2024 Bajaj Pulsar 150 Mileage: आप लोगों को पता ही होगा कि बजाज ऑटोमोबाइल की सबसे ज्यादा बिकने वाली और लोगों के दिलों के दिलों में राज करने वाला टू व्हीलर व्हीकल में से एक बजाज पल्सर 150 दमदार बाइक है। जो पुराने समय से लेकर अब तक अपने फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ दमदार माइलेज को लेकर लोगों के बीच लोकप्रिय बना है।
2024 Bajaj Pulsar 150 Mileage
जब भी कोई व्यक्ति बजाज पल्सर 150 की खरीदारी करने जाता है। तब उनके मन में ऐसा सवाल जरूर रहता है कि यह बाइक 1 लीटर में कितना माइलेज देगा। तो आपको बताते चलें कि कंपनी ने इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। जो 47.5 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देता है। यानी कि इसमें एक लीटर पेट्रोल डालने पर 47 किलोमीटर रेंज देगा।
2024 Bajaj Pulsar 150 इंजन और परफॉर्मेंस
बजाज पल्सर 150 में कंपनी ने एक बहुत ही पावरफुल इंजन एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक, DTSi ट्विन स्पार्क 149.50cc के इंजन को फिट किया है। जो 15.06 Ps पावर पर मैक्सिमम 9000 RPM और 12.05Nm के मैक्सिमम टॉर्क पर 7500 RPM को जनरेट करता है। इस बजाज पल्सर 150 बाइक को पांच गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
बजाज पल्सर 150 की टॉप स्पीड की बात करें तो 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मिलती है और इसके सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियल में ट्विन शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का सेटअप दिया गया है।
2024 Bajaj Pulsar 150 डिजाइन और फीचर्स
बजाज के सबसे ज्यादा बिक्री होने वाला में से एक इस Bajaj Pulsar 150 बाइक में कंपनी ने इसके डिजाइन में कुछ ज्यादा चेंज नहीं किए हैं। पर हां इसमें आपको नए कलर ऑप्शन जरूर देखने को मिलते हैं।
कंपनी ने इसमें एयरोडायनेमिक टैंक फ्लेप्स, रिफ्रेशिंग ट्विन टोन डिकेल, माक्स्ड फेयरिंग (वुल्फवाइट हेडलैंप के साथ), बैक लीट एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर और टेकोमीटर कंसोल और क्वीन स्लैशड एलईडी टेल लैंप स्टाइलिंग के साथ मिलता है। जिसमें 12 वोल्ट फुल डीसी हेडलैंप 1320mm का व्हीलबेस और 240mm का वेंटीलेटेड फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है।
2024 Bajaj Pulsar 150 की कीमत
कंपनी ने अपने इस पॉपुलर बाइक को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें पहला वेरिएंट बजाज पल्सर 150 सिंगल डिस्क के साथ आता है। जिसका एक्स शोरूम प्राइस 1.10 लाख है और इसके अपर वेरिएंट बजाज पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 1.15 लाख है।
यह दोनों वेरिएंट में आपको ट्यूबलेस टायर के साथ 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ इसका कर्व वेट 148 किलोग्राम है और कंपनी ने एक और इसमें नया वेरिएंट को ऐड किया है। जो Bajaj Pulsar 150 Neon के नाम से आता है।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।