Mahindra Bolero Neo 2024 Model: एक ऐसा समय था जब महिंद्रा बोलेरो का एक अलग ही रौब रहता था। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे बोलेरो का थोड़ा रौब कम हुआ। पर अभी महिंद्रा ने इसे अपग्रेड कर फिर से एक लग्जरी डिजाइन के साथ दमदार फीचर्स जोड़कर पहले जैसा ही बना दिया।
अब इसे ग्रामीण इलाके में ही नहीं बल्कि अब इसे शहरों में और ऑफिस में काम करने वाले ऑफिसर्स भी अब इसको खरीद कर इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि जब यह सड़क पर निकलता है। तो अपने नए आकर्षक लुक से बीच बाजार में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेता है।
Table of Contents
ऑथेंटिक डिजाइन में आता है महिंद्र बोलोरो नियो एसयूवी
महिंद्रा बोलोरो नियो 2024 मॉडल ऑथेंटिक डिजाइन और प्रीमियम इटालियन इंटीरियर्स के साथ 7 सीटर वाला बहुत ही दमदार एसयूवी कार है। जिसमें आपको बोलेरो फैमिली वाला ग्रिल क्रोम इंसर्ट के साथ, स्पोर्टी हेडलैंप डीआरएलएस के साथ, स्टाइलिश फौग लैंप, स्पेयर व्हील के कवर पर बोलेरो सिग्नेचर का ब्रांडिंग देखने को मिल जाता है।
साथ ही स्टाइलिश एलॉय व्हील्स, स्पोर्टी स्पॉयलर, सिग्नेचर बोलेरो बॉडी क्लैड्डिंग, कमांडिंग हुड चेचिस, प्रीमियम सेंटर कंसोल, प्रीमियम फैब्रिक सीट्स, फ्रंट में और मिडिल रो में आर्म्रेस्ट, टिल्ट स्ट्रिंग (माउंटेड कंट्रोल के साथ), बोलेरो एक्स शेपड बंपर और व्हील आर्क क्लैड्डिंग मिलता है।
महिंद्रा कंपनी ने अपने बोलोरो न्यू एसयूवी को नेपोलियन ब्लैक, मजेस्टिक सिल्वर, हाईवे रेड, पैरेलल व्हाइट, डायमंड व्हाइट और रॉक्सी बिजी यह 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है महिंद्रा बोलोरो नियो एसयूवी
प्रीमियम स्ट्रैंथ स्टील बॉडी वाला इस बोलोरो नियो एसयूवी की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको म्यूजिक प्लेयर, यूएसबी, चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एनफोर्समेंट टच स्क्रीन, ब्लू सेंस ऐप कनेक्टिविटी, वॉइस मैसेजिंग सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ईको मोड, पावर स्टीयरिंग, टिल्टेवल स्टेरिंग, सेंट्रल लॉकिंग, रिमोट की एंट्री, मैजिक लैंप, 12 वोल्ट चार्जिंग पॉइंट, ड्राइवर इनफॉरमेशन सिस्टम, रियर ग्लास वाईपर और डिफॉगर, पावरफुल एसी मोड (ईको मोड के साथ), इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टमेंट ORVMs, पावर विंडो फ्रंट और रियर, माइक्रो हाइब्रिड इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
साथ ही इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सेफ्टी के लिए सबसे पहले दो एयरबैग दिए गए हैं और एबीएस के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्टरबेंस, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, डिजिटल इमोबिलाइजर, ऑटोमेटिक डोर लॉक्स, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग एसिस्ट, स्पीड अलर्ट ऑडियो वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
दमदार इंजन से लैस है यह महिंद्रा बोलोरो नियो एसयूवी
Mahindra Bolero Neo 2024 Edition SUV में कंपनी ने 1.5L का बहुत ही पावरफुल mHAWK100 डीजल इंजन को फिट किया है। जिसमें 50 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी वाला टैंक दिया गया है। इसमें मैन्युअल पांच स्पीड वाला गियर बॉक्स और अधिकतम 100bhp पावर पर 260nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इस महिंद्रा एसयूवी में 2680mm का व्हीलवेश और 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 125 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार और 17 किलोमीटर प्रति लीटर का रेंज मिलता है।
इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर बिल में ड्रम ब्रेक का कंबीनेशन दिया गया है। साथ ही इसके बैक में 384 लीटर का बूट स्पेस और चालक सीट के पास भी अच्छा खासा स्पेस दिया गया है।
4 वेरिएंट में मिलता है Mahindra Bolero Neo
कंपनी ने इस 2024 बोलेरो मॉडल को चार वेरिएंट में मार्केट में पेश किया है। जिसका प्राइस भी अलग-अलग है।
- Mahindra Bolero Neo N4 – महिंद्रा बोलेरो का यह सबसे लोएस्ट वेरिएंट है। जिसका एक्स शोरूम प्राइस ₹9.90 लाख रुपए है।
- Mahindra Bolero Neo N8 – मार्केट में इस बोलेरो वेरिएंट मॉडल की कीमत ₹10.50 लाख एक्स शोरूम प्राइस है।
- Mahindra Bolero Neo N10 – वही महिंद्र एसयूवी के इस वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इंडियन मार्केट में ₹11.47 लाख एक्स शोरूम प्राइस पर मिलता है।
- Mahindra Bolero Neo N10 (O) – महिंद्रा का यह न्यू एडिशन वाला बोलेरो की टॉप वैरियंट की कीमत ₹12.16 लाख एक्स शोरूम प्राइस है।
हालांकि अलग-अलग जगह पर अलग-अलग प्राइस हो सकता है और इसमें आप एक्स्ट्रा एसेसरीज लगते हैं तो और इसका कॉस्ट बढ़ेगा।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।