iVOOMi Jeet X Features: चाहे ऑफिस जाना हो, चाहे मार्केट जाना है हर कोई अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में भारतीय बाजार में इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। तो अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं। तो आज के इस आर्टिकल में आपको हम बहुत ही दमदार रेंज वाला, प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, कस्टमाइजेबल सस्पेंशन, पोर्टेबल बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला iVOOMi Jeet X Electric Scooter के बारे में बात करने वाले हैं।
तो चलिए इस दमदार iVOOMi Electric Scooter की सभी स्पेसिफिकेशन सहित इसके कीमत के बारे में जानते हैं।
Table of Contents
iVOOMi Jeet X की टॉप स्पीड
कंपनी ने अपने iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kW का मोटर हब को फिट किया है। जिसमें 65 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप स्पीड मिलती है। स्कूटर को चलाने के लिए इकोनॉमिकल मोड, राईडर मोड और स्पीड मोड जैसे तीन राईडिंग मोड के साथ रिवर्स मोड का स्विच के साथ आता है।
रोड पर चलती गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए इसके फ्रंट ट्यूबलेस व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगाया है। जो अगर इस इलेक्ट्रिक इंजन वाला स्कूटर का रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा की है तो वह ब्रेक लगाने पर अधिकतम 5 मीटर की दूरी में ही पूरी तरह से कंट्रोल कर लेता है और पिकअप की बात करें तो 0 से 40 के स्पीड पकड़ने में 3 से 4 सेकंड का समय लगता है।
iMOOVi Jeet X की रेंज
हाई स्पीड वाला इंजन को पावर देने के लिए iMOOVi ने इसे दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है। जिसमें iMOOVi Jeet X में 2kWh का लिथियम आयन वाला बैटरी पैक को फिट किया है। जिसमें सिंगल चार्ज पर 115 किलोमीटर का रेंज देता है और इसके टॉप मॉडल iMOOVi Jeet X 180 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2×2kWh का लिथियम आयन वाला बैटरी पैक मिलता है और इसमें सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर का सर्टिफाइड रेंज मिलता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है और इसमें बैटरी बचत करने के लिए हाई ब्राइट वाला एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट के साथ एलईडी इंडिकेटर दिया है। इसमें हेलमेट रखने का भी जगह दिया है। जिसमें आपको 25 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है।
iMOOVi Jeet X की फीचर्स
इसमें मिलने वाला फीचर्स की बात करें तो डिजिटल डिस्पले, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, वन टच एसिस्ट, एंटी थेफ्ट लॉक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
इसमें 12 इंच का एलॉय व्हील, बैकबोन फ्रेम, फ्रंट टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियर में कस्टमाइजेबल स्प्रिंग लोडेड टेलीस्कोप सस्पेंशन, 1350mm व्हीलवेश और 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
iVOOMi Jeet X की ऑन रोड प्राइस
कंपनी ने iVOOMi Jeet X को ₹99 हजार एक्स शोरूम प्राइस पर रेड, ब्लू, ग्रे और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसकी खरीदारी करने के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर अपने घर मंगा सकते हैं या फिर इसके शोरूम से भी जाकर इसकी खरीदारी कर सकते हैं। इसे आप फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं।
कंपनी ने इसमें लगे बैटरी पैक पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर तक की वारंटी पीरियेड देता है, मोटर पर 2 साल या 30,000 किलोमीटर तक का वारंटी पीरियेड और व्हीकल पर 1Y या 30 हजार किलोमीटर तक का वारंटी पीरियेड देता है।
सभी स्पेसिफिकेशन – Download iVOOMi Jeet X Electric Scooter Brochure Pdf
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।