Itel A70 Full Specification: Itel ने फिर से इंडिया मार्केट में एक धमाकेदार फोन की लॉन्चिंग करने जा रहा है। जो आपके ₹6,000 की रेंज में देखने को मिल सकता है। फोन में आपको 12GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलने वाला है। जो कि इतने कम प्राइस में इतने रैम और इंटरनल स्टोरेज को ऑफर नहीं करती है और यह आईटेल का पहले ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है। जिसमें आपको 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलने वाला है।
कंपनी ने फोन का टीजर भी रिलीज कर दिया है और यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर लिस्ट भी हो गया है। तो चलिए इस आईटेल स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स को विस्तार से जानते हैं और इस फोन की एक्चुअल प्राइस क्या होने वाली है। यह सभी जानते हैं।
Table of Contents
Itel A70 Full Specification
- 6.6 inch HD+ Display
- T603 Octa-core, Android™ 13 (Go edition)
- 13MP AI Dual Camera
- 5000mAh Battery
- Side Fingerprint Sensor
- 256GB+12GB Extended RAM
Itel A70 Display Details
📱डिस्प्ले फीचर्स: आईटेल A70 स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच का एक बड़ी फ्लैट एचडी प्लस आईपीएस ऐलसीडी वाला डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। डिस्प्ले में वाटर नॉउच वाला कैमरा के साथ डायनेमिक वार का फीचर्स दिया गया है। जिसमें आपको फोन अनलॉकिंग, कॉलिंग, बैटरी स्टेटस, नोटिफिकेशन स्टेटस जैसे नोटिफिकेशन देखने को मिल जाता है। यह डायनेमिक वार का फीचर्स बिल्कुल आईफोन जैसा दिया गया है।
📲 डिस्प्ले क्वालिटी: वही डिस्प्ले के रेजोल्यूशन की बात करें तो डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सल है और इसके हाईएस्ट पीक ब्राइटनेस की बात करें तो 500 निट्स का हाईएस्ट पीक ब्राइटनेस मिलता है। फोन की पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो 267ppi है और एक्सपेक्ट रेशीओ 20:9 है और स्क्रीन टू बॉडी रेशीओ 90% है। जैसा की कंपनी क्लेम करती है। तो ओवरऑल इस फोन का डिस्प्ले देखा जाए तो यह अपनी प्राइस पॉइंट के हिसाब से आपको बहुत ही बढ़िया डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
Itel A70 Camera Details
📷 प्राइमरी कैमरा: Itel के इस नए अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको फोन के बैक साइड में एप्पल जैसा कैमरा माड्यूल में दो कैमरे के साथ एक रिंग शेप में एलईडी फ्लैशलाइट सेटअप दिया गया है। जिसमें एआई का लोगो भी लगा हुआ है और मेन कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 0.08 मेगापिक्सल का एक्सिलरी लेंस है। जिससे आप 4128×3096 पिक्सल रेजोल्यूशन से फोटो और वीडियो को क्लिक कर सकते हैं।
🤳 सेल्फी कैमरा: वही कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको अपने दोस्तों और फैमिली से वीडियो कॉल पर बात करने के लिए फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया है।
📸 कैमरा फीचर्स: कैमरा के और भी फीचर्स की बात करें तो कैमरा में आपको एचडीआई, एआई पोट्रेट सेल्फी, टच टू फोक्स, फेस डिटेक्शन, ऑटो फ्लैश, डिजिटल जूम, आइसो कंट्रोल, एक्स्पोज़र कंपनसेशन, फिल्टर, नाइट मोड जैसे कोई और फीचर्स देखने को मिल जाता है।
Itel A70 Processor Details
🏆 प्रोसेसर फीचर्स: आईटेल के इस अपकमिंग A70 स्मार्टफोन में आपको Unisoc T603 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है। जिसमें सीपीयू का हाईएस्ट क्लॉक स्पीड 1.8 GHz है और यह 12nm फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। इसमें ग्राफिक कार्ड Mail-G57 मिलता है।
⚡ ऑपरेटिंग सिस्टम: आईटेल का यह फोन आपको बॉक्स से ही एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर बेस्ड मिलता है।
📂 स्टोरेज डिपार्मेंट: इस फोन की स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलता है। 12GB रैम के साथ 128GB और 256GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। हालांकि फोन में मेन रैम 4GB ही है पर इसमें वर्चुअल रैम का टेक्नोलॉजी दिया गया है। जिससे आप अपने इस आईटेल फोन में 4GB रैम में 8GB वर्चुअल रैम को बढ़कर 12GB रैम वाला फोन बना सकते हैं। इसमें इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक माइक्रो एसडी कार्ड का डेडीकेटेड स्लॉट दिया गया है। जिससे अपने इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
RAM | Internal Storage |
---|---|
8GB (3+5GB Extended RAM) | 128GB |
12GB (4+8GB Extended RAM) | 128GB |
12GB (4+8GB Extended RAM) | 256GB |
🛡️ फोन सिक्योरिटी: आईटेल के इस फोन में फोन के सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड वांटेड फिंगरप्रिंट और फेस लॉक अनलॉक का फीचर्स दिया गया है।
Itel A70 Battery Details
🔋 बैटरी फीचर्स: इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की नॉन रिमूवल वाली Li-Polymer बैटरी में 10 वाट की टाइप सी चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है।
🪫 बैटरी बैकअप: फोन सिंगल चार्ज होने पर यह आपका दिन भर का काम आसानी से निपटारा कर देगा।
Itel A70 Build Quality & Design Overview
फोन के बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन की बात करें तो यह फोन बिल्कुल हाल ही में लॉन्च हुए इंफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी स्मार्टफोन और टेकनो स्पार्क गो 2024 स्मार्टफोन से बिल्कुल डिजाइन मिलता जुलता है और यह फोन बिल्कुल आईफोन जैसा दिखता है और इसमें जो डायनेमिक पार्ट वाला भी फीचर्स दिया गया है। यह टेक्नोलॉजी आईफोन से ही लिया गया है। यानी कि फोन बिल्कुल दिखने में प्रीमियम सा लगता है। पर फोन की क्वालिटी की बात करें। तो फ्रेम और इसके बैक पैनल दोनों ही पॉलीकार्बोनेट के मिलने वाला है।
फोन की डाइमेंशन को देखें तो 8.6 एमएम की बॉडी थिकनेस वाली फोन मिलाने वाली है और इसमें सिंगल स्पीकर, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, सिंगल माइक, 3.5 mm हेडफोन जैक, डेडीकेटेड सिम स्लॉट और पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
फोन की कनेक्टिविटी के मामले में यह फोन 4G एलटी कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें आपको वाई-फाई 4, ब्लूटूथ, ओटीजी, हॉटस्पॉट, जीपीएस, यूएसबी टैथरिंग रेडियो जैसे कनेक्टिविटी मिल जाता है और फोन में सेंसर की बात करें तो इसमें लगभग सभी प्रकार का सेंसर देखने को मिल जाता है। जैसे – Accelerometer, Side Mounted Finger Print.
Itel A70 Launch Date And Price In India.
आईटेल का यह फोन आपको इंडियन मार्केट में बहुत जल्द ही देखने को मिल सकता है। अभी इसका लॉन्च डेट कंफर्म नहीं हुआ है। पर फोन का सारा स्पेसिफिकेशन रिवील कर दिया है। फोन के स्टार्टिंग प्रिंस की बात करें तो यह फोन आपको 8000 से नीचे की प्राइस में देखने को मिलने वाला है फोन चार कलर ऑप्शन Brilliant Gold, Stylish Black, Field Green, Azure Blue Colour Option के साथ अवेलेबल होगा।
Itel A70 स्मार्टफोन के बॉक्स में क्या-क्या मिलता है।
Itel A70 स्मार्टफोन के बॉक्स में आपको एक 4G हैंडसेट, 10 वाट का चार्जिंग एडेप्टर, यूएसबी टाइप सी केबल, सिम इजेक्टर टूल, क्विक मैन्युअल गाइड पेपर मिल जाता है।
👉 निष्कर्ष:- तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल पढ़ने के बाद Itel A70 स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और इसके प्राइस डीटेल्स की इनफार्मेशन मिल गया होगा। अगर इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।