Realme 5G Phone Under 10K: भारतीय बाजार में रियलमी में अपने रियलमी सी सीरीज में एक और बजट में बेहतरीन और दमदार 5G Smartphone को लॉन्च कर दिया है। जिसका कीमत फिलहाल आपको 9 हजार की रेंज में देखने को मिल रही है। इस फोन में आपके बजट सेगमेंट वाला मीडियाटेक का 5G चिपसेट और 120 हाई वाला ए कंफरटेबल एचडी डिस्प्ले मिलने वाला है साथ ही फोन को स्मूथली रन करने के लिए AI बूस्ट का भी सपोर्ट मिलता है। जो गेमिंग करते समय आपके फोन को लैग होने और फोन को गर्म होने से बचाता है।
कंपनी फोन में यह भी क्लेम कर रही है कि इस फोन को आप 4 सालों तक लग फ्री उसे कर सकते हैं। तो अगर आप कोई बजट सेगमेंट में 5G फोन की तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए यह सही मौका है। एक बार आप इस Newly Launched Realme C63 5G Phone Specifications को जरुर चेक करें!
Realme C63 5G Display Quality
Realme C63 5G Phone पहला ऐसा फोन होगा। जो अपने बजट में इतना ज्यादा रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले को फिट किया है। इसमें आपको चार लेवल डायनेमिक रिफ्रेश रेट का ऑप्शन मिलता है। जिसमें 120 हर्ज, 90 हर्ज, 60 हर्ज और 50 हर्ज का ऑप्शंस मिलता है।
वही साइज की बात करें तो फोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, पंच होल स्टाइल में मिलता है। स्क्रीन का हाईएस्ट टच सेंसिंग रेट 240हर्ज और ब्राइटनेस 625 निटस तक मिलने वाला है।
Realme C63 5G Camera Sensor Details
न्यूली रियलमी 5G लॉन्च फोन के कैमरा सेंसर बात करें तो इसमें चौकोर कैमरा माड्यूल में 32 मेगापिक्सल का एआई कैमरा को फिट किया गया है और साथ में आपको 5 पिक्सल लेंस का भी सपोर्ट मिलता है। जिससे आप मैक्सिमम 1080p@30fps Quality पर वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे।
वहीं सेल्फी सेंसर की बात करें तो इसमें 1/4″ सेंसर साइज वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिसमें फोटो, वीडियो, नाइट, पोर्ट्रेट, टाइमलेप्स, ड्यूल व्यू वीडियो, पैनोरमा मोड जैसे फोटोग्राफी फंक्शन दिए हुए हैं और फ्रंट कैमरा से आप मैक्सिमम 1080p@30fps क्वालिटी पर वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे।
Realme C63 5G Performance Details
फोन आपको आउट ऑफ़ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ रियलमी यूआई 5.0 कस्टम स्कीन के साथ मिलता है और प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट लगा है। जो 6nm फेब्रिकेशन पर बना हुआ ऑक्टा कोर चिपसेट है। सीपीयू का हाईएस्ट क्लॉक स्पीड 2.4 जीएचजेड है और AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 440,000 स्कोर गया है।
फोन को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एआई बूस्ट इंजन का भी सपोर्ट मिलता है। जिसमें आप नॉर्मली फोन चलने पर ‘स्मूथ बूस्ट’ ऑप्शन और गेम खेलते समय ‘गेम बूस्ट’ ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। इससे आपका फोन गेम गेमिंग करते समय भी फोन स्मूथली रन करेगा।
स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो फोन 4GB,6GB और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। जिसमें आपको डायनेमिक रैम का भी फीचर्स मिल जाता है और साथ में फोन को बाहरी मेमोरी कार्ड लगाकर 2TB तक इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकेंगे।
Realme C63 5G Battery & Sensor Details
रियलमी C63 5G फोन फोन में ग्राहकों को 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलता है। जिसे चार्ज करने के लिए बॉक्स में 10 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है। फोन टाइप-सी इंटरफेस से चार्ज होता है। जो ओटीजी सपोर्ट के साथ आता है।
वहीं इसके एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर, मैग्नेटिक इंडिकेटर सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोमीटर, एक्सीलरेशन सेंसर, फ्लिकर सेंसर इत्यादि मिलता है।
Realme C63 5G Offer Price
रियलमी का न्यूली लॉन्च Realme C63 5G Smartphone बाजार में ग्राहकों के लिए दो कलर ऑप्शन Starry Gold और Forest Green के साथ आते हैं। फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी का यह नया बजट 5G फोन लॉन्च ऑफर के तहत मात्र ₹9,999 रुपया पर अवेलेबल है।
कंपनी इस IP67 (Water Proof & Dust Proof) रेटेड फोन का साले 20 अगस्त 2024 से चालू करेगी। तो अगर आप भी इस फोन को खरीदने के लिए इच्छुक है। तो आप से ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एक बार स्पेसिफिकेशन और प्रिंस को जरूर क्रॉस वेरीफाई करें।
Realme C63 5G Smartphone BoX Packing Items List
- Smartphone
- Back Case
- Screen Protector
- 10 Watt Charging Adaptor
- USB to Type C Cable
- SIM Ejector Pin
- Safety & Quick Guide Paper