्टेटस सर्विस को ऑफ कर देते हैं। तो आप निश्चिंत हो जाए। क्योंकि दोनों जगह पर ऑन होने के बाद मैसेंजर और फेसबुक दोनों जगह पर आपका ऑनलाइन स्टेटस हाइड हो जाएगा।
मैसेंजर में ऑफलाइन कैसे दिखें? – Desktop के लिए
- सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र में मैसेंजर को लॉगिन कर ओपन कर लें।
- सबसे बॉटम में अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- अब ‘Preferences’ पर क्लिक करें।
- फिर ‘Active Status’ पर क्लिक करें।
- Online Active Status Hide करने के लिए टॉगल पर क्लिक कर बंद कर दें।
अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
Q. मुझे कैसे पता चलेगा कि कोई व्यक्ति फेसबुक पर ऑनलाइन है?
फेसबुक पर आपका फ्रेंड ऑनलाइन होगा तो उसके प्रोफाइल पर ग्रीन कलर का डॉट बना होगा। नहीं, तो डॉट की जगह टाइम बता रहा होगा कि आपका फ्रेंड कब लास्ट बार ऑनलाइन दिखा था।
Q. फेसबुक पर ऑनलाइन कैसे पता चलता है।
फेसबुक पर जब आप ऑनलाइन होंगे तो आपके प्रोफाइल के नीचे ग्रीन डॉट बना होगा। जो यह दर्शाता है कि आप फेसबुक पर एक्टिव है।
Q. मैं क्यों नहीं देख सकता कि कोई मैसेंजर पर ऑनलाइन है या नहीं?
एक्टिव स्टेटस सेटिंग्स बंद होने पर कोई फेसबुक और मैसेंजर पर ऑनलाइन है या नहीं। यह नहीं पता चलता है और ऐसे में सेटिंग्स ऑन होने पर आप अपने फ्रेंड का भी स्टेटस नहीं चेक कर सकते हैं की आपका फेसबुक फ्रेंड ऑनलाइन है या फिर नहीं।