WhatsApp पर डिलीट मैसेज को कैसे देखें? बिना कोई ऐप्स इंस्टॉल किए!

WhatsApp Delete Massage Dekhe: दुनिया भर में सबसे ज्यादा इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला व्हाट्सएप एप्लीकेशन है। व्हाट्सएप ने आधी दुनिया पर कब्जा जमा चुका है। आपको कुछ भी मैसेज करना हो या फोटो, वीडियो भेजना हो तो हर कोई व्हाट्सएप को ज्यादा प्रेफरेंस देता है।

अगर आप यह सब से बचना चाहते हैं। तो हम आज के इस आर्टिकल में आपके बिना कोई एप्लीकेशन के आप डिलीट हुए व्हाट्सएप मैसेज को कैसे देखेंगे। इसके बारे में हम पूरी जानकारी देने वाले हैं।

लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं। जो कभी व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड कर देते हैं और फिर बाद में आपको देखने से पहले मैसेज को डिलीट कर देते हैं। ऐसे में बहुत सो लोग यह जानने के लिए बहुत उत्सुक होते हैं कि उधर से क्या मैसेज किया गया था। जो कि अभी डिलीट हो चुका है। हालांकि यह सब डिलीट मैसेज लोग आसानी से देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए लोग कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं। जिससे उनका डाटा सुरक्षित नहीं रहता है। आपका व्हाट्सएप्प कभी भी हैक हो सकता है या फिर आपके व्हाट्सएप से छेड़छाड़ या डेटा को गलत कामों के लिए इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

कस्टमाइज्ड व्हाट्सएप से सावधान

अभी के समय अगर कहीं कोई टेक्स्ट मैसेज, ऑडियो, वीडियो या फोटो भेजना हो तो सबसे पहले व्हाट्सएप खोल कर फटाक से मैसेज कर देते हैं। लेकिन जब कोई मैसेज भेज कर डिलीट कर देता है। तब आपको व्हाट्सएप की तरफ से कोई भी ऐसा फीचर्स नहीं मिलता है। जिसके जरिए आप पता लगा सके की मैसेज में क्या भेजा गया था। लेकिन कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स और हैक है। जिसके जरिए आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके व्हाट्सएप पर क्या मैसेज भेजा गया था।

लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं। जिनको यह टिप्स एंड ट्रिक्स मालूम नहीं है। जिसके चलते होगा व्हाट्सएप डिलीट मैसेज को देखने के लिए कोई थर्ड पार्टी या कस्टमाइज व्हाट्सएप डाउनलोड कर लेते हैं। थर्ड पार्टी या कस्टमाइज व्हाट्सएप डाउनलोड करना आपके लिए बहुत ही खतरा का विषय है। क्योंकि आपने हमेशा न्यूज़ में देखे होंगे कि बहुत से कस्टमाइज व्हाट्सएप है। जो लोगों के डाटा को सेव कर डार्क वेब पर सेल करते पकड़े गए हैं। जैसे पिंक व्हाट्सएप। कुछ लोग जीबी व्हाट्सएप के नाम से फेमस एप्लीकेशन का भी यूज करते हैं। अगर आप भी जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। तो तुरंत ही छोड़ दें क्योंकि आपका डाटा का सारा एक्सेस जीबी व्हाट्सएप के पास होता है और पूरा व्हाट्सएप का हिस्ट्री सेव कर रखता है।

यह एक फ्री प्लेटफार्म है। जो यह सुविधा देता है। जबकि इसे मेंटेन करने में कंपनी को काफी खर्चा उठाना पड़ता है। तो इस तरह का Apps अपना मेंटेनेंस खर्चा निकालने के लिए आपके डेटा का खरीद बिक्री करता है या फिर आपके फोन में एडवरटाइजमेंट दिखाने वाला Malicious Apps को इंस्टॉल कर देती है। जिससे पैसा कमा कर मेंटेनेंस का खर्चा निकलती है। आपको बताते चलें कि फ्री में कुछ नहीं मिलता है। इसलिए आप सतर्क रहें और सावधान रहें।

बिना ऐप के देखें व्हाट्सएप डिलीट मैसेज

व्हाट्सएप एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। जिसके जरिए लोग दुनिया भर में आसानी से कहीं भी मैसेज, वीडियो, फोटो फ्री में भेज सकते हैं। व्हाट्सएप पर आपको अनेकों फीचर्स देखने को मिल जाता है। लेकिन इसी में से एक Delete For Everyone का फीचर्स है। जिससे लोग एक सीमित समय में भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। दिक्कत तब उत्पन्न होती है। जब मैसेज भेज कर कोई डिलीट कर देता है। तब लोगों दिल में मैसेज देखने की चुल्ल मच जाती है कि क्या मैसेज था। जो उसने डिलीट कर दिया। तो अब आप बिना कोई ऐप डाउनलोड किए ही। डिलीट फॉर एवरी ओवन मैसेज को देख सकते हैं। देखने का जो प्रक्रिया है। वह नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

0 WhatsApp पर डिलीट मैसेज को कैसे देखें? बिना कोई ऐप्स इंस्टॉल किए!
WhatsApp Delete For Everyone
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का सेटिंग्स ऑप्शन को ओपन कर लेना है।
Settings WhatsApp पर डिलीट मैसेज को कैसे देखें? बिना कोई ऐप्स इंस्टॉल किए!
Step 1
  • उसके बाद में आपको ‘Notification & Status Bar’ वाले ऑप्शन में चले जाना है।
Open Notification Status WhatsApp पर डिलीट मैसेज को कैसे देखें? बिना कोई ऐप्स इंस्टॉल किए!
Step 2
  • फिर आपको ‘More Settings’ या ‘Advance Settings’ में चले जाना है।
More Settings WhatsApp पर डिलीट मैसेज को कैसे देखें? बिना कोई ऐप्स इंस्टॉल किए!
Step 3
  • उसके बाद आपको एक ‘Notification History’ का ऑप्शन मिलेगा। उसे ऑन कर देना है।
Enable Notification History WhatsApp पर डिलीट मैसेज को कैसे देखें? बिना कोई ऐप्स इंस्टॉल किए!
Step 4
  • ऑन करने के बाद आपको व्हाट्सएप का डिलीट मैसेज देखने के लिए फिर से यही आना होगा।

जब आप यहां फिर से आएंगे तब आपका पूरा नोटिफिकेशन का हिस्ट्री यहां से होता है जिससे आप व्हाट्सएप पर आए मैसेज को आसानी से देख सकते हैं। यहां पर आपको मात्र 24 घंटे का हिस्ट्री सेव हो पता है।

नोट:- नोटिफिकेशन हिस्ट्री में केवल व्हाट्सएप पर टेक्स्ट मैसेज या स्टीकर मैसेज का ही हिस्ट्री से हो पता है। इसमें आप लिंक फोटो या वीडियो का हिस्ट्री नहीं देख सकते हैं।

May Be Like:
Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment