Netflix and Yash Raj Films join: यश राज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स के बीच इन दोनों के साथ हुआ पार्टनरशिप!
Netflix and Yash Raj Films Partnership: अगर आप नेटफिलिक्स यूज़ करते है या फिर आप ऑनलाइन वेब सीरीज और फिल्मों देखना पसंद करते है तो आपके लिए बहुत बड़ा एक खुशख़बरी है। क्योकि अब नेटफ्लिक्स अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दहलका मचाने जा रहा है।
बताया ये जा रहा है की अब OTT प्लैटफॉर्म का मजा और भी दुगना होने जा रहा है। तो ख़ुशख़बरी आपके लिए ये है की अब नेटफ्लिक्स और यश राज फिल्म्स (YRF) ने साझेदारी की है। और ये खबर खुद अपने यूजर्स को Yash Raj Films ने X पर Tweet कर जानकारी दी है। इन दोनों के साझेदारी के बाद आप नई-नई कहनियों पर पेस नई-नई ब्लॉकबस्टर मूवी को आप बिना किसी इंतज़ार के देख सकते हैं और वेब सीरीज और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का आनंद ले सकेंगे।
यश राज फिल्म्स ने नेटफ्लिक्स के साझेदारी की दी जानकारी
आपको बता दे की यश राज फिल्म्स ने ये जानकरी अपने X पर साझा कर बतया की “Netflix and Yash Raj Films join forces to bring a new era of blockbusters! Coming soon!”(नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स ब्लॉकबस्टर का एक नया युग लाने के लिए एकजुट हुए! जल्द आ रहा है!) कहें तो नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स का एकजुट होने से इंटरटेनमेंट के क्षेत्र में ब्लॉकबस्टर का एक नया युग आयेगा।
Netflix and Yash Raj Films join forces to bring a new era of blockbusters! Coming soon! @NetflixIndia pic.twitter.com/i2TeJutOxK
— Yash Raj Films (@yrf) September 15, 2023
आपके जानकरी के लिए बता दू की यशराज फिल्म्स का शुरुआत आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा ने की थीं। इनके मृत्यु के बाद कंपनी को उनके बेटे आदित्य चोपड़ा संभाल रहें हैं।
पार्टनरशिप पर यूजर की प्रतिक्रिया
यशराज फिल्म्स ने नेटफ्लिक्स से हुऐ पार्टनरशिप डील की जानकारी अपने यूजर को X पर ओफ्फिकल अकाउंट से दिये थे। इसके बाद यूजर भर-भर के कमेंट्स और लाइक का अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे है। हालांकि ज्यादातर यूजर टाइगर-3 का अपडेट्स को लेकर जायदा डिमांड कर रहे है।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने प्रिये मित्रों को भी साझा कर सकते हैं। और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है और हम आपके कमेंट का बहुत ही जल्द रिप्लाई देगें।
धन्यबाद!