Khali Comment Kaise Kare | Blank Comments Generator Tool

Blank Space Copy Paste: दोस्तों आज के दिन लोग सोशल मीडिया पर अटेंशन पाने के लिए लोग खुराफातिं दिमाग लगाते रहते हैं। इन्हीं में से एक ट्रेंडिंग तरीका ‘Blank Comments’ का है। जो लोग Khali Comment करके सोशल मीडिया पर अपना इंगेजमेंट बढ़ा रहे हैं।

तो अगर आप भी सोशल मीडिया पर ब्लैंक कमेंट करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में बने रहे। इसमें हमने टूल भी दिया है। जहां से आप Blank Comment Copy & Paste कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर ब्लैक कॉमेंट पोस्ट कर सकते हैं।

Social Media Par Khali Comment Kaise Kare

Copy Blank Character Tool

अगर आप सोशल मीडिया पर Single Word वाला खाली कमेंट करना चाहते हैं। तो आपको बस नीचे दिए हुए कॉपी वाले बटन पर क्लिक कर देना है और अब जहां भी खाली कॉमेंट पोस्ट करना चाहते हैं। वहां पर लॉन्ग प्रेस कर पेस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और कमेंट को पोस्ट कर देना है।

Social Media Par Customized Blank Comment Kaise Kare

दोस्तों, अगर आप सोशल मीडिया पर एक से ज्यादा अदृश्य शब्द (Invisible Word) का कॉमेंट पोस्ट करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए Blank Comment Generator Tool में जाकर आप अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड कर Empty Space Generate कर सकते हैं और ब्लैक कॉमेंट पोस्ट कर सकते हैं।

Blank Comment Generator Tool

Customise Black Comment Generate करने के लिए आपको बॉक्स में ’10’ की जगह पर जितने शब्द का ब्लैंक कैरक्टर जनरेट करना चाहते हैं। उतना नंबर डाल दें और फिर कॉपी वाले बटन पर क्लिक कर दें।

अब कमेंट को पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया की कमेंट सेक्शन में चले जाएं और लॉन्ग प्रेस कर पेस्ट वाले बटन पर क्लिक करें और कमेंट को पोस्ट कर दें।

Blank Comment Kya Hota Hai?

ब्लैंक कमेंट एक ऐसा कमेंट है, जिसमें कोई भी विजिबल टेक्स्ट, इमोजी या इमेज कुछ भी नहीं होती है फिर भी यह कॉमेंट पोस्ट हो जाता है। यह कमेंट सोशल मीडिया पर बिल्कुल खाली दिखता है। जैसे कि उसमें कुछ लिखा ही नहीं हो।

Blank Comments को लोग अलग-अलग नाम से जानते हैं। जैसे की :- Invisible Comment, Empty Comment, Khali Comments, अदृश्य कमेंट, इत्यादि।

Blank Comment Kaise Banta Hai?

Blank Comments Create करने के लिए Invisible Characters या स्पेशल कोड का इस्तेमाल किया जाता है। ब्लैंक कमेंट में जो Empty Characters होते हैं। वह टेक्निकल एम्टी नहीं होता है। जिस वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इन कैरक्टर को एक्सेप्ट कर लेता है और Blank कॉमेंट पोस्ट हो जाता है‌ और जब खाली कॉमेंट पोस्ट होते हैं। तो उसमें आपको कोई भी कैरेक्टर दिखाई नहीं पड़ता है।

Blank Comments Log Kyo Karte Hai?

Empty Comments कर लोग सोशल मीडिया पर Attention Gain, Mystery या क्यूरियोसिटी पैदा करने, इंगेजमेंट क्रिएट करने या फन के लिए करते हैं। हालांकि कभी-कभी ऐसे कमेंट्स लोग ट्रोल या चैलेंज के तौर पर भी पोस्ट करते हैं। जिससे लोग एक अनयूजुअल तरीके से अपना रिएक्शन दिखाते हैं बिना कुछ लिखें।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now
Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment