Electric Bike: मार्केट में आपने बहुत से इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे होंगे। लेकिन बहुत से ऐसे लोग जिनको इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद नहीं आता है और वह कोई एक इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश कर रहे हैं। तो आज इस आर्टिकल में हम बहुत ही अट्रैक्टिव लुक और ड्यूल कलर टोन डिजाइन में आने वाला Oben Rorr Electric Motorcycle के बारे में चर्चा करने वाले हैं। जो दिखने में सपोर्ट मोटरसाइकिल जैसा लगता है और इसमें आपको रेंज भी अच्छा खासा देखने को मिलता है।
Oben Rorr Electric Motorcycle Engine
ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दिखने में काफी सुंदर और स्टाइलिश लगता है। जो आपको लाल और पीला कलर ऑप्शन में ड्यूल कलर टेक्सचर के साथ आता है। जिससे स्कूटर और भी स्टाइलिश करने लगता है।
ओबेन ने रोर इलेक्ट्रिक बाइक में 8kW क्षमता वाला पावरफुल IPMSM मोटर लगाया है। जो 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। बाइक को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड पकड़ता में मात्र 3 सेकंड का समय लेता है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह इलेक्ट्रिक बाइक कितना पावरफुल होने वाला है।
Oben Rorr Electric Bike Range
ओबेन का यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दिखने में बिल्कुल पेट्रोल स्पोर्ट बाइक जैसा लगता है। कंपनी इसमें एक लॉन्ग रेंज वाला बैटरी पैक को फिट किया है।
मोटरसाइकिल के अंदर IP67 रेटेड 4.4kWh का अल्युमिनियम डाई-कास्ट बैटरी दिया गया है। जो बिल्कुल वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ के साथ हिट को कम उत्पन्न करता है। एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 187 किलोमीटर की लॉन्ग रेंज देता है। साथ ही मोटरसाइकिल में फास्ट चार्जिंग काफी सपोर्ट मिलता है। जिससे 80% चार्ज होने में 2 घंटे का समय लग जाता है।
Oben Rorr Electric Motorcycle Feature
स्पोर्टी लुक में आने वाला ओबेन रोर फीचर्स में भी किसी से कम नहीं है। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम, वंडलिज्म प्रोटेक्शन, MHX Tech बेस्ट हीटिंग मैनेजमेंट सिस्टम, ड्राइविंग अलर्ट सिस्टम, जिओ फेसिंग, राइड ट्रैक, फास्ट एक्सीलरेशन, फाइंड और इलेक्ट्रिक स्कूटर की जीपीएस, रिमोट डायग्नोसिस, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, ड्राइविंग मोड स्विच ( Eco – 50Kmph, City – 70Kmph & Havoc – 100Kmph ), ARX फ्रेम डिजाइन, 200mm का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, वाटर रेसिस्टेंट बैटरी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट और वाटर बोतल रखने के लिए बूट स्पेस भी मिल जाता है।
रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3 सर्विस फ्री मिलने वाला है। मोटर की वारंटी 3 साल की परंतु बैटरी की वारंटी 50 हजार किलोमीटर या 3 साल की क्लेम वारंटी पीरियड मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों ट्यूबलेस पहिया में डिस्क ब्रेक और लाइटिंग सेटअप की बात करें तो स्टाइलिश मॉडर्न लूक में फूल एलइडी लाइटिंग का सेटअप मिलता है।
Oben Rorr Electric Motorcycle Price
बहुत से ऐसे लोग होते हैं। जिनको इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद नहीं आता है। वैसे लोगों के लिए यह Electric Motorcycle बहुत ही बेस्ट है या फिर जो लोग अपने घर से हर रोज कहीं दूर ऑफिस में काम करने जाते हैं। उनके लिए भी यह बहुत ही बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इसमें आपको बहुत ही लॉन्ग रेंज मिलता है।
Oben Rorr दो कलर ऑप्शन पीला और लाल में आता है। इसकी कीमत फिलहाल ऑफर में 1.29 लाख है। इसे आप मात्र ₹8000 की डाउन पेमेंट कर भी आप अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको ₹2,999 का मंथली ईएमआई चुकाना पड़ेगा।
Informative Article And Clear Information…