Honor Magic 6 Pro: ऑनर के तरफ से 2024 के शुरुआती के दिन में आपको ऑनर मैजिक 6 सीरीज में दो फोन देखने को मिल सकता है। Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro। मैजिक 6 सीरीज के फोन में Qualcomm का लेटेस्ट और फास्टेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और आईपी68 रेटिंग के साथ आने वाला है। फोन में और भी तगड़े-तगड़े फीचर्स देखने को मिलेगा।
तो आज हम इस आर्टिकल में ऑनर के इस मैजिक सीरीज में से आने वाला एक तगड़े फोन ऑनर मैजिक 6 प्रो के बारे में बात करेंगे। इस फोन को लेकर बहुत से टेक रूमर्स और कुछ लिक सामने आए हैं। हालांकि कंपनी के तरफ से अभी कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही कोई लिक का अभी कंफर्मेशन मिला है। पर इसके डिजाइन और कुछ स्पेकस लीक हुए हैं। तो चलिए डिटेल्स में जानते हैं।
Honor Magic 6 Pro Full Specifications – संभावित
- 6.81″ OLED डिस्प्ले
- 50MP+50MP+160MP With OIS
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (Android v14)
- 5800 mAh बैटरी
- 5G सपोर्टेड इन इंडिया
- डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस
Honor Magic 6 Pro Display Details
ऑनर मैजिक 6 प्रो में आपको 6.81 इंच का OLED डिस्प्ले पंच हॉल कट के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाला है। जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 431ppi होगा। फोन में आपको वेजल्सलेस और बहुत ही कम चीन देखने को मिलेगा। फोन प्रीमियम होने वाला है तो आपको बेशक इसमें स्क्रीन प्रोटक्शन भी मिलने वाला है।
Honor Magic 6 Pro Camera Details
📷 Primary Camera: ऑनर के मैजिक 6 प्रो फोन में बहुत ही तगड़े लेवल वाला कैमरा मिलने वाला है। जैसा की स्मार्टफोन का डिजाइन लिक हुआ है उसे देखकर लगता है की फोन के पीछे तीन कैमरे का सेटअप एक एलइडी फ्लैशलाइट के साथ देखने को मिलने वाला है। जो कि मेन कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ, दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा सेंसर 160 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा है।
🤳 Front Camera: वही ऑनर कंपनी ने इस फोन में आपको सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन के आगे की ओर ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया है। जिसमें मेन कैमरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का होने वाला है।
📸 Camera Features: फोन में मिलने वाला कैमरा फीचर्स की बात करें तो एचडीआर मोड, 100X डिजिटल जूम, ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन, टच टू फोक्स,नाइट मोड, फिल्टर, स्लो मोशन, टाइम लेप्स जैसे और भी फीचर्स मिल जाते हैं।
Honor Magic 6 Pro Performance Details
📲 SoC: Honor के इस फोन में स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट और फास्टेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आने वाला है और यह चिपसेट 4nm फैब्रिकेशन पर बना हुआ है। जिससे बैटरी का ऑप्टिमाइजेशन बहुत ही बढ़िया देखने को मिलने वाला है और प्रोसेसर का हाईएस्ट क्लॉक स्पीड 3.2 GHz है।
🏆 Operating System: अभी जितने प्रीमियम फोंस मार्केट में आ रहे हैं। वह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। तो बेशक ये फोन भी आपको आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर ही देखने को मिलने वाला है। फोन कस्टम यूआई मैजिक यूआई के साथ काम करता है।
📂 Storage Options: फोन आपको 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ देखने को मिल सकता है। हो सकता है कि फोन में आपको कोई भी एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड का ऑप्शन ना मिले पर रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। जिससे आप अपने रैम को वर्चुअल 2 गुना तक बढ़ा पाएंगे। फोन में रैम टाइप LPDDR5X और इंटरनल स्टोरेज टाइप UFS 4.0 मिलने वाला है। हालांकि फोन आपको और भी स्टोरेज ऑप्शन के साथ देखने को मिल सकता है।
Honor Magic 6 Pro Battery Details
ऑनर मैजिक 6 प्रो में पावर बैकअप के लिए 5800mAh की लिथियम पॉलीमर की बैटरी के साथ 66W के टाइप सी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है।
Honor Magic 6 Pro Design And Other Specs Details
फोन आपको ब्लैक और ऑरेंज दो कलर में देखने को मिल सकता है। इसके बैक पैनल लेदर फिनिशिंग के साथ कर्व्ड स्क्वायर कैमरा मॉडल में तीन कमरे सेटअप के साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट को फिट किया गया है।
फोन को धूल और पानी से बचने के लिए इसमें दोनों तरह के प्रोटेक्शन देखने को मिलने वाला है। साथ ही स्क्रीन को टूटने फूटने से बचने के लिए स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मिलने वाला है।
ऑन डिस्पले फिंगरप्रिंट देखने को मिलने वाला है और इसमें एनएफसी का भी सपोर्ट मिल सकता है। फोन में ओटीजी का सपोर्ट, 3.5 एमएम जैक का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा।
तो ओवरऑल देखा जाए तो फोन काफी तगड़ा होने वाला है।
Honor Magic 6 Pro Launch Date & Price In India.
ऑनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन से संबंधित कंपनी ने अभी कुछ भी शेयर नहीं किया है। पर कुछ टिप्स्टर के मुताबिक ऑनर इस फोन को 2024 के शुरुआती समय में मार्केट में उतार सकता है। हालांकि जैसे इसके डिजाइंस और कुछ स्पेकस लिक हुए हैं। तो यह तो कंफर्म है कि कंपनी इस फोन को लेकर काम कर रही है। इसके प्राइस की बात करें तो अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। पर Processor के मुताबिक देखे तो और जो मार्केट में इस Processor के साथ स्मार्टफोन आ रहे हैं उसकी कीमत अंडर ₹40,000 से लेकर ₹60,000 के बीच में है। लेकिन कुछ जाने-माने मोबाइल लिस्टिंग वेबसाइट पर एक लाख तक की कीमत एक्सपेक्ट किया जा रहा है।
अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।