Komaki Flora Offer Price: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं। तो आज की इस आर्टिकल में हम बहुत ही आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहे बहुत ही बंफर और अनबीटेबल ऑफर के बारे में बताने वाले हैं। जो कंपनी अभी अपने यूजर्स को कुछ दिनों के लिए बहुत ही धमाकेदार ऑफर दिया है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको साउंड सिस्टम के साथ एफएम रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिलता है और इसका कीमत बहुत ही कम है। जिससे हर वर्ग के बजट में फिट बैठ रहा है। तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मात्र 69 हजार रुपए की रेंज में देखने को मिलने वाला है और इसमें आपको 100 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाता है। तो हम जिस इलेक्ट्रिकल स्कूटर की बात कर रहे हैं। वह कोमाकी के तरफ से आने वाला कोमाकी फ्लोर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Komaki Flora Electric Scooter) है।
Komaki Flora Electric Scooter Motor And Battery
हाई स्पीड वाला Komaki Flora Electric Scooter मैं कंपनी ने 3 किलोवाट का ब्रसलेस मोटर को फिट किया है। जो इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन से स्टार्ट होता है और पार्किंग करने के लिए रिवर्स मोड भी दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 गियर मोड के साथ मिलता है। जिसमें आपको ईको, स्पोर्ट और टर्बो मोड मिलता है।
इस हाई स्पीड वाले इलेक्ट्रिक इंजन को पावर देने के लिए कंपनी ने स्मार्ट फायर रेजिस्टेंट लिथियम बैटरी पैक से जोड़ा है और इसे चार्ज करने के लिए एक पोर्टेबल चार्जर दिया गया है। जिससे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और जब यह फुल चार्ज हो जाता है। तब आपको 80 से 100 किलोमीटर का रेंज प्रोवाइड करता है।
Komaki Flora Electric Scooter Features
कोमाकी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम के साथ एफएम रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ जोड़ा है और साथ ही इसमें गाड़ी का स्टेटस देखने के लिए एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। म्यूजिक को कंट्रोल करने के लिए एक रिमोट दिया गया है। जो की में लटका होता है और इसमें कीफोव की-लेस एंट्री और कंट्रोल, एंटी स्कीप्ड टेक्नोलॉजी, पार्किंग एसिस्ट/ क्रूज कंट्रोल, रिवर्स एसिस्ट, एसओएस सिस्टम, मल्टीपल सेंसर, सेल्फ डायग्नोसिस, वॉयरसली अपडेटेबल फीचर्स जैसे फीचर्स के साथ मिलता है।
कंपनी कंपनी ने आरामदायक सफर के लिए इसमें कंफर्टेबल सीट को फिट किया है और साथ बैठे पैसेंजर के लिए एक बैक रिस्ट दिया है। साथ ही फ्लैट फुट बोर्ड और ड्यूल फुट्रेस्ट के साथ मिलता है।
Komaki Flora Electric Scooter Other Features
कंपनी में सामान रखने के लिए 18 लीटर का बूट स्पेस दिया है और इसे फ्रंट से देखे तो बहुत ही अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आता है। जिसे जब यह रोड पर निकलता है तो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेता है।
इसकी फ्रंट में स्टाइलिश एलईडी हाइलोजन बल्ब दिया गया है। जो डीआरएल के साथ मिलता है और साथ ही में एलईडी टेल लाइट, एलईडी ब्रेक लाइट के साथ इसके फ्रंट में डिस ब्रेकिंग सिस्टम को फिट किया है और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को फिट किया है।
Komaki Flora Electric Scooter Offer Price
बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki Flora की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी हेवी डिस्काउंट के साथ पेश किया है। जिसका अभी कीमत लगभग ₹69,000 एक्स शोरूम प्राइस पर मिल रहा है। यह कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको ग्रेनाइट रेड, स्क्रिमिनेटो ग्रीन और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी कीमत अलग-अलग राज्यों में थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है और इसे आप फाइनेंस करा कर भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।