WhatsApp Privacy: WhatsApp Users को मिला Chat Lock का Feature

 Mark Zuckerberg ने Facebook पोस्ट कर बताया कि व्हाट्सऐप में चैट लॉक नाम का एक नया फीचर्स जोड़ा गया है। तो यह चैट लॉक फीचर्स क्या है, आइए विस्तृत रूप से जानते हैं!

WhatsApp Chat Lock Feature image Preview
WhatsApp Chat Lock Feature Preview 

Meta ने पोस्ट करते हुए कहा की हम ये फिचर व्हाट्सऐप मे WhatsApp Users के privacy को बचाने के लिए लाया है। यह अपडेट Android और iOS दोनों के लिए अवेलेबल है।

WhatsApp Chat Lock Feature क्या है!

सरल भाषा में बात करें तो यह एक प्रकार का हिडेन प्राइवेट होल्डर होगा। जो आपके व्हाट्सऐप ऐप में ही होगा। जिसको एक्सेस करने के लिए आपको पासवर्ड या बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) की जरूरत होगी। इसमें आप ग्रुप और इंडिविजुअल दोनों प्रकार के चैट को हाइड कर सकेंगे। जिससे आपका Privacy बचा रहेगा। 

WhatsApp Has Introduced A New Feature Name Has Chat Lock Feature - Tech Masaala
WhatsApp New Feature For Android and iOS Users 

व्हाट्सऐप की बात करें तो इसके दुनिया भर में Monthly Users 2.4 Billion से भी अधिक हैं। ऐसे में कई लोग है जो ऑफिस जाते हैं या कहीं पर काम करते हैं और वे अपना फैमिली या इंडिविजुअल चैट को Show नहीं करना चाहते हैं। या फिर उनके व्हाट्सऐप के Privacy Leak होने का खतरा रहता है। वैसे मैं उनको पूरा व्हाट्सऐप को लॉक करना पढ़ता था। लेकिन इस अपडेट के बाद उनको पूरा व्हाट्सऐप को लॉक करने की जरूरत नहीं होगी। वे सिर्फ अब फैमिली, इंडिविजुअल या ग्रुप चैट को व्हाट्सऐप में ही हाइड कर सकते हैं। चैट को हाइड करने पर उस चैट का नोटिफिकेशन भी आना बंद हो जाता है और उस चैट को एक्सेस करने के लिए आपको अपना मोबाइल का पासवर्ड या फिर आपको फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ेगी उसके बाद ही आप उस फाइल को एक्सेस कर पाएंगे। हालांकि व्हाट्सऐप ने यह भी बताया है कि आने वाले समय में हम इसमें कस्टम पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन देंगे।

यह भी पढ़ें – Camera: HDR Mode क्या होता है और इसका इस्तेमाल कहां होता है !

चैट लॉक और अनलॉक कैसे होगी?

  • इस अपडेट को पाने के लिए आपको सबसे पहले आप आपने WhatsApp App को Latest Version में Update कर लें।(Android Version:- 2.23.10.71/iOS Version:- 2.23.9.77)
  • उसके बाद आप व्हाट्सऐप ऐप को ओपन कर ले।
  • ओपन करने के बाद आपको सारा ग्रुप और इंडिविजुअल चैट आपके सामने दिखाई देगा। उसके बाद आपको जिस चैट या ग्रुप को लॉक/हाइड करना चाहते हैं। उसके About Section में चले जाना है। 
  • अबाउट सेक्शन में जाने के लिए आपको उसके प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद Disappearing Message feature के नीचे एक नया फीचर्स चैट लॉक का एक नया ऑप्शन दिखाई देगा।
  • बस आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपका चैट हाइड हो जाएगा।
  • हाइड चैट को एक्सेस करने के लिए आपको मेन चैट सेक्शन में जाना होगा और आपको ऊपर से नीचे की तरफ खींचना होगा। वहां पर आपको एक लॉक चैट नाम का फोल्डर दिखाई देगा। 
  • उस पर आपको क्लिक कर देना है। उसके बाद आपसे फिंगरप्रिंट या पासवर्ड Enter करने का ऑप्शन आएगा। पासवर्ड या फिंगरप्रिंट जैसे ही आप इंटर करेंगे तो आपका लॉक चैट ओपन हो जाएगा। 

व्हाट्सऐप के इस अपडेट में आने वाले दिनों में और भी क्या अपडेट्स आ सकता है?

व्हाट्सऐप के इस अपडेट में WhatsApp Upcoming Features की बात करें तो व्हाट्सऐप ने पहले ही साफ-साफ कह दिया है कि मेटा की तरफ से आने वाले दिनों में इसमें हम एक और अपडेट देने वाले हैं। जिससे कि आप एक कस्टम पासवर्ड लगा सकेंगे। 
अभी इस अपडेट में सिर्फ आप अपने मोबाइल में जो लगा हुआ पहले से जो पासवर्ड है। सिर्फ उसी पासवर्ड से ही आप हाइड चैट को एक्सेस कर पाते हैं। लेकिन आने वाले दिनों में आने वाले अपडेट की मदद से आप इसमें आप अपने मनपसंद का कोई दूसरा (कस्टम) पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप से जुड़े कुछ अन्य जानकारियां!(WhatsApp Facts)

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप को 24 फरवरी 2009 को बनाया गया था और इसे दो अमेरिकी निवासी ने बनाया था। जिनका नाम ब्रायन एक्टन और जेन कूम था और आज ये प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप में से आठवां स्थान पर है। व्हाट्सऐप के वर्ल्ड वाइड यूजर की बात करें तो इसके 2.4 Billion से भी अधिक मंथली यूजर्स है। इस ऐप के जरिए लोग दिन भर में एक अरब से भी ज्यादा मैसेज सेंड करते हैं। प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर के डाटा के मुताबिक इसे प्ले स्टोर से लगभग 500 करोड़ से अधिक बार और एप्पल स्टोर से 200 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसके इतने Uses और इतने यूजर्स होने के बावजूद भी यह कई देशों में बैन भी है। जैसे कि चीन, उत्तर कोरिया, सीरिया, क्यूबा, UAE और ईरान देश शामिल है। और इसमें मात्र 55 कर्मचारी ही काम करते हैं।

Feedback 
अगर आपको यह अपडेट मिल गया है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। या फिर आपको कोई फीडबैक देना है तो कमेंट बॉक्स फीडबैक दे सकते हैं।
Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment