Mark Zuckerberg ने Facebook पोस्ट कर बताया कि व्हाट्सऐप में चैट लॉक नाम का एक नया फीचर्स जोड़ा गया है। तो यह चैट लॉक फीचर्स क्या है, आइए विस्तृत रूप से जानते हैं!
WhatsApp Chat Lock Feature Preview |
Meta ने पोस्ट करते हुए कहा की हम ये फिचर व्हाट्सऐप मे WhatsApp Users के privacy को बचाने के लिए लाया है। यह अपडेट Android और iOS दोनों के लिए अवेलेबल है।
WhatsApp Chat Lock Feature क्या है!
सरल भाषा में बात करें तो यह एक प्रकार का हिडेन प्राइवेट होल्डर होगा। जो आपके व्हाट्सऐप ऐप में ही होगा। जिसको एक्सेस करने के लिए आपको पासवर्ड या बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) की जरूरत होगी। इसमें आप ग्रुप और इंडिविजुअल दोनों प्रकार के चैट को हाइड कर सकेंगे। जिससे आपका Privacy बचा रहेगा।
WhatsApp New Feature For Android and iOS Users |
व्हाट्सऐप की बात करें तो इसके दुनिया भर में Monthly Users 2.4 Billion से भी अधिक हैं। ऐसे में कई लोग है जो ऑफिस जाते हैं या कहीं पर काम करते हैं और वे अपना फैमिली या इंडिविजुअल चैट को Show नहीं करना चाहते हैं। या फिर उनके व्हाट्सऐप के Privacy Leak होने का खतरा रहता है। वैसे मैं उनको पूरा व्हाट्सऐप को लॉक करना पढ़ता था। लेकिन इस अपडेट के बाद उनको पूरा व्हाट्सऐप को लॉक करने की जरूरत नहीं होगी। वे सिर्फ अब फैमिली, इंडिविजुअल या ग्रुप चैट को व्हाट्सऐप में ही हाइड कर सकते हैं। चैट को हाइड करने पर उस चैट का नोटिफिकेशन भी आना बंद हो जाता है और उस चैट को एक्सेस करने के लिए आपको अपना मोबाइल का पासवर्ड या फिर आपको फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ेगी उसके बाद ही आप उस फाइल को एक्सेस कर पाएंगे। हालांकि व्हाट्सऐप ने यह भी बताया है कि आने वाले समय में हम इसमें कस्टम पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन देंगे।
यह भी पढ़ें – Camera: HDR Mode क्या होता है और इसका इस्तेमाल कहां होता है !
चैट लॉक और अनलॉक कैसे होगी?
- इस अपडेट को पाने के लिए आपको सबसे पहले आप आपने WhatsApp App को Latest Version में Update कर लें।(Android Version:- 2.23.10.71/iOS Version:- 2.23.9.77)
- उसके बाद आप व्हाट्सऐप ऐप को ओपन कर ले।
- ओपन करने के बाद आपको सारा ग्रुप और इंडिविजुअल चैट आपके सामने दिखाई देगा। उसके बाद आपको जिस चैट या ग्रुप को लॉक/हाइड करना चाहते हैं। उसके About Section में चले जाना है।
- अबाउट सेक्शन में जाने के लिए आपको उसके प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद Disappearing Message feature के नीचे एक नया फीचर्स चैट लॉक का एक नया ऑप्शन दिखाई देगा।
- बस आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपका चैट हाइड हो जाएगा।
- हाइड चैट को एक्सेस करने के लिए आपको मेन चैट सेक्शन में जाना होगा और आपको ऊपर से नीचे की तरफ खींचना होगा। वहां पर आपको एक लॉक चैट नाम का फोल्डर दिखाई देगा।
- उस पर आपको क्लिक कर देना है। उसके बाद आपसे फिंगरप्रिंट या पासवर्ड Enter करने का ऑप्शन आएगा। पासवर्ड या फिंगरप्रिंट जैसे ही आप इंटर करेंगे तो आपका लॉक चैट ओपन हो जाएगा।