Vivo G2 Specification: आज के इस आर्टिकल में हम वीवो G सीरीज में लॉन्च हुआ सबसे पहला स्मार्टफोन Vivo G2 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करने वाले हैं।
इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी, HD+ डिस्प्ले, 8GB रैम और पावरफुल मीडियाटेक का 5G प्रोसेसर मिल जाता है। तो चलिए इस वीवो स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन को एक-एक कर डिटेल्स में जानते हैं।
Table of Contents
Vivo G2 Highlights Specifications
- 6.56″ IPS LCD Display
- Side Mounted Finger Print
- 13 MP Main Camera, 5MP Selfie Camera
- Dimensity 6020 5G SoC
- 5000mAh Li-Polymer Battery
- LPDDR4X RAM Type, UFS 2.2 Storage
- Android 13, OriginOS 3
Vivo G2 Display Details
Vivo G2 Display की Details की बात करें तो कंपनी ने इसमें बड़े साइज का 6.56 इंच का एचडी प्लस वाला वॉटर नोच फ्लैट IPS LCD डिस्प्ले दिया है। जो हाईएस्ट 60Hz/90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 840 निट्स का पिक स्क्रीन ब्राइटनेस मिलता है।
वही डिस्प्ले का एग्जैक्ट रेजोल्यूशन की बात करें तो 1612×720 पिक्सल है, स्क्रीन रेश्यो 20.1:9 है, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.67% है और पिक्सल डेंसिटी 259ppi है।
Vivo G2 Camera Details
📷 प्राइमरी कैमरा: Vivo ने अपने इस स्मार्टफोन में आपको फोटो क्लिक और वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए फोन के बैक साइड में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया है। इसके साथ एक CMOS सेंसर दिया है। इस कमरे से आप एचडी में वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे।
🤳🏻 फ्रंट कैमरा: वही बात करें सेल्फी कैमरा की तो कंपनी ने इसमें आपको व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया है।
📸 कैमरा फीचर्स: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 10x डिजिटल जूम, नाइट सीन, पोट्रेट मोड, फोटो, वीडियो, माइक्रो मूवी, डायनेमिक फोटो, पैनोरमा, डॉक्युमेंट कलेक्शन, स्लो मोशन, टाइमलेप्स, फोटोग्राफी, AF Focus, टच टू फोक्स, ऑटो फ्लैस, एचडीआर जैसे कहीं और भी फीचर्स मिल जाते हैं।
Vivo G2 Processor Details
📳 प्रोसेसर: कंपनी ने इस फोन को ऑपरेट करने के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टा कोर वाला 5G प्रोसेसर, जो हाईएस्ट 2.2 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड से रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर को फिट किया है।
यह 64 बीट सीपीयू आर्किटेक्चर और 7nm सीपीयू फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर बना है। फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस को एनहांस करने के लिए कंपनी ने इसमें मेल-जी57 ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट को फिट किया है।
🍭 ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ कस्टम यूआई OriginOS 3 पर रन करता है।
📂 स्टोरेज ऑप्शन: वीवो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज, 6GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज और 8GB के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। वही रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 मिल जाता है।
🛡️ सिक्योरिटी: फोन को चोर उचक्कों से बचने के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को फिट किया गया है और फेस लॉक, पैटर्न, पिन पासवर्ड जैसे स्क्रीन लॉक का भी फीचर्स दिया गया है।
Vivo G2 Battery Details
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की नॉन रिमूवल लिथियम पॉलीमर वाला बैटरी दिया गया है। जिसे चार्ज करने के लिए टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और 15 वाट का चार्जिंग एडेप्टर मिल जाता है।
एक बार फुल चार्ज हो जाने पर आपको एक दिन ऑफिस का काम आसानी से हैंडल कर लेता है।
Vivo G2 Build Quality And Design Overview
फोन की डिजाइन की बात करें तो फोन में वाटर नोच वाला फ्लैट डिस्प्ले, बैक साइड में दो कैमरा सेंसर के साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट दिया गया है और इसका फ्रेम और बैक पैनल मटेरियल दोनों ही पॉलीकार्बोनेट पदार्थ के बने हुए हैं।
फोन आपको सिंगल कलर ऑप्शन डीप स्पेस ब्लैक कलर में मिल जाता है और इसकी डाइमेंशन की बात करें तो हाइट 163.74mm है, की Width 75.43mm है, थिकनेस 8.09mm है और वजन की बात करें तो लगभग 186 ग्राम है।
Vivo G2 Connectivity And Sensors Details
वीवो का यह स्मार्टफोन 5G, 4G, LTE, 3G, 2G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसके साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, डायरेक्ट वाई-फाई, हॉटस्पॉट, ओटीजी, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस, यूएसबी टैथरिंग जैसे कोई और फीचर्स मिल जाते हैं।
वही बात करें फोन में लगे सेंसर की तो इसमें लगभग आपको सभी प्रकार का सेंसर देखने को मिल जाता है। जैसे की एक्सीलरोमीटर, एंबिएंट लाइन सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर, फ्लिकर सेंसर, जीपीएस, फिंगरप्रिंट सेंसर …
Vivo G2 Launch Date In India
वीवो कंपनी का इस C सीरीज का सबसे पहला स्मार्टफोन यह वीवो G2 5G स्मार्टफोन है और इसे कंपनी अपने होमटाउन चीन में सबसे पहले लांच किया है।
वही इस फोन का प्राइस की बात करें तो चीन में इसे स्टार्टिंग प्राइस 1199 यूनान है और हाईएस्ट वेरिएंट का कीमत 1899 यूनान है और इसे इंडियन रूपए में कन्वर्ट करें तो स्टार्टिंग वेरिएंट की कीमत लगभग ₹14,159.78 है और हाईएस्ट बैटरी की कीमत लगभग ₹22,426.54 होता है।
- 4GB+128GB – 1199 Yuan
- 6GB+128GB – 1499 Yuan
- 8GB+128GB – 1599 Yuan
- 8GB+256GB – 1899 Yuan
Vivo G2 Box Packing Items
- 5G Handset
- Charging Cable
- Charging Adaptor
- Protective Film
- Back Case
- Card Ejector Pin
- User Mannual Paper
🏆 निष्कर्ष:- तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि पढ़ने के बाद आपको Vivo G2 5G Smartphone के सभी Specification और इसके प्राइस के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं। हम आपके कमेंट का रिप्लाई बहुत जल्दी देने वाले हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।