Airtel 5G eSIM Activation Process: Airtel Physical SIM को Free में eSIM में कन्वर्ट करने का प्रोसेस बेहद आसान है। – How To Activate Airtel eSIM?
एयरटेल फिजिकल सिम को आप एयरटेल ईसिम कन्वर्ट करें! – Tech Masaala |
Airtel eSIM: दुनिया इतनी तेजी से Hi-Tek हो रही है की आप सोच भी नहीं सकते। हर रोज एक नया टेक्नोलॉजी विकसित हो रहा है और इतना ही नहीं समय-समय के साथ पुरने टेक्नोलॉजी को और भी एडवांस किया जा रहा है। ताकि सभी लोग हाई-टेक टेक्नोलॉजी का यूज़ सही से कर सकें। इन्हीं में से एक पुरना टेक्नोलॉजी SIM का हैं जो एडवांस होकर अब हाई-टेक की दुनिया में eSIM Technology में बदल गया है। जी हाँ, हम बात कर रहे है हाल ही में भारत में चर्चा में रहने वाला Hi-Tech Technology eSIM के बारे में!
अगर आप अभी भी फिजिकल सिम यूज़ कर रहे है और आप चाहते हैं की घर बैठे Physical SIM को eSIM में बदले तो ये आर्टिकल आपके लिये ही है। इस आर्टिकल में आपको एयरटेल फिजिकल सिम को आप एयरटेल ईसिम में बदलने के लिए क्या प्रोसेस है वो सब प्रोसेस जानेंगे। और एक आर्टिकल Jio eSIM पर भी है। तो अगर आप Jio SIM को eSIM में बदलना चाहते हैं। तो आप हमरे आर्टिकल Jio SIM को eSIM में कन्वर्ट कैसे करें? ये पड़ सकते हैं।
Airtel Physical SIM को Airtel eSIM में कैसे बदले?
- सबसे पहले आप ये जरूर पुष्टि कर ले की आपका फ़ोन या डिवाइस eSIM को सपोर्ट करता हो।
- आप ये भी कन्फर्म हो ले की आपके पास eSIM Request के लिए एक Valid और चालू मोबाइल नंबर हो।
- आपका एयरटेल मोबाइल नंबर आपके Email से जरूर रजिस्टर हो। तभी आप eSIM के लिये Request कर सकेगें।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर 121 पर eSIM स्पेस देना है और रजिस्टर Email ID लिखकर SMS भेज देना हैं। जैसे:- (eSIM contactalertnetwork@gmail.com)
- फिर आपको उधर से एक सिस्टम जेनरेटेड कन्फोर्मेशन मैसेज आएगा। जिसे आपको 60 सेकंड के अंदर रिप्लाई करना होगा और ‘1’ लिखकर कन्फर्म करना होगा। या आपको एयरटेल की तरफ से कॉल भी आ सकता है। जिसे रिसीव कर पुष्टि करना आवश्यक है। नहीं तो आपका eSIM Request कैंसिल ऑटोमैटिक कर दिया जायेगा।
- कन्फर्म होने के बाद आपके रजिस्टर Email ID पर एक Airtel की तरफ से QR-Code आता है। जिसे iPhone के लिए Settings>Mobile Data>Add eSIM >Use QR-Code और Android के लिए Settings>Mobile Network/SIM Manager>Add eSIM>Use QR-Code पर क्लिक कर क्यूआर-कोड को स्कैन कर लेना है।
eSIM Activation Process में Error आने पर क्या करें?
Airtel eSIM को Activate होने में Time कितना लगता है?
Airtel Mobile Number में Email Register या Update कैसे करें?
- एयरटेल थैंक्स ऐप से रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से ‘Airtel Thanks App‘ को डाउनलोड कर लेना हैं।
- फिर उसमें अपने मोबाइल नंबर डाल देना है और OTP डाल के वेरीफाई कर लॉगइन कर लेना है।
- फिर आपको सबसे पहले ही आगे कोने पर एक प्रोफाइल का आइकॉन दिख जायेगा उसपे क्लिक कर देना हैं।
- वहाँ आपको ऊपर में ही प्रोफाइल आइकॉन के सामने मोबाइल नंबर और उसके निचे ईमेल दिख जायेगा। और ईमेल बदलना या रजिस्टर करने के लिए वहीं पर सामने एक तीर का निशान होगा उस पे क्लिक कर देना हैं।
- फिर एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको ‘edit’ लिखा होगा। उसपे क्लिक कर ‘Email Address’ वाले सेक्शन में जा कर ईमेल रजिस्टर या अपडेट कर ले और ईमेल के सामने अब वेरीफाई लिखा होगा अब उस पर क्लिक कर ईमेल को वेरीफाई कर लेना है और ‘save’ पर क्लिक कर Details Save कर लेना है।
- ईमेल को वेरीफाई करने के लिए आपके ईमेल पर एयरटेल की तरफ से लिंक सेंड किया जाता है। उसपे क्लिक कर वेरीफाई कर लेना है। अगर आपका ईमेल वेरीफाई होगा तो ईमेल के सामने आपको ब्लू टिक दिख जायेगा।
- 121 पर कॉल कर ईमेल रजिस्टर करने या ईमेल बदलने के लिए आपको सबसे पहले आपको हेल्पलाइन पर कॉल कर Customer Care से बात करना होगा और उनके दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा।
iPhone में Airtel eSIM को कैसे Add करें?
- आपको सबसे पहले ‘Settings’ चले जाना है।
- फिर आपको ‘Mobile Data’ के सेक्शन में चले जाना है।
- वहाँ आपको ‘Add eSIM’ का ऑप्शन होगा उसपे क्लिक कर देना है।
- फिर ‘Use QR-Code’ पर क्लिक कर ईमेल पर आये QR-Code को Scan कर लेना है।
Android में Airtel eSIM को कैसे Add करें?
- तो आपको फोन की ‘Settings’ में चले जाना है।
- उसके बाद में आपको ‘Mobile Network/SIM Manager’ में जाना हैं।
- फिर आपको ‘Add eSIM’ का ऑप्शन होगा उसपे क्लिक कर देना है।
- अब आपको ‘Use QR-Code’ पर क्लिक कर ईमेल पर आये क्यूआर-कोड को स्कैन कर लेना है।
- स्कैन करने के बाद आपको एयरटेल की फाइल होगी उसको डाउनलोड करने के लिए कहा जायेगा। तो आपको डाउनलोड कर लेना है और थोड़ा देर प्रोसेस होगा और फिर आपका eSIM Activate हो जायेगा।
इस प्रकार आप अपने एंड्राइड फोन में eSIM को जोड़ कर ईसिम को चला पायेंगे।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
तो हम उम्मीद करते हैं की इस आर्टिकल के पड़ने के बाद में आप ये जान गये होगें की घर बैठे अपने एयरटेल सिम को eSIM में कैसे कन्वर्ट करेगें। इस आर्टिकल में और कुछ जानकरियाँ मिली होंगी और अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने प्रिये मित्रों को भी साझा कर सकते हैं। और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है और हम आपके कमेंट का बहुत ही जल्द रिप्लाई देगें।