Jio Physical SIM को Jio eSIM में कन्वर्ट करें? | Jio eSIM Activation Process

Convert Jio SIM To eSIM: घर बैठे Jio SIM को eSIM में आसानी से कन्वर्ट करें और अपने iPhone, Samsung, Google, Motorola, Vivo और Nokia के फोन में तुरंत Jio eSIM Activate करें। – How To Get Jio eSIM?

Convert Jio Physical SIM To Jio eSIM
Jio SIM को eSIM में कैसे बदलें? – Tech Masaala

Jio eSIM: सबसे पहले 1G सिम था जिसे Stander SIM कहते थे। ये साइज में बड़े थे और जगह भी काफी ज्यादा लेते थे। उसके बाद iPhone ने सबसे पहले Mini SIM का टेक्नोलॉजी लाया। ये उससे थोड़ा सा कम स्पेस लेता था। फिर उसके बाद आया Micro SIM फिर Nano SIM आया इसी तरह मोबाइल को और भी छोटा और पतला बनने के लिए सिम को दिन व दिन सिम को छोटा ही किया गया। लेकिन अब इसे कुछ Mobiles में से पुरे तरीके से ही हटा दिया गया है और eSIM को Introduce किया गया है। जैसे हाल ही में हुऐ Launch iPhone 14 Series में, कुछ Google, Vivo, Samsung और Motorola के Phones में, Smart Wear में और ऐसा उम्मीद है की और भी अगामी सभी Phones में देखने को आपको मिलेगा। 

तो अगर आपके भी मोबाइल में ईसिम का फीचर है और आपके पास जिओ का सिम है और उसे आप eSIM में बदलना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में बताया गया है कि आप Jio Physical SIM को eSIM में कैसे बदलेंगे? और इससे पहले भी हम एक आर्टिक्ल Airtel eSIM पर भी लिखा है। जिसमे बतया गया है की आप Airtel Physical SIM को eSIM में कन्वर्ट कैसे करेगें?

Jio Physical SIM को eSIM में कैसे कन्वर्ट करें?

Jio SIM को eSIM में कन्वर्ट करने से पहले कुछ बातों हैं। जिन्हें आप जरूर चेक करें। 
  1. सबसे पहले तो आप ये सुनिश्चित कर ले की जिसमें आप eSIM इस्तेमाल करने वाले हैं वो eSIM को सपोर्ट करता हो। (चेक करने के लिए निचे दिया गया है।)
  2. जिओ फिजिकल सिम को ईसिम में बदलने के लिए आपके जिओ का मोबाइल नंबर आपके ईमेल से जरूर रजिस्टर और वेरीफाई होना चाहिए।
  3. Jio eSIM पाने के लिए आपके पास एक वैलिड और चालू जिओ का मोबाइल नंबर होना चाहिए। जिसे आप SMS भेज सकते हों।
  4. जिस मोबाइल में आप Jio eSIM को यूज़ करने वाले हैं। उस मोबाइल का EID और IMEI Number आपको पता होना चाहिए या नोट कर ले।
तो चलिए अब हम बात करते है की आप Jio SIM को Jio eSIM में कैसे बदलेंगे।
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन कर ले।
  • फिर आपको टाइप करना है GETESIM स्पेस 32 अंको का EID Number स्पेस 15 अंको का IMEI Number बिना स्पेस के और 199 पर SMS सेंड कर देना है। जैसे:- GETESIM 01234567890123654789012345698703 987654321098 
  • फिर आपको जिओ की तरफ से एक सिस्टम जेनरेटेड कन्फॉर्मेशन SMS प्राप्त होगा। 
  • जिसमे eSIM Activate करने के लिए ‘1’ टाइप और कैंसिल के लिए ‘2’ टाइप कर 199 पर फिर से SMS सेंड करना होगा। तो आप ‘1’ टाइप कर 199 पर मैसेज सेंड कर दें।
  • मैसेज सेंड होने के 10 मिनट के भीतर ही आपको एक जिओ की तरफ से सिस्टम जेनरेटेड कॉल आएगा। और कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा। तो 1 दवा कर कन्फर्म कर देना है।
  • अगर आपको जिओ के तरफ से कोई कॉल नहीं आता है तो आप 199 पर RECALL टाइप कर SMS सेंड कर देना है। तो आपको कॉल आ जाएंगी।
  • फिर आपको 2 घंटे का इंतज़ार करना है।
  • उसके बाद आपके जिओ के तरफ से रजिस्टर ईमेल पर एक QR-Code आएगा और एक SMS भी आएगा। उसके बाद आपका फिजिकल सिम काम करना बंद कर देगा और No Network लिखा दिखने लगेगा।
  • अब आपको अपने फोन में WI-FI खोल कर इंटरनेट से कनेक्ट कर लेना है और फोन में जाकर Jio eSIM को Add करना होगा। eSIM जोड़ने के लिए :-
  • Android में सबसे पहले Settings>Network & Internet>Mobile Network>Download eSIM Instead Instead>Next> फिर थोड़ा सा वेट करना है>Scan QR-Code From Network>फिर आपको ईमेल पर आये QR-Code को स्कैन कर लेना है>Activate>फिर थोड़ा सा वेट करना है>Done पर क्लिक कर देना है।
  • iPhone में सबसे पहले Settings>Mobile Data>Add Data Plan/Add eSIM>Jio>Add Data Plan> फिर थोड़ा सा वेट करना है>Continue पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपका Jio eSIM Profile Activate हो जायेगा। पर आप 24 घंटो तक कोई SMS सेंड नहीं कर सकते है।
Note: अगर Jio eSIM Apply करते समय किसी प्रकार का इन्फॉर्मेशन में त्रुटि होता है। तो उधर से तुरंत ही एक सिस्टम जेनरेटेड SMS आता है और इन्फॉर्मेशन को अपडेट करने के लिए कहा जाता है।

Jio के Mobile Number में Email Register/Update कैसे करें?

Jio Mobile Number में अपना Email जोड़ने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store/App Store से ‘My Jio App‘ download कर लें।
  • फिर आप My Jio App में Register/Log In कर ओपन कर लेना हैं।
  • फिर आपको 3 बराबर लाइन वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद ‘Profile & Settings’ पर क्लिक करें।
  • फिर ‘Profile’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद में अपना ईमेल चेक करें। अगर सही तो ठीक है। पर नहीं है या अपडेट करना चाहते है तो फिर आप ईमेल पर क्लिक करें।
  • फिर ‘Change’ पर क्लिक करें और अपना नया Emai ID भर दें और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें।
  • अब आपको OTP डाल कर ‘Submit’ पर क्लिक कर के अपने ईमेल को वेरीफाई कर लेना है।
इस प्रकार आप अपने जिओ नंबर में ईमेल जोड़ सकते हैं।

Check करें आपका Phone Jio eSIM Support करता है या नहीं?

अगर आप ये जानना चाहते है की आपका फोन या डिवाइस Jio eSIM को सपोर्ट करता है या नहीं। तो आप निचे दिए गए लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
Smartphones के लिए:-

Apple iPhone के किन मॉडल में Jio eSIM Support करता है?

  • iPhone 11
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone 12 
  • iPhone 12 Mini
  • iPhone 12 Pro
  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 13 
  • iPhone 13 Mini
  • iPhone 13 Pro
  • iPhone 13 Pro Max
  • iPhone 14 
  • iPhone 14 Plus
  • iPhone 14 Pro
  • iPhone Pro Max
  • iPhone 15
  • iPhone 15 Plus
  • iPhone 15 Pro
  • iPhone 15 Pro Max
  • iPhone XR
  • iPhone XS
  • iPhone XS Max

Samsung के किन मॉडल में Jio eSIM Support करता है?

  • Galaxy Fold
  • Galaxy Note 20
  • Galaxy Note 20 Ultra 
  • Galaxy S20
  • Galaxy S20 Plus
  • Galaxy S20 Ultra
  • Galaxy S21 
  • Galaxy S21 Plus
  • Galaxy S21 Ultra
  • Galaxy S22
  • Galaxy S22 Plus
  • Galaxy S22 Ultra
  • Galaxy S23
  • Galaxy S23 Ultra
  • Galaxy S23+
  • Galaxy Z Flip
  • Galaxy Z Flip 3
  • Galaxy Z Flip 4
  • Galaxy Z Fold 2
  • Galaxy Z Fold 3
  • Galaxy Z Fold 4 

Motorola के किन मॉडल में Jio eSIM Support करता है?

  • Edge 40
  • Next Gen Razr 5G
  • Razr
  • Razr 40
  • Razr 40 Ultra

Nokia के किन मॉडल में Jio eSIM Support करता है?

  • G60
  • X30

Google के किन मॉडल में Jio eSIM Support करता है?

Pixle 3 और इसके बाद आने वाला मॉडल सभी Google के फोन में Jio eSIM Support करता है।

Vivo के किन मॉडल में Jio eSIM Support करता है?

फिलहाल अभी वीवो के Vivo X90 Pro मॉडल में सिर्फ जिओ ईसिम सपोर्ट करता है।
Smartwatchs के लिए:-

Apple Smartwatch के किन मॉडल में Jio eSIM Support करता है?

  • Watch Series 3
  • Watch Series 4
  • Watch Series 5
  • Watch Series 6
  • Watch Series 7
  • Watch Series 8
  • Watch Series 9
  • Watch Series SE
  • Watch Series SE2
  • Watch Ultra
  • Watch Ultra 2

Samsung Smartwatch के किन मॉडल में Jio eSIM Support करता है?

  • Galaxy Watch
  • Galaxy Watch 3
  • Galaxy Watch 4
  • Galaxy Watch 5 LTE
  • Galaxy Watch 5 Pro LTE
  • Galaxy Watch Active 2
Smart Tablets के लिए:-

Apple Smart Tablets के किन मॉडल में Jio eSIM Support करता है?

  • iPad (7th generation)
  • iPad (8th generation)
  • iPad (9th generation)
  • iPad Air (3th generation)
  • iPad Air (4th generation)
  • iPad Air (5th generation)
  • iPad Mini (5th generation)
  • iPad Mini (6th generation)
  • iPad Pro 11 inch (1st generation)
  • iPad Pro 11 inch (2nd generation)
  • iPad Pro 11 inch (3rd generation)
  • iPad Pro 12.9 inch (3rd generation)
  • iPad Pro 12.9 inch (4th generation)
  • iPad Pro 12.9 inch (5th generation)
या फिर आप डायरेक्ट जिओ के ऑफिसियल लिंक Check Jio eSIM compatibility पर क्लिक कर चेक कर सकते है।

iPhone में Jio eSIM को Add/Activate कैसे करें?

आप Jio Physical SIM को Jio eSIM में कन्वर्ट कर अपने iPhone में eSIM को Activate करना चाहते हैं। तो निचे दिए गए Steps को Follow कर आप आसानी से Jio eSIM को अपने iPhone पर Activate कर सकेगें। जिओ ईसिम को आप अपने Apple Phone में 2 तरीको से Activate कर पाएंगे। 1.  Notification पर डायरेक्ट क्लीक कर के और 2. QR-Code के हेल्प से। तो चलिए हम पहला तरीका के बात करते हैं।
  • आपको अपनी iPhone डिवाइस पे आये नोटिफिकेशन ‘Jio Data Plan Ready To Be Install’ पर क्लिक करे।
  • फिर Install Data Plan पर जाना है> फिर Continue पर > फिर आपको वेट करना जब तक की डाटा प्लान इंस्टॉल न हो जाये> उसके बाद में आपका जिओ ईसिम आपके आईफोन में Activate हो जायेगा और मोबाइल डाटा में दिखई देने लगेगा।
  • QR-Code के हेल्प से जिओ eSIM को Activate करने के लिए आपको सबसे पहले Mobile की ‘Settings’ में जाना होगा। उसके बाद में Mobile Data>Add Data Plan/Add eSIM>Select Jio>Add data Plan>डाटा प्लान इंस्टॉल होने देना है तो थोड़ा वेट कर लेना है।>Continue पर क्लिक करते ही थोड़ा समय लगेगा और फिर Activate होकर आपके सामने मोबाइल डाटा में शो करने लगेगा।

Vivo में Jio eSIM को Add/Register कैसे करें?

Vivo में Jio के eSIM Activate 2 Method से कर सकते हैं। पहला Jio eSIM QR-Code से और दूसरा एक्टिवेशन कोड मदद से। तो चलिए हम पहले पहला तरीका के बारे  बात करते हैं।
  1.  सबसे पहले अपने मोबाइल के ‘Settings’ में जायें>फिर Network & Internet>Mobile Network>Download eSIM Instead>Next> फिर आपको थोड़ा देर वेट करना है जब तक की Network Checking न हो जाये।>Scan QR-Code From Network> फिर आपको ईमेल पर आये क्यूआर-कोड को स्कैन कर लेना हैं।>फिर आपको ‘Activate’ पर क्लिक कर देना है। और थोड़ा वेट कर लेना है। फिर ‘Done’ पे क्लिक कर देना है। अब आपको अपने मोबाइल के मोबाइल नेटवर्क में eSIM Activate दिखने लगेगा।
  2. दूसरा तरीका की बात करे तो आप मोबाइल  ‘Settings’ को ओपन करें।> फिर Network & Internet>Mobile Network>Download eSIM Instead>Next पर क्लिक कर देना है। > फिर आपको थोड़ा देर वेट करना है और Network Checking होने देना है।>Scan QR-Code From Network में निचे आपको ‘Need Help’ होगा उसपे क्लिक कर देना है। फिर Enter it Manually Manually पर क्लिक कर देना है और जिओ की तरफ से आये SMS में एक्टिवेशन कोड को अब यहाँ दर्ज कर देना है। इस फॉर्मेट में (LPA:1 $smdprd.jio.XXXXXXXX XXXX XXXXXXXX XXXXXXXXXXXX)। फिर आपको ‘Activate’ पर टैप कर देना है। और थोड़ा वेट कर लेना है। फिर ‘Done’ पे क्लिक कर देना है। अब आपको अपने मोबाइल के मोबाइल नेटवर्क में eSIM Activate दिखने लगेगा।

Samsung में Jio eSIM को Activate/Register कैसे करें?

Samsung फोन में Jio eSIM से कनेक्ट करने के लिए दो तरीकों हैं। आप दोनों तरीका में से कोई एक तरीका अपना सकते हैं।
  1. QR-Code की मदद से:- सबसे पहले आपको फोन की ‘Settings’ में जाना होगा। फिर Connection में>SIM Manager>Add Mobile Plan>Scan Carrier QR-Code पर क्लिक करें और जिओ की तरफ से आये ईमेल पर QR-Code को स्कैन कर लेना हैं और थोड़ा देर वेट करना जब तक प्लान ऐड हो रहा है। Plan Add होने के बाद आपके मोबाइल में Jio eSIM Activate हो जायेगा और आपको सिम मैनेजर में दिखई देने लगेगा।
  2. Activation Code की मदद से:- आपको फोन की ‘Settings’ को ओपन कर लेना है और ‘Connection’ वाले ऑप्शन पर चले जाना है। फिर SIM Manager>Add Mobile Plan>Scan Carrier QR-Code पर क्लिक करें। फिर आपको Having Problems के बगल में आपको ‘Enter Instead Code’ पर क्लिक कर देना है और SMS में प्राप्त Activation Code यहाँ डाल देना है। इस  format में डालें :- LPA:1 $smdprd.jio.com$XXXXXXXX XXXX XXXXXXXX XXXXXXXXXXXX और Connect बटन पर  है। फिर आपके सिस्टम कॉन्फिरिगेशन और डाटा प्लान ऐड होने में थोड़ा समय लगेगा तो आपको वेट कर लेना। फिर आपका Jio eSIM पूरी तरह से चालू हो जायेगा और आपको सिम मैनेजर में दिखई देने लगेगा।

Motorola में Jio eSIM को Add कैसे करें?

Motorola में Jio eSIM Profile जोड़ने के लिए दो तरीके है। जो की नीचे दिए गए हैं। आप दोनों में से कोई एक तरीका से Jio eSIM को अपने मोटोरोला फ़ोन में रजिस्टर कर सकते हैं।
  1. QR-Code से:- फोन की ‘Settings’ को ओपन करें। फिर Network & Internet>Mobile Network(नोट:- मोटोरोला Rzar मॉडल में मोबाइल नेटवर्क के बाद ‘Advance’ पर क्लिक कर ‘Carrier’ पर क्लीक कर फिर ‘Next’ पर क्लिक करना होगा।)>Next> फिर नेटवर्क चेकिंग होगा तो आपको थोड़ा वेट करना है। फिर Scan QR-Code From Network कर ईमेल में आये QR-Code को स्कैन कर लेना हैं। फिर से थोड़ा वेट कर लेना है और Done कर देना है। फिर आपके Mobile नेटवर्क में जिओ ईसिम जुड़ा दिख जायेगा।
  2. Activation Code से:- आपको मोटोरोला के फोन ‘Settings’ में चले जाना है। उसके बाद में Network & Internet>Mobile Network(नोट:- मोटोरोला Rzar मॉडल में मोबाइल नेटवर्क के बाद ‘Advance’ पर क्लिक कर ‘Carrier’ पर क्लीक कर फिर ‘Next’ पर क्लिक करना होगा।)>Next पर क्लिक करने के बाद में फिर नेटवर्क चेकिंग होगा तो आपको थोड़ा वेट करना है। फिर Scan QR-Code From Network में ‘Need Help’ होगा उसपे क्लिक कर देना है और फिर ‘Enter It Manually’ पर क्लीक करना होगा। फिर SMS में आये Activation कोड को (LPA:1 $smdprd.jio.com$XXXXXXXX XXXX XXXXXXXX XXXXXXXXXXXX) इस फॉर्मेट में यहाँ दर्ज करना होगा। फिर ‘Continue’ पर क्लिक करें। फिर ‘Activate’ पर उसके बाद थोड़ा देर इंतज़ार करना है और ‘Done’ पे क्लिक कर देना है। इस तरह से आप जिओ ईसिम को Activate कर पाएंगे और अब आपके Mobile Network में जिओ ईसिम जुड़ा हुआ दिख जायेगा।

Nokia में Jio eSIM को Add कैसे करें?

Nokia में Jio eSIM को जोड़ना बेहद आसान है। उसके लिए निचे दिए गए सेटप्स को फॉलो करें।
  1. QR-Code से:- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के ‘Settings’ में चले जाना है। फिर आपको Network & Internet पर क्लिक करना है और Mobile Network पर चले जाना है। उसके बाद Download eSIM Instead>Next  के बाद थोड़ा देर रुक कर नेटवर्क Info को Fetch होने दे और Scan QR-Code पर क्लिक करें और जिओ से आये ईमेल पर QR-Code को स्कैन कर लेना है। फिर Activate पर क्लिक करें और थोड़ा वेट करें और जिओ ईसिम को Activate होने दें। फिर ‘Done’ पर क्लिक कर देना है और अब आपको मोबाइल नेटवर्क में  Jio eSIM Activate दिख जायेगा।
  2. Activation Code से:- अगर आप QR-Code को स्कैन नहीं कर पाते है तो ऐसे में आपको वहाँ ‘Need Help’ का एक ऑप्शन होगा उसपे क्लिक कर देना है और फिर ‘Enter It Manually’ पर क्लिक करना होगा। और वहाँ SMS में आये एक्टिवेशन कोड को (LPA:1 $smdprd.jio.XXXXXXXX XXXX XXXXXXXX XXXXXXXXXXXX)इस फॉर्मेट में एंटर कर ‘Continue’ पर क्लिक कर देना है। फिर ‘Activate’ पर क्लिक करें और थोड़ा देर वेट करें और eSIM को Activate होने दें। फिर ‘Done’ पे क्लिक कर दें। अब आपके मोबाइल के Mobile Network में जिओ eSIM Activate दिख जायेगा।

Google में Jio eSIM को Activate/Add कैसे करें?

Google के Phones में Jio eSIM को Activate करने के लिए निचे दिए गए सेटप्स को फॉलो करें।
  1. QR-Code से:- आपको सबसे पहले गूगल फोन के ‘Settings’ में चले जाना है। फिर Network & Internet में और उसके बाद Mobile Network पर चले जाना है। फिर Download eSIM Instead>Next> थोड़ी देर प्रतिक्षा करे और नेटवर्क की जांच होने दें। उसके बाद Scan QR-Code पर क्लिक करें और ईमेल पर आये QR-Code को स्कैन कर लें। फिर ‘Activate’ पर क्लिक करें और eSIM एक्टिवेशन प्रक्रिया पूरा होने दें। फिर लास्ट में ‘Done’ पे क्लिक करें। अब आपके मोबाइल में Mobile Network ऑप्शन में Jio eSIM Install दिख जायेगा।
  2. Activation Code से:- अगर किसी कारण बस आपके गूगल फोन में QR-Code स्कैन नहीं हो पता है तो आपको Scan QR-Code ऑप्शन में ‘Need Help’ होगा। उसपे क्लिक करें और फिर ‘Enter It Manually’ पर क्लिक करें। अब आपको SMS में प्राप्त एक्टिवेशन कोड डाले (LPA:1 $smdprd.jio.XXXXXXXX XXXX XXXXXXXX XXXXXXXXXXXX) इस Format में। फिर ‘Activate’ को चुनें और थोड़ा देर वेट करें और फिर ‘Done’ पे क्लिक करें। इस तरह से आप गूगल फोन में Jio eSIM को रजिस्टर कर पाएंगे। और अब आपके मोबाइल के मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन में Jio eSIM जुड़ा हुआ दिख जायेगा।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।

तो हम उम्मीद करते हैं की इस आर्टिकल के पड़ने के बाद में आप ये जान गये होगें की घर बैठे अपने Jio Physical SIM को Jio eSIM में कैसे कन्वर्ट करेगें। इस आर्टिकल में और कुछ जानकरियाँ मिली होंगी और अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने प्रिये मित्रों को भी साझा कर सकते हैं। और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है और हम आपके कमेंट का बहुत ही जल्द रिप्लाई देगें।

धन्यबाद! 
Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment