Latest Update: स्नातक सत्र 2022-25 के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है की आप सभी का आगामी परीक्षा जो 12/03/24 से प्रारंभ होने वाली है। उन सभी का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। महाविद्यालय अपने User Id से विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर Login कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं को वितरण करेंगे, सिर्फ और सिर्फ महाविद्यालय स्तर से ही वितरण किया जाएगा। या फिर महाविद्यालय अपने वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर देंगे। जिस से छात्र वहा से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। यानी कि इस बार आपका एडमिट कार्ड सिर्फ और सिर्फ कॉलेज में ही मिलेगा।
For Get Latest Update Join WhatsApp Group – 👉👉 Click Here 👈 👈
Magadh University Part 1 Admit Card Download: जितने भी छात्र-छात्राएं मगध यूनिवर्सिटी B.A./B.Sc./B.Com. Part 1 शैक्षणिक सत्र 2022-25 में एडमिशन कराया है। उनका बहुत दिनों से एग्जाम पेंडिंग में पड़ा हुआ था। ऐसे में उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही बड़ा एक खुशखबरी यूनिवर्सिटी के तरफ से सामने निकल कर आई है कि उनका एग्जामिनेशन प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के तरफ से रिलीज कर दिया गया है और एडमिट कार्ड आप कहां से डाउनलोड और कैसे करेंगे इसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में दिया हुआ है। साथ ही एग्जामिनेशन प्रोग्राम (pdf) भी दिया हुआ है।
हालांकि कुछ दिन पहले ही इसका एग्जामिनेशन फॉर्म भरा गया था और इसके अगला 2023-27 सेशन का इससे पहले एग्जाम हो गया है और इसके पिछले सेशन का भी एग्जाम हो गया है। पर 2022-25 सेशन का एग्जाम अभी तक नहीं हुआ था। तो ऐसे में यूनिवर्सिटी के तरफ से एक बहुत ही बड़ा अनाउंसमेंट 2022-25 सेशन को लेकर किया गया है कि इनका एग्जाम अगले महीने 12 मार्च 2024 से शुरू होने वाला है और प्रैक्टिकल एग्जाम 07 मार्च 2024 से 11 मार्च 2002 तक होगा। प्रायोगिक एग्जाम आपके कॉलेज में ही होगा।
Magadh University Part 1 2022-25 Admit Card Download – Official Link
तो दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा कि आप लोगों का एग्जाम बहुत दिनों से पेंडिंग में पड़ा हुआ था। लेकिन अभी यूनिवर्सिटी ने प्रोग्राम जारी कर यह कंफर्म कर दिया है कि अब आपका एग्जाम बहुत ही जल्दी कर लिया जाएगा और रिजल्ट भी आपको बहुत जल्दी देखने को मिलने वाला है। पर आपके मन में सवाल यह होगा कि हमें एडमिट कार्ड कब मिलेगा। तो आपको बता दूं कि आपका एडमिट कार्ड 5 मार्च से लेकर 10 मार्च के बीच यूनिवर्सिटी के तरफ से रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जो भी प्रक्रिया है। वह हमने नीचे बता दिया है कि आप Magadh University Part 1 2022-25 Admit Card Download कैसे करेंगे और ऑफिशियल लिंक भी दिया हुआ है। आप खुद जाकर चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने Magadh University Part 1 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मगध यूनिवर्सिटी के ऑफिशल Magadh University Admit Card Download पोर्टल पर चले जाना है। जिसका ऑफिशियल लिंक नीचे दिया हुआ है।
- Magadh University Admit Card Download Official Link1 | Link2
- जब आप ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक प्राइवेसी एरर का एक मैसेज दिखाई देगा। तो आपको ‘Advance’ पर क्लिक कर ‘Proceed to meexam.vmail.net.in (unsafe)’ पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है।
- उसके बाद आप मगध यूनिवर्सिटी के एडमिट कार्ड डाउनलोड ऑफिशल पोर्टल पर चले जाएंगे।
- फिर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपसे कुछ डीटेल्स भरने के लिए कहा जाएगा। तो आप जानकारी डाल कर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
- 1. Step – सबसे पहले आपको कोर्स चुनने के लिए कहा जाएगा। तो आपको अपना कोर्स सेशन के साथ चुन लेना है। (B.A./B.Sc./B.Com. 2022-205)
- 2. Step – उसके बाद आपको अपना कोर्स टाइप सेलेक्ट करना है। अगर आपका पेपर ऑनर्स है। तो ऑनर्स को सेलेक्ट करना है और अगर आपका पेपर जनरल है। तो आपको जेनरल सेलेक्ट कर लेना है।
- 3. Step – अब अगले बॉक्स में अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है तो आप ‘With Reg’ वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन नंबर से अपने एडमिट कार्ड को सर्च कर सकते हैं या फिर आप अपने नाम और अपने पिताजी के नाम से एडमिट कार्ड को फाइंड करना चाहते हैं। तो आपको ‘Others’ वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
- फिर नीचे मांगी गई जानकारी को भरकर ‘Download’ वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
कुछ इस प्रकार से आप अपने मगध यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट 1 2022-25 सेशन के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जरूरी दस्तावेज
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता पड़ती है। पहले आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और दूसरा आपका नाम और आपके पिताजी का नाम से आप अपना एडमिट कार्ड को मगध यूनिवर्सिटी के ऑफिशल एडमिट कार्ड डाउनलोड पोर्टल पर जाकर सर्च कर सकते हैं।
अगर आप अपना एडमिट कार्ड कॉलेज से लाने जा रहे हैं। तो आप अपने साथ एग्जामिनेशन और एडमिशन फॉर्म भरते समय जो रिसीविंग मिला है वह अपने साथ अवश्य साथ ले जाएं और साथ ही आईडी कार्ड और अपना आधार कार्ड भी। जिससे एडमिट कार्ड के लिए आपको कॉलेज से लौटना ना पड़े।
Magadh University Part 1 Examination Date Sheet Pdf
मगध यूनिवर्सिटी स्नातक खंड 1 सेशन 2022-25 का परीक्षा 12 मार्च 2024 से शुरू होने वाले हैं और यूनिवर्सिटी ने ऑफीशियली तौर पर एग्जामिनेशन डेट शीट को जारी कर दिया है। जो कि नीचे दिया गया है। आप उसे जरूर डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय हमेशा वेबसाइट क्रैश हो जाता है। तो ऐसे में अगर आप अपना एडमिट कार्ड सबसे पहले डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप हमारे व्हाट्सएप चैनल, टेलीग्राम चैनल और गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते हैं। जिससे आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि सबसे पहले मालूम चले और एडमिट कार्ड को सबसे पहले डाउनलोड कर सकें। जैसे ही कोई अपडेट आता है। तो हम इस आर्टिकल और अपने सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से सबसे पहले आपको अपडेट करेंगें।
EXAMINATION PROGRAMME OF B.A./B.Sc./B.Com. HONOURS PART-I SESSION: 2022-25
GROUP (A) HONOURS SUBJECTS
(1) Pol. Sc. (2) History (3) Economics (4) L.S.W. (5) Geography (6) Psychology (7) Rural Economics (8) Buddhist Studies (9) Pub. Adm. (10) Music (11) Home Sc. (12) Α.Ι. & A.S. (13) Sociology (14) Hindi (15) English (16) Urdu (17) Maghi (18) Pali (19) Persian (20) Prakrit (21) Sanskrit (22) Philosophy
GROUP (A) परीक्षा की तिथि एवं समय
- 12/03/24 PAPER (I) 10:AM to 1:PM
- 13/03/24 PAPER (II) 10:AM to 1:PM
GROUP (B) HONOURS SUBJECTS
1) Physics (2) Electronics (3) Mathematics (4) Botany (5) Zoology (6) Commerce
GROUP (B) परीक्षा की तिथि एवं समय
- 12/03/24 PAPER (I) 2:PM to 5:PM
- 13/03/24 PAPER (II) 2:PM to 5:PM
HONOURS SUBJECT CHEMISTRY
- CHEM. (A) 12/03/24 :- 2:PM to 5:PM
- CHEM. (B) 13/03/24 :- 2:PM to 5:PM
- CHEM. (C) 14/03/24 :- 2:PM to 5:PM
All Chemistry paper 2nd sitting 2:00 PM & All paper 50+50+50 marks + 50 number practical
EXAMINATION PROGRAMME OF B.A /B.Sc/B.Com PART I SUBSIDIARY EXAM SESSION 2022-25
ARTS SUBSIDIARY SUBJECT EXAM DATE
- 15/03/24 – Sociology , 10:00 AM
- 15/03/24 – Composition Hindi 100 Marks/ Hindi+English 100 marks, 2:00 PM
- 16/03/24 – History, 10:00 AM
- 16/03/24 – Pol.Science, 2:00 PM
- 18/03/24 – L S.W, 10:00 AM
- 18/03/24 – Statistics & Music, 02:00 PM
- 19/03/24 – Math/Buddhist St. 10:00 AM
- 19/03/24 – Economics, 02:00 PM
- 20/03/24 – Psychology, 10:00 AM
- 20/03/24 – A.I & A.S, 02:00 PM
- 21/03/24 – Hindi/English/Urdu/Magahi 100 Marks Subsidiary, 10:00 AM
- 21/03/24 – Philosophy, 02:00 PM
- 23/03/24 – Geography, 10:00 AM
- 23/03/24 – Home Science, 02:00 PM
SCIENCE SUBSIDIARY SUBJECT EXAM DATE
- 15/03/24 – Botany, 10:00 AM
- 16/03/24 – Physics, 10:00 AM
- 16/03/24 – Zoology, 2:00 PM
- 18/03/24 – Chemistry, 2:00 PM
- 18/03/24 – Statistics, 10:00 AM
- 19/03/24 – Math, 10:00 AM
- 19/03/24 – Composition Hindi 100 Marks/ Hindi+English 100 Marks, 2:00 PM
- 20/03/24 – Electronics, 2:00 PM
COMMERCE SUBSIDIARY SUBJECT EXAM DATE
- 15/03/24 – B.O, 10:00 AM
- 16/03/24 – Planing Of Economics Development, 10:00 AM
- 19/03/24 – Composition Hindi 100 Marks/Hindi+English 100 Marks, 2:00 PM
Note:- आर्ट्स वालो का कंपोजिशन 15/03/24 को 2nd सिटिंग में 2:00 PM से है।, साइंस और कॉमर्स का कंपोजिशन 19/03/24 को 2nd सिटिंग में 2:00 PM से है।
Note:- सभी छात्र/छात्राओं का प्रेक्टिकल उनके अपने कॉलेज में होगा छात्र अपने कॉलेज से पता कर लेंगे की उनके विषय की प्रेक्टिकल कौन से तारीख पर कॉलेज में होगा।
🏆 निष्कर्ष:- तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको मगध यूनिवर्सिटी स्नातक खंड 1 सत्र 2022-25 के एग्जामिनेशन डेट और एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करना इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
Jai shree ram
Admit card download
Is Baar Aapka Admit Card Sirf College Me Milegaa