Bike EMI Loan Calculator Tools
Down Payment Bike EMI Calculator इस्तेमाल करने का आसान तरीका
अगर आप अपनी पसंदीदा Bike EMI पर खरीदना चाहते हैं और आप समझना चाहते हैं कि आपकी Monthly EMI कितना होगा। ब्याज कितना लगेगा। तो यह Bike EMI Calculator Tools आपको आपकी बाइक की ईएमआई का सटीक गणना करके देगा।
जिससे आप आसानी से समझ सकेंगे की आपको हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी।
Step 1: Bike Price Enter करें
सबसे पहले तो “Bike Price” वाले बॉक्स में अपनी टू व्हीलर गाड़ी का ऑन रोड प्राइस डालें। यानी की गाड़ी के कुल कीमत जो इंश्योरेंस और टैक्स लगाकर फाइनल कीमत निकाला हो।
उदाहरण के लिए अगर आपकी टू व्हीलर गाड़ी की कीमत ₹1,45,000 है। तो आप इस बॉक्स में यही कीमत दर्ज करेंगे।
Step 2: Down Payment Enter भरें
अब “Down Payment” वाले बॉक्स में वह कीमत लिखें। जो गाड़ी खरीदने से पहले रकम जमा करने वाले हैं। यानी की कितने रुपए जमा कर गाड़ी खरीद रहे हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप ₹10,000 Down Payment कर गाड़ी खरीद रहे हैं। तो इस बॉक्स में इस रकम को भरे।
Step 3: Loan Amount Automatically Calculate होगा
जैसे ही आप बाइक की कीमत और डाउन पेमेंट ऑप्शन को भरेंगे। तो Loan Amount Automatically Calculate हो जाएगा।
लेकिन अगर आपको बाइक प्राइस और लोन अमाउंट मालूम है। तो आप Down Payment Calculate कर सकते हैं।
Step 4: Interest Rate Enter करें
“Interest Rate” बॉक्स में लोन देने वाली कंपनी सालाना कितने % ब्याज पर लोन दे रही है। वह इनपुट दर्ज करें। उदाहरण के लिए अगर 6% सालाना इंटरेस्ट रेट पर आपको लोन मिल रहा है। तो आप सिर्फ 6 नंबर इनपुट को ही दर्ज करें।
Step 5: Loan Period Enter करें
अब आपको लोन कितने समय के लिए मिला है या कहें की कितने महीना में चुकाना है। तो “Loan Period” ऑप्शन में वह महीना लिखें। जैसे कि अगर आपको लोन 2 साल के अंदर चुकाना है। तो आपको इस फील्ड में महीने के रूप में इंटर करना होगा। तो इनपुट में 24 डालेंगे। (12×2=24)
Step 6: Processing Fee Enter करें
अगर लोन देने वाली कंपनी प्रोसेसइंग फी ले रही है। तो आप “Processing Fee” बॉक्स में होगा वह भरें की कंपनी % Charger कर रही है। अगर नहीं है तो इसे खाली छोड़ दें।
Step 7: Offer Enter करें
अगर आप बाइक लोन पर ले रहे हैं और कोई प्राइस डिस्काउंट या ऑफर डिस्काउंट चल रहा है। तो आप इस ड्रॉपडाउन मेनू में अवेलेबल ऑप्शन को चुन सकते हैं। अगर कोई ऑफर नहीं है तो डिफ़ॉल्ट रूप से “None” ऑप्शन को ही सेलेक्ट रहने दे।
Offer Discount: बाइक खरीदते समय अगर कुछ % में डिस्काउंट मिल रहा है। तो इस बॉक्स में ऑफर डिस्काउंट दर्ज करें। जैसे की 40% की छुट, 10% की छुट।
Flat Price Discount: इस ऑप्शन को तब चुने जब बाइक लेते समय कुछ रुपए की इंस्टेंट छूट मिले। तभी इस ऑप्शन को चुने। उदाहरण के लिए ₹5 हजार की इंस्टेंट छूट,₹12 हजार की छूट के साथ।
Step 8: Press Calculate EMI Button
अब सभी इनपुट भरने के बाद “Calculate EMI” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको
- बाइक की ओरिजिनल कीमत
- डिस्काउंट के बाद कीमत
- हर महीने की EMI
- कुल इंटरेस्ट
- Processing Fee
- हर महीने के एक्स्ट्रा चार्ज का ब्रेकडाउन
- लोन के साथ बाइक की फाइनल कास्ट
यह सभी गणना होकर आपके सामने स्क्रीन पर होगा। जो आपको बाइक खरीदने में और फाइनल डिसीजन लेने में मदद करेगा।
Step 9: Use Reset Button
अगर आप भरे हुए सभी इनपुट को फिर से दर्ज करना चाहते हैं। तो आप “Reset” बटन का इस्तेमाल करें।
यह Bike Loan EMI Calculator क्यों है खास
यह बाइक लोन ईएमआई कैलकुलेटर अपने आप लोन अमाउंट और डाउन पेमेंट की सटीक गणना करता है। साथ में इसमें आप लोन लेते समय अगर कोई ऑफर डिस्काउंट या फ्लैट डिस्काउंट चल रहा है। तो आप इस डिस्काउंट के साथ लोन अमाउंट की गणना कर सकते हैं।
बहुत सी ऐसी लोन प्रोवाइड करने वाली कंपनी है जो लोन देते समय प्रोसेसिंग फीस भी लेती है। तो इसलिए आप प्रोसेसिंग फीस डालकर अपने बाइक की कीमत निकाल सकते हैं और साथ ही में इसका डिजाइन काफी सिंपल रखा गया है। जिससे यूजर्स को इस्तेमाल करने में आसानी हो।
बाइक इएमआई लोन की गणना करना काफी आसान है और टूल का इस्तेमाल कोई भी यूजर्स कर सकता है और इसका डैशबोर्ड भी सिंपल रखा गया है। जिससे लोगों को समझ में भी आसानी से आए और इसका इस्तेमाल भी आसानी से कर सकें।