WhatsApp में Archive का मतलब क्या होता है? | गजब के हैं ये फीचर्स

Archive Chat Meaning: व्हाट्सएप का तो हर कोई इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके कई ऐसे फीचर्स है। जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होता है कि उस फीचर्स का क्या मतलब है। उस फीचर्स का कैसे इस्तेमाल करना है।

व्हाट्सएप एक पॉप्युलर मैसेजिंग प्लेटफार्म है। जो दुनिया भर में एक जगह से दूसरी जगह मैसेज ट्रांसफर करने के लिए जाना जाता है। आप अपने फोन से दुनिया में बैठे किसी भी कोने में किसी व्यक्ति को सेकंड भर में आसानी से मैसेज भेज कर एक दूसरे से बात कर सकते हैं। लेकिन, आज के इस आर्टिकल में हम आपको व्हाट्सएप पर चैट करते समय आपने आर्काइव फीचर्स का ऑप्शन देखा होगा। तो इसमें हम इस फीचर्स का मतलब क्या होता है? इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

व्हाट्सएप चैट में आर्काइव फीचर्स क्या होता है?

WhatsApp Chat में Archive Option का मतलब किसी भी कांटेक्ट या ग्रुप चैट को बिना ब्लॉक किया छुपा सकते हैं। जब आप किसी व्हाट्सएप कांटेक्ट या ग्रुप को आर्काइव फोल्डर में डाल देते हैं। तब उसमें आए मैसेज का नोटिफिकेशन आपको नहीं मिलता है। मैसेज एक्सेस करने के लिए आपको या तो सर्च बार में सर्च कर, नहीं तो आप डायरेक्ट फोल्डर में जाकर उसके चैट को रीड कर सकते हैं।

WhatsApp Archive chat
WhatsApp Archived chat

व्हाट्सएप पर आर्काइव फीचर्स बहुत ही कमाल के फीचर्स है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं। जिनका मोबाइल हमेशा किसी किसी के हाथ में जाता रहता है और ऐसे में अपने कुछ कांटेक्ट या ग्रुप का चैट को हाइड करना चाहते हैं। तो ऐसे में होगा आर्काइव फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। जब भी आप किसी को आर्काइव कर देते हैं। तब उस कांटेक्ट या ग्रुप में आने वाला सभी चैट का नोटिफिकेशन आना बंद हो जाता है और आपके व्हाट्सएप चैट फीड में वह कांटेक्ट और ग्रुप नजर नहीं आता है।

आर्काइव किए कांटेक्ट या ग्रुप का चैट को पढ़ने के लिए आपको फोल्डर में जाकर या फिर सर्च बार में जाकर उस कांटेक्ट या ग्रुप को सर्च करना होगा। फिर जाकर आप वहां से सभी आए हुए मैसेज को पढ़ सकेंगे। यह एक ऐसा सुविधा है। जो बिना किसी को ब्लॉक किए हुए कांटेक्ट या ग्रुप को उसके चैट समेत हाइड कर सकते हैं।

इस फीचर्स का एक सिंपल निष्कर्ष निकाला जाए। तो कहें हम की बहुत से लोग होते हैं। जो अपने घर या किसी से पर्सनल कांटेक्ट को चैट समेत छुपाना चाहते हैं। वह भी बिना ब्लॉक किए हुए। तो इस फीचर्स को वैसे लोग धड़ले से इस्तेमाल करते हैं। यह आपके कांटेक्ट या ग्रुप को चैट फोल्डर से हाइड कर देता है और जब भी कोई नया मैसेज आता है। तो उसका नोटिफिकेशन भी नहीं आता है और आप जब भी चाहे तब इसके सर्च बार में जाकर सर्च कर कांटेक्ट के चैट को पूरा एक्सेस कर सकते हैं।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

नोट:- आर्काइव किया हुए कॉन्टेक्ट या ग्रुप में अगर कॉल आता है। तब उसका आपके फोन पर रिंग होता है। यानी की इसका कॉल हिस्ट्री या कॉल नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर प्राप्त होता है।

कांटेक्ट या ग्रुप को आर्काइव कैसे करें?

किसी भी कांटेक्ट या ग्रुप को आर्काइव करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले अपना व्हाट्सएप को खोलें।
  • फिर आप अपने जिस कांटेक्ट या फिर ग्रुप को आर्काइव करना चाहते हैं। उस पर लॉन्ग टैप करें और सिलेक्ट कर लें।
  • उसके बाद आपको सबसे ऊपर में 3 डॉट बटन के बगल में आर्काइव का सिंबल होगा। उस पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे। तब आपका कांटेक्ट आर्काइव हो जाएगा और आपके चैट फोल्डर से वह कांटेक्ट गायब हो जाएगा।
Archive chat meaning in WhatsApp
Long Press On Contact Profile

अब आर्काइव में गए हुए मैसेज को पढ़ने के लिए आपको आर्काइव फोल्डर या फिर सर्च बार में जाकर उस कांटेक्ट को सर्च करना होगा।

कांटेक्ट या ग्रुप को आर्काइव से कैसे निकाले?

आर्काइव किए हुए कॉन्टेक्ट या ग्रुप को आर्काइव फोल्डर से निकलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

Archive chat
Archive chat
  • अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ओपन कर लें।
  • फिर आपको सबसे ऊपर में रिकॉर्ड का आर्काइव दिख रहा होगा। उसे पर क्लिक कर आर्काइव फोल्डर में चले जाए।
  • चले जाने के बाद आप जिस कांटेक्ट या ग्रुप को आर्काइव करना चाहते हैं। उस पर लॉन्ग प्रेस करें।
  • जैसे ही सेलेक्ट हो जाता है। तब आपके ऊपर में 3 डॉट नजर आएंगे। उसके बगल में आर्काइव का सिंबल होगा। उस पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपका कांटेक्ट अनआर्काइव हो जाएगा।

और जैसे पहले आपका नॉर्मल कांटेक्ट या ग्रुप था। वह वैसे ही अब हो जाएगा।

व्हाट्सएप पर आर्काइव फोल्डर को कैसे छुपाएं?

व्हाट्सएप चैट वार से आर्काइव फोल्डर को छुपाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

Archive chat Kaise Karen
Archive chat Kaise Karen
  • सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को खोलें।
  • उसके बाद आपको चैट वार के ऊपर 3 डॉट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर “Settings” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको “Chats” Option पर Tap करना है।
  • फिर अब इसमें आपको “Archive Chats” का ऑप्शन होगा। उसमें “Keep Chats Archived” वाले ऑप्शन के सामने बटन होगा। उसको आपको ऑफ कर देना है।
  • ऑफ करते हैं। आर्काइव फोल्डर आपके WhatsApp Chat Bar गायब हो जाएंगे।
Archive chat Kaise Karen Part 02
Archive chat Kaise Karen

डिफ़ॉल्ट रूप से यह ऑन होता है।

Archive Chat KAise Karn 01
Archive Chat Kaise Karne

व्हाट्सएप पर आर्काइव फोल्डर को कैसे अनहाइड?

अगर आपके भी व्हाट्सएप चैट वार से आर्काइव फोल्डर गायब हो गया है। तो उसे वापस लाने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप को खोलें और ऊपर में 3 Dot पर क्लिक कर Settings>Chats>Archive Chats>Keep Chats Archived वाले ऑप्शन पर चले जाएं। जाने के बाद इसके सामने ऑफ बटन को ऑन कर देना है।

Archive chat Kaise Karen 03
Archive chat Kaise Karen

जैसे ही आप इस Toggle Button को ऑन करते हैं तब आपके व्हाट्सएप चैट बार में आर्काइव फोल्डर नजर आने लगता है। यह फोल्डर तभी नजर आएगा जब आपके फोल्डर में कोई कांटेक्ट या ग्रुप आर्काइव किया हो।

अक्सर पूछे जाने वाला सवाल

Archive का हिंदी मतलब क्या होता है?

Archive को डिक्शनरी के हिसाब से “संग्रह” या “संग्रहित करना” होता है। लेकिन व्हाट्सएप पर इसका मतलब किसी कांटेक्ट या ग्रुप को चैट समय छुपाना होता है।

व्हाट्सएप पर आर्काइव को कैसे हटाए?

व्हाट्सएप चैट्स सेक्शन में से आर्काइव फोल्डर को हटाने के लिए चैट्स बार में जाकर आर्काइव फोल्डर पर क्लिक करें और उसमें जितने भी कॉन्टेक्ट्स और ग्रुप शामिल है। उसे अनआर्काइव कर दें।

WhatsApp पर Chats को Archive कैसे करें?

व्हाट्सएप में चैट्स को Archive करने के लिए Chats Bar में जाकर। उस कांटेक्ट पर लॉन्ग टैप करें। जिस कांटेक्ट को आर्काइव करना चाहते हैं। फिर आपके ऊपर में 3 डॉट‌ के बगल में आर्काइव का आइकन होगा। उस पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपका व्हाट्सएप चैट आर्काइव हो जाएगा।

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment