YouTube New Monetization Update: आजकल सभी लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर लाखों रुपया छापना चाहते हैं या अपना करियर यूट्यूब पर बनाना चाहते हैं। तो आपको यूट्यूब के हर अपडेट के बारे में आपको पता होना चाहिए और यूट्यूब के क्या टर्म एंड कंडीशन है वह सभी पता होना बहुत जरूरी है।
नहीं तो आपका कब चैनल उड़ जाएगा। आपको पता भी नहीं चलेगा क्योंकि यूट्यूब अपने कम्युनिटी गाइडलाइंस के खिलाफ जाने वाले लोगों या फिर कम्युनिटी गाइडलाइंस के खिलाफ वीडियो अपलोड करने वाले लोगों पर तुरंत एक्शन लेता है।
पर हम आज के इस लेख में हाल ही में यूट्यूब मोनेटाइजेशन की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में हुए बदलाव के बारे में बात करने वाले हैं। जिससे यूट्यूब पर काम करके पैसा कमाने वाले लोगों के लिए अब चैनल मोनेटाइज (YouTube Channel Monetize) करना थोड़ा बहुत मुश्किल हो सकता है।
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने का पात्रता मापदंड में बड़ा अपडेट
अगर आप अपना करियर वीडियो कंटेंट क्रिएटर के तौर पर देख रहे हैं और आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा होना बेहद जरूरी है क्योंकि आपका यूट्यूब चैनल यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के बाद ही मोनेटाइज होता है। आपका चैनल मोनेटाइज करने का जो पहले का मानदंड था। वह कुछ इस प्रकार था कि आपके चैनल पर पिछले 12 महीना में 1000 सब्सक्राइबर होना चाहिए और साथ में पिछले 365 दिनों के अंदर 4000 घंटा वॉच टाइम या पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन का YouTube Shorts पब्लिक व्यूज आना चाहिए। तभी आप युटुब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं और यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अच्छा खासा रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हैं।
लेकिन अभी युटुब यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए एक और मानदंड को शामिल किया है। जिसका होना आवश्यक है उसके बाद ही आप YPP का हिस्सा बन सकते हैं।
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया में बड़ा बदलाव
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने का जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया था ऊपर बता दिया गया है। लेकिन अभी YouTube इसमें एक और क्राइटेरिया ऐड किया है। जो इस प्रकार है कि आपके चैनल पर एक एडवांस फीचर्स का ऑप्शन होता है। उसका आपके पास एक्सेस होना जरूरी हो गया है। तभी आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एडवांस फीचर का एक्सेस आसानी से आपको मिल सकता है इसके लिए आपको बस अपने यूट्यूब स्टूडियो को डेस्कटॉप पर खोल लेना है और ‘सेटिंग्स’ वाले ऑप्शन पर चले जाना है। उसके बाद ‘चैनल’ वाले ऑप्शन पर चले जाना है और फिर ‘फीचर्स एलिजिबिलिटी’ पर चले जाना है। फिर आपके सामने तीन ऑप्शंस होंगे। उसमें आपको ‘एडवांस्ड फीचर्स’ वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है। अगर आपके पास एक्सेस ऑन होगा तो ‘एलिजिबल’ वाला बटन ग्रीन होगा।
अगर नहीं है तो उसे ऑन करने के लिए आप छोड़ भी सकते हैं क्योंकि जब आप रेगुलर वीडियो अपलोड करते हैं। तब यह ऑटोमेटिक दो महीने में वेरीफाई हो जाता है।
अगर आपका चैनल नया है और सारा क्राइटेरिया पूरा कर लिए हैं। तो आप ‘एक्सेस फीचर्स’ वाले बटन पर क्लिक कर। लाइव वीडियो केवाईसी कर सकते हैं या कोई वैलिड गवर्नमेंट ID अपलोड कर भी मात्र 24 घंटा में वेरीफिकेशन को पूरा कर। वेरीफाई कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2024
- लास्ट 12 महीने में 1000 सब्सक्राइबर और लास्ट 90 दिनों में 10 मिलियन यूट्यूब शॉर्ट्स पर व्यू या फिर लास्ट 365 दिनों में लॉन्ग वीडियो पर 4000 घंटा का वॉच टाइम होना चाहिए।
- आप जिस जगह पर रहते हो वहां YPP का सुविधा उपलब्ध हो।
- आपके चैनल पर चैनल मोनेटाइज करते समय एक भी कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक नहीं हो।
- जिस ईमेल आईडी से आप चैनल बनाए हैं उसे ईमेल आईडी में 2 Step Verification चालू होना चाहिए।
- यूट्यूब चैनल पर एडवांस फीचर्स ऑन होना चाहिए।
- आपके पास एक वैलिड Google Adsense Account होना चाहिए।