ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं! ऑडिशन लिन्क क्या होता है?

Audition Video Record: एक एक्टर बनने का पहला कदम ऑडिशन से ही शुरू होता हैं।  | Audition Video Kaise Banate Hain? | Audition Meaning in Hindi

Audition Video Kasie Banaye
घर बैठे अपने मोबाइल से ऑडिशन वीडियो कैसे रिकॉर्ड करें! – Tech Masaala

Audition Video:- जब हम बचपन में TV पर किसी एक्टर को बार-बार देखते है। तो हमें भी लगता है की काश हम भी टीवी के परदे पर होते। जिससे हमें भी लोग जानते और देखते। तो जैसे जैसे हम लोग बड़ा होते जाते हैं। तो हम ही में से कुछ लोगों को एक्टिंग फील्ड में इंटरेस्ट आने लगता है और वो एक्टिंग फील्ड को एक्सप्लोर करने लगते है। वो एक्टिंग फिल्ड में महारत हासिल करने के लिए बड़े-बड़े Institute और कॉलेज भी ज्वाइन करते है। ताकि उनको किसी भी सीरियल या फिल्म में जल्दी से काम मिल सके और जो उनका एक्टर बनने का सपना है, वह जल्दी से पूरा हो सके।

तो अगर आपका भी सपना एक्टर बनकर किसी टीवी सीरियल या मूवी में काम करने का है। तो आपको पता ही होगा उसके लिए ऑडिशन देना होता है। अगर आपका भी ऑडिशन है या ऑडिशन वीडियो बनाना चाहते हैं और आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं की ‘ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं‘ तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बातयेंगे की ऑडिशन के लिए आप Audition Video Kasie Banaye और ऑडिशन वीडियो बनाते समय किन बातों को ध्यान रखना है। जिससे आपका सेलक्शन जल्दी हो सके और अपने सपनों को पूरा कर सकें।

ऑडिशन वीडियो कैसे रिकॉर्ड करें!

जब से कोरोना काल आया है, तब से सारा काम ऑनलाइन होने लगा है। तो आपको भी पता होगा की अब ऑडिशन भी ऑनलाइन होने लगे हैं। कास्टिंग डायरेक्टर अब ऑनलाइन ऑडिशन देखकर पहले ही शॉर्टलिस्ट कर ले रहें हैं। जिससे दोनों लोगों को फायदा होता है और उनका समय भी बच जाता है।

तो ऑनलाइन ऑडिशन में आपको खुद ऑडिशन को रिकॉर्ड कर कास्टिंग डायरेक्टर के पास ऑडिशन लिंक को सेंड करना पड़ता है। तो ऐसे में एक्टर कंफ्यूज हो जाते हैं और उनको समझ नहीं आता है की वो ऑडिशन रिकॉर्ड कैसे करें, कहाँ करें, क्या करें की उनका सबसे बेस्ट ऑडिशन वीडियो रिकॉर्ड हो। तो अगर आप कंफ्यूज हैं और आपको भी समझ में नहीं आ रहा है की आप एक अच्छा सा ऑडिशन वीडियो कैसे रिकॉर्ड करें की कास्टिंग डायरेक्टर आपको सेलेक्ट कर लें। तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से अच्छे ऑडिशन वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

1. सही स्क्रिप्ट को चुनें!

आपको सबसे पहले एक अच्छी सी स्क्रिप्ट को तैयार कर लेना हैं और पुरे स्क्रिप्ट को याद कर लेना कर लेना है। जिससे ऑडिशन वीडियो को रिकॉर्ड करते समय आपको कोई हीच-कीचाहाट न हो और वीडियो रिकॉर्ड करते समय आपको ये पता रहे की आपको वीडियो मे क्या बोलना है कौन सा भाव प्रकट करना है। आपको बार-बार टेक लेना न पड़े और आप बेझिझक होकर ऑडिशन को रिकॉर्ड कर Casting Director तक पहुँचा सकें।

और हाँ आप ऐसा Script चुनें जिसमें आप फिट हो सकें। अगर आप गुस्से वाला सिन को अच्छा से करते है तो वैसा ही स्क्रिप्ट तैयार करें या चुनें। अगर आप उदसी वाला सिन में फिट बैठते है तो आप कोई उदसी वाला स्क्रिप्ट चुनें।

आप किस फिल्ड के लिए ऑडिशन बना रहें हैं। Ex:- Bollywood, Hollywood, Web Series, Serial Etc. उसी के हिसाब से स्क्रिप्ट चुनें और बनाये।

अगर आपको पहले से ही कास्टिंग डायरेक्टर द्वारा स्क्रिप्ट मिला है तो आप पूरा स्क्रिप्ट को याद कर लें। फिर ऑडिशन वीडियो को रिकॉर्ड करें। तो आप Audition Record करने से पहले ये जरूर पता कर लें।

2. भाषा पर ध्यान दें!

ऑडिशन रिकॉर्ड करने से पहले आप सही भाषा का चुनाव करें। आप अपने ऑडिशन में एक ही भाषा का प्रयोग करें। अगर आप हिंदी में ऑडिशन को रिकॉर्ड कर रहे है तो पूरा स्क्रिप्ट हिंदी हो ये नहीं आप उसमें इंग्लिश शब्द का भी यूज़ कर रहें हो इससे आपका ऑडिशन खराब हो जायेगा।

जो लैंग्वेज आपको पहले से मालूम है, उसी लैंग्वेज में आप ऑडिशन को रिकॉर्ड करें। जिससे आपको वीडियो रिकॉर्ड करते समय परेशानी न हो और साथ-साथ शब्द का उचारण सही से कर पाए।

अगर आप अपने जानकारी वाले लैंग्वेज में ऑडिशन बनाएंगे तो आप स्क्रिप्ट को फर्राटेदार से बोल सकेगें और अच्छा से ऑडिशन को रिकॉर्ड कर पाएंगे।

3. सिंपल ड्रेस पहनें।

स्क्रिप्ट लिखने और भाषा चुननें के बाद में आपको एक सही ड्रेस को चुनना बहुत जरुरी होता है। आप सिंपल ड्रेस में ऑडिशन को रिकॉर्ड करें। चेक वाले कपड़ो या रंगीन कपड़ो को बिल्कुल नहीं पहनना है। इससे कास्टिंग और प्रोडूसर डायरेक्टर का ध्यान भटक जाता है और आपका सेलक्शन होने का चान्स कम हो जाता है।

अगर आपको कास्टिंग या प्रोडूसर डायरेक्टर द्वारा पहले से ही कोई Character Define (रोल/किरदार) कर दिया गया है तो आप उस करैक्टर के हिसाब से ही ड्रेस पहनें।

आप अपने स्क्रिप्ट या रोल के हिसाब से ड्रेस को पहनें। जिससे डायरेक्टर को जल्दी समझ में आएगा की आप उस रोल में फिट बैठते हैं या नहीं। आपको चुना जाए या नहीं। मान लिया जाये की अगर आपको आदिवासी का रोल करने के लिए मिला है। तो आप उस तरह से ड्रेस पहनें या अपने आप को उस तरह से तैयार करें। जिससे कास्टिंग डायरेक्टर को भी लगे की बाक़िए बन्दा में दम है। तो आपका मेहनत भी उनको नजर आएगा और आपको सेलेक्ट होने का संभावना बढ़ जायेगा।

4. कम मेकअप करें!

ऑडिशन रिकॉर्ड करते समय आपको बहुत ज्यादा मेकअप पर फोकस नहीं करना है। आप एक दम हल्का मेकअप करें और बहुत ज्यादा मेकअप न करें। क्योंकि ज्यादा मेकअप ऑडिशन में अच्छा नहीं लगता है। इससे आपका ऑडिशन खराब लगेगा और आपको सेलेक्ट होने में दिक्कत होगा।

अगर आप पुरुष हैं तो आप सिंपल मे ही ऑडिशन को रिकॉर्ड करें। आप सिंपल में ही अच्छे लगेगें।

यह भी पढ़ें – Camera: HDR Mode क्या होता है और इसका इस्तेमाल कहां होता है !

5. साधारण बैकग्रॉउंड रखें!

ऑडिशन रिकॉर्ड करते समय आपको बैकग्राउंड को समान्य सा रखना है। आपको बैकगॉउन्ड में ज्यादा फूल-पत्ती नहीं लगाना है और न ही ज्यादा डिजाइन वाला बैकग्रॉउंड को चूस करना है।

आपको कहीं भी ऑडिशन रिकॉर्ड करने से बचना चाहिए। पता चला की आपका ऑडिशन तो बहुत अच्छा रिकॉर्ड हुआ पर बैकग्राउंड ही सही नहीं था। बहुत से लोग कहीं भी, कभी भी या किसी भद्दे दीवार के सामने खड़े हुए और ऑडिशन को रिकॉर्ड कर भेज देते हैं। तो आप ऐसा न करें।

आप एक सॉलिड और सिंपल दीवार पर वीडियो को रिकॉर्ड करें या आप थोड़ा पैसा खर्च कर अपने दीवार पर कोई सॉलिड वॉलपेपर लगा लें। नहीं तो आप ग्रीन स्क्रीन भी लगा सकते हैं। फिर अब आप ऑडिशन को रिकॉर्ड करें। तब आपका अच्छा ऑडिशन रिकॉर्ड होगा।

6. सही और अच्छे जगह पर ऑडिशन को रिकॉर्ड करें!

सही और अच्छे जगह पर ऑडिशन को रिकॉर्ड करने का मतलब है की आपका बैकग्राउंड बिल्कुल साफ होना चाहिए। जहाँ पर रिकॉर्ड कर रहें हैं वहाँ का वातावरण शांत होना चाहिए। अगर वातावरण शांत होगा तो आपको ऑडिशन रिकॉर्ड करने में परेशानी नहीं होगीं और आपका आवाज क्लियर रिकॉर्ड होगा।

आपको धयान देना है की आपके Audition में बिल्कुल भी बहार की आवाज न आने दें। अगर फैन ऑन है या कोई मशीन ऑन है तो आप उसे बंद कर दें। फिर Audition को Record करें।

आप हमेशा ऑडिशन को रिकॉर्ड करते समय कॉलर माईक का इस्तेमाल करें। ये आपको बाजार में बहुत कम दामों में मिल जायेगा। लेकिन आप थोड़ा पैसा खर्च कर (₹800) Boya का Mic ले सकते हैं। ज्यादातर लोग इसी Mic का यूज़ करते हैं और ये अच्छा के साथ -साथ टिकाऊ भी है। इससे आपका वॉयस क्लियर रिकॉर्ड होगा।

यह भी पढ़े – Jio VIP Number Free में दे रहा है! अभी बुक करें – Select VIP Number

7. Body Language को नार्मल रखें!

बहुत से लोग जब कभी ऑडिशन देने या रिकॉर्ड करते हैं। तब वो बिल्कुल मुरझाये हुए या सुस्त होकर वीडियो को रिकॉर्ड करते हैं। तो आपको वैसा नहीं करना है। बिल्कुल रोल के हिसाब से नॉर्मल रहना है।

बहुत से ऐसे भी लोग रहते जो भावनाओं में वहकर सनी देओल वाले रोल में चले जाते हैं। की एक दम से आज चीड़ देगें, फाड़ देगें धर के उखाड़ देगें वाले रोल में। तो आपको ये सब कंट्रोल में रखकर अपने रोल पर ध्यान देना है और जो रोल मिला है उसको अच्छे से निभना है, नेचुरल होकर।

कुछ लोग तो ऑडिशन देते समय या रिकॉर्ड करते समय ऐसे Attention Mode में आ जाते हैं। वो इतना अपने बॉडी को टीईट कर लेते है की दिखने में खराब लगता है। न थोड़ा सा भी हिलते है और ना डुलते हैं। एक दम कैमरा पर फोकस कर देते हैं।

ये सब छोटी-छोटी गलतियाँ हैं। जो आपको ऑडिशन को खराब बना देती है और आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आपका सिलेक्शन नहीं हो पाता है और आपको पाता भी नहीं चलता है। की आप किन वजह से रिजेक्ट हुए हैं।

8. Tripod  इस्तेमाल करें!

जब आप अपने ऑडिशन वीडियो को रिकॉर्ड करें। तब आप हमेशा Tripod पर अपने फोन या कैमरा को माउंट कर ही वीडियो को रिकॉर्ड करें। इससे आपका वीडियो Shakey नहीं होगा और Professional जैसा रिकॉर्ड होगा।  हालांकि Tripod लगाने के और भी फायदे हैं। तो इससे आपका वीडियो में काफी सुधार आ जाता हैं।

तो Tripod लगने के बाद एक फ्रेम बना ले और मार्क कर लें की आप वीडियो में अच्छे से दिखें। वीडियो में अच्छे से दिखने का मतलब है की वीडियो में आपके सर से लेकर कमर तक अच्छी से फुटेज आना चाहिए और आपको कैमरे के लेंस के थोड़ा ऊपर-निचे अपना Eye-Contact बनाए रखें। जिससे आपका अच्छा ऑडिशन रिकॉर्ड हो सकें।

9. Lighting  खाश ध्यान रखें!

एक अच्छा ऑडिशन को रिकॉर्ड करने के लिए Proper Lighting का होना बहुत जरुरी होता है। तो आपको ये सब ध्यान देना है। अगर हो सके तो आप Daylight में ही वीडियो को रिकॉर्ड कर लें। नहीं तो आप Ring Light खरीद सकते हैं। ये आपको हमेसा काम आयेगा।

अगर आप घर में लगे LED बल्ब की मदद से ऑडिशन रिकॉर्ड करेगें तो आपका कैमरा में फ्लिकर लाइन आ जायेगा।

जब आप अच्छे Lighting Condition में ऑडिशन को रिकॉर्ड करते हैं। तो आपके फेस का एक्सप्रेशन अच्छे से दीखता है और आप क्या एक्टिंग कर रहें हैं वो सब Proper तरीके से कैप्चर हो पाता है।

10. रिकॉर्ड हुए ऑडिशन को एडिट करें!

अब आपका सारा काम हो गया। आप अच्छे से स्क्रिप्ट भी लिख लिए और अच्छे से रिकॉर्ड भी कर लिए। लेकिन अभी आपको कहीं भेजना नहीं है। क्योंकि अभी एक और काम बाकि है वो है एडिटिंग का।

तो कहीं भेजने से पहले आपको अच्छे  उसको एडिटिंग कर लें। एडिटिंग करने के लिए आप कोई भी ऐप्स से कर सकते हैं। जैसे अगर अपने मोबाइल से करना चाहते है तो आप Kinemaster, Power Director या VN Editor से कर सकते हैं। इन ऐप्स पर एडिटिंग करना काफी आसान है, बिल्कुल सिंपल इसका Interface है। डेक्स्टॉप पर एडिटिंग करने के लिए आप Filmora, Blender या Adobe Premier Pro से अपने ऑडिशन को अच्छे से एडिट कर सकते है।

अगर आपको एडिटिंग नहीं आती है तो आप YouTube पर जाकर सिख सकते हैं। नहीं तो आप किसी एडिट करवा सकते हैं। आप ऑनलाइन भी अपने ऑडिशन को एडिट करा सकते हैं। या फिर आप हमसे भी सम्पर्क कर सकते हैं।

एडिटिंग से आपके विडिओ में हुआ गलती को सुधार सकते हैं। लेकिन आपको अपने वीडियो क्वालिटी को खराब नहीं करना हैं।

11. ऑडिशन लिन्क बनाएं!

तो अब आपका ऑडिशन फाइनल तैयार हो गया है लेकिन आपको कहीं भी डायरेक्ट ऑडिशन को नहीं भेजना हैं। तो आपको मन में सवाल आ रहा होगा तो कैसे भेजना हैं। तो आपको बता दूँ की अब फाइनल बने ऑडिशन को सबसे पहले वीडियो को Unlisted कर Youtube पर अपलोड कर देना है या आप Google Drive पर भी अपलोड कर सकते हैं।

अब जहाँ ऑडिशन भेजना है वहाँ इसका लिंक सेंड कर दें और इसी लिन्क को ऑडिशन लिंक कहते है।

ऑनलाइन ऑडिशन की जानकारी के लिए आप Facebook, WhatsApp, Telegram पर अच्छे-अच्छे चैनेल को फॉलो कर सकते हैं। जिससे आपको ये जानकारी रहेंगी की कहाँ-कहाँ ऑनलाइन ऑडिशन हो रहे हैं।

यह भी पढ़े:- गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें? गूगल मैप में लोकेशन ऐड करें! -Fast Approval

ऑडिशन रिकॉर्ड करने के लिए Important Tools

  • Mobile/Camera
  • Tripod
  • Label Mic
  • Studio Light/Ring Light/ Soft Light
  • Costume
  • Green Screen

तो ऊपर दिए गए सभी बातों को फॉलो कर आप एक अच्छा सा ऑडिशन वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं और कहीं भी अपने ऑडिशन के लिए भेज सकते हैं। अगर आप इन सभी बातों को अच्छे से फॉलो करेगें तो आपका सिलेक्शन भी जल्दी होगा और एक्टर बनने का जो सपना वो जल्दी पूरा हो सकें।

निष्कर्ष:- तो हम उम्मीद करते हैं की इस आर्टिकल के पड़ने के बाद में आप ये जान गये होगें की ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं! और आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से ऑडिशन वीडियो रिकॉर्ड करना भी सिख गए होगें। तो इस आर्टिकल में और भी कुछ जानकरियाँ मिली होंगी और अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने प्रिये मित्रों को भी साझा कर सकते हैं। और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है और हम आपके कमेंट का बहुत ही जल्द रिप्लाई देगें।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google NewsWhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।

धन्यबाद! 

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment